गिल ने पास किया फिटनेस टेस्ट, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में वापसी तय

अब जबकि गिल फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने की नौबत नहीं आएगी। उम्मीद है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से क्लियरेंस मिल जाएगा और स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन यूनिट उनकी फिटनेस पर अंतिम मुहर लगा देगी।

टीम इंडिया को मिला फिट गिल टॉप ऑर्डर में फिर जमेगा रंग (1)
टीम इंडिया को मिला फिट गिल टॉप ऑर्डर में फिर जमेगा रंग
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Dec 2025 07:17 PM
bookmark

Shubman Gill : टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। टीम इंडिया से जुड़ी यह अपडेट टीम इंडिया के फैंस के लिए किसी खुशी से कम नहीं है। टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट घोषित हो चुके हैं और माना जा रहा है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा जरूर रहेंगे। गिल ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है। बोर्ड से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, गिल ने न सिर्फ पूरा रिहैब प्रोग्राम समय पर और मजबूती के साथ पूरा किया, बल्कि फिटनेस और परफॉर्मेंस से जुड़े हर मानक पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी रिकवरी को स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन विभाग की टीम ने लगातार मॉनिटर किया और जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उन्हें संतोषजनक और पूरी तरह सफल बताया गया है।

फिटनेस पर टिकी थी टीम में जगह

कुछ दिन पहले जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, तब शुभमन गिल का नाम भी स्क्वॉड में शामिल किया गया था। हालांकि चयन के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि उनकी अंतिम उपलब्धता फिटनेस टेस्ट के नतीजे पर निर्भर करेगी। बोर्ड की ओर से साफ संदेश था कि अगर गिल टेस्ट में पास नहीं हुए तो उन्हें टीम से बाहर करना पड़ सकता है। अब जबकि गिल फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने की नौबत नहीं आएगी। उम्मीद है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से क्लियरेंस मिल जाएगा और स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन यूनिट उनकी फिटनेस पर अंतिम मुहर लगा देगी।

9 दिसंबर से शुरू हो रही है  टी20 सीरीज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे टीम की कमान संभाल चुके शुभमन गिल अब टी20 फॉर्मेट में भी लीडरशिप की नई भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें शॉर्ट फॉर्मेट में उप–कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज में वही बतौर उप–कप्तान टीम की अगुवाई में अहम साझेदार होंगे। उम्मीद है कि गिल न सिर्फ टॉप ऑर्डर में एंकर की भूमिका निभाएंगे, बल्कि आक्रामक बल्लेबाजी और समझदारी से टीम इंडिया की बल्लेबाजी को नई धार भी देंगे। Shubman Gill

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

अबू धाबी में सजेगा करोड़ों का बाजार, इन 4 सितारों पर लगेगी सबसे ज्यादा बोली

ऐसे में नजरें खास तौर पर कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर होंगी, जो अपनी फॉर्म, ऑलराउंड क्षमता और टी20 ब्रांड वैल्यू की वजह से सबसे महंगी बोलियां बटोर सकते हैं। आइए नजर डालते हैं उन 4 स्टार प्लेयर्स पर, जिनके लिए टीमें पर्स खोलने से हिचकिचाएंगी नहीं।

अबू धाबी में सजेगा करोड़ों का आईपीएल बाजार
अबू धाबी में सजेगा करोड़ों का आईपीएल बाजार, इन 4 सितारों पर रहेगी नजर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Dec 2025 03:54 PM
bookmark

IPL 2026 : आईपीएल 2026 से पहले मिनी ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी 10 फ्रेंचाइजियां अपनी–अपनी रिटेंशन लिस्ट साफ कर चुकी हैं और अब फोकस पूरी तरह नीलामी पर है। इस बार कुल 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम नीलामी के लिए दर्ज कराया है, जिनमें से 45 क्रिकेटरों ने अधिकतम 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइस चुना है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली इस मिनी नीलामी में कई बड़े नाम हाथ बदलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में नजरें खास तौर पर कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर होंगी, जो अपनी फॉर्म, ऑलराउंड क्षमता और टी20 ब्रांड वैल्यू की वजह से सबसे महंगी बोलियां बटोर सकते हैं। आइए नजर डालते हैं उन 4 स्टार प्लेयर्स पर, जिनके लिए टीमें पर्स खोलने से हिचकिचाएंगी नहीं।

1. कैमरून ग्रीन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पिछले दो आईपीएल सीजन से साबित कर चुके हैं कि वह सिर्फ नाम नहीं, पूरा ब्रांड हैं। IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ का टिकट पक्का कराने में उन्होंने फ्रंट से लीड किया, तो अगले सीजन में आरसीबी की जर्सी पहनकर एक प्रीमियम ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान और मजबूत कर दी। अब तक ग्रीन 41.59 की औसत और 153.70 के स्ट्राइक रेट के साथ 707 रन ठोक चुके हैं, आंकड़े साफ बताते हैं कि वह पावर–हिटिंग और स्थिरता का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। उनकी सबसे बड़ी खूबी – टॉप ऑर्डर से मिडिल ऑर्डर तक फ्लेक्सिबल बल्लेबाजी और जरूरत पड़ने पर गेंद से अहम ओवर निकालने की काबिलियत। ऐसे वक्त में, जब आंद्रे रसेल के संन्यास के बाद टीमें एक नए तगड़े पावर–हिटर ऑलराउंडर की तलाश में हैं, कैमरून ग्रीन नीलामी की टेबल पर किसी ‘जैकपॉट कार्ड’ से कम नहीं दिख रहे। क्रिकेट गलियारों में पहले से ही यह चर्चा है कि ऑक्शन डे पर ग्रीन पर बोली की बारिश नहीं, तूफान आने वाला है।

2. वेंकटेश अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर का सफर भले ही कभी चढ़ाव तो कभी उतार वाला रहा हो, लेकिन आंकड़े साफ कहते हैं कि टी20 फॉर्मेट में वह भरोसे का दूसरा नाम बन चुके हैं। आईपीएल में अब तक उनके बल्ले से 1468 रन निकले हैं, वो भी 29.96 की औसत और 137.32 के स्ट्राइक रेट के साथ – यानी न रन की कमी, न रफ्तार की। सबसे दिलचस्प बात उनका हालिया रूप है, जहां उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 43.23 की औसत और 168.77 के स्ट्राइक रेट से 562 रन बनाकर साबित कर दिया कि यह पोजीशन उनके लिए गोल्डन स्पॉट है। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन, भारतीय टॉप–ऑर्डर बल्लेबाज होने का बोनस और नंबर 3 के लिए क्वालिटी लेफ्ट–हैंड ऑप्शन्स की कमी – इन सबको जोड़ दें, तो तस्वीर साफ दिखती है: वेंकटेश अय्यर इस बार की नीलामी में हॉट प्रॉपर्टी बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

3. लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन टी20 क्रिकेट की दुनिया में मिडिल ऑर्डर के ऐसे धुरंधर माने जाते हैं, जो अकेले मैच का नक्शा बदलने की क्षमता रखते हैं। एक तरफ उनके बल्ले से निकले शॉट्स बाउंड्री पार कर स्टैंड में पहुंचते हैं, तो दूसरी तरफ उनकी लेग स्पिन और ऑफ–स्पिन का कॉम्बो विरोधी बल्लेबाजों के लिए जाल बुनता है। आरसीबी से रिलीज होने के बाद भी लिविंगस्टोन का ग्राफ नीचे नहीं, बल्कि और ऊपर ही गया है। दुनिया की अलग–अलग टी20 लीगों में खेलते हुए उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह किसी भी टीम के लिए मैच–विनर एसेट हैं। हालिया आंकड़े बताते हैं कि वह 51.9 की औसत और 168.9 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 571 रन ठोक चुके हैं, जबकि गेंद से भी 16 मैचों में 13 विकेट उनके नाम हैं।

4. वानिन्दु हसरंगा

श्रीलंकाई स्टार वानिन्दु हसरंगा भले ही आईपीएल 2025 में बल्ले से अपनी पहचान के मुताबिक धमाका न कर पाए हों, लेकिन गेंद हाथ में आते ही उन्होंने एक बार फिर याद दिला दिया कि टी20 में उनकी असली पहचान क्या है। राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में खेलते हुए हसरंगा ने मिडिल ओवर्स में वो कहर बरपाया, जिसका रिकॉर्ड खुद गवाही देता है – उन्होंने सिर्फ 22 की स्ट्राइक रेट पर 11 विकेट अपने नाम किए। टी20 में यही वो फेज होता है, जहां मैच या तो फिसल जाता है या थम जाता है, और हसरंगा की खासियत यही है कि वह इसी दौर में लगातार विकेट निकालकर विपक्ष पर दबाव बना देते हैं। सिर्फ गेंद से ही नहीं, निचले क्रम में आकर तेजी से रन जोड़ने की क्षमता उन्हें क्लासिक ऑलराउंड पैकेज बनाती है। उनके ऑलराउंड स्किल, इंटरनेशनल अनुभव और आईपीएल में असरदार ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा लगता नहीं कि नीलामी की रात किसी भी फ्रेंचाइज़ी के थिंक–टैंक के लिए वानिन्दु हसरंगा का नाम नजरों से ओझल रहने वाला है 

भारतीय खिलाड़ियों की झलक

भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट भी इस बार किसी ऑल–स्टार रोस्टर से कम नहीं दिख रही है। नीलामी में हिस्सा लेने वालों में मयंक अग्रवाल, केएस भरत, राहुल चाहर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, सरफराज खान, शिवम मावी, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, कुलदीप सेन, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, संदीप वारियर और उमेश यादव जैसे नाम शामिल हैं, जो पहले भी आईपीएल में अपनी झलक दिखा चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस पूरे ग्रुप में से सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी – रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर – ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। यह सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि इस बात का साफ संकेत है कि ये दोनों न सिर्फ अपनी काबिलियत, बल्कि मार्केट वैल्यू को लेकर भी पूरी तरह आश्वस्त हैं। अब देखना यह होगा कि नीलामी की टेबल पर टीमों का भरोसा उनके इस कॉन्फिडेंस को कितनी ऊंचाई तक पहुंचाता है।

विदेशी स्टार्स की कतार

विदेशी खिलाड़ियों की फेहरिस्त भी इस बार किसी ऑल–स्टार लाइन–अप से कम नहीं दिख रही। 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले या टॉप ब्रैकेट में शामिल दिग्गजों पर नजर डालें तो तस्वीर और भी रोचक हो जाती है –

  1. ऑस्ट्रेलिया से कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट
  2. इंग्लैंड से जॉनी बेयरस्टो, जेमी स्मिथ
  3. न्यूजीलैंड से रचिन रवींद्र
  4. श्रीलंका से वानिन्दु हसरंगा और मथीशा पथिराना

कुल मिलाकर 43 विदेशी खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइस चुना है। यानि साफ संकेत है कि नीलामी के दिन हथौड़े की हर चोट पर किसी न किसी फ्रेंचाइज़ी के बीच करोड़ों की खींचातानी और जबरदस्त बोली–युद्ध देखने को मिलेगा।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

80 गेंदों पर 232 रन… अभिषेक ने SMAT में बना दी छक्कों की सुपरहिट स्क्रिप्ट

अगला मैच आया तो वडोदरा के गेंदबाज़ों पर कहर बरपा महज 19 गेंदों में 50 रन, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे। इसके बाद पुदुचेरी के खिलाफ तो जैसे उन्होंने पावरहिटिंग की मास्टरक्लास लगा दी।

अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी की एक झलक
अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी की एक झलक
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar06 Dec 2025 12:50 PM
bookmark

Abhishek Sharma : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा इस समय एकदम तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। बाएं हाथ का यह विस्फोटक ओपनर जिस तरह रन लुटा रहा है, उसने घरेलू क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया तक हर स्तर पर चयनकर्ताओं और फैन्स का ध्यान खींच लिया है। उनका स्ट्राइक रेट 275.00 के आस-पास घूम रहा है और छक्कों की बरसात के मामले में वह इस टूर्नामेंट में सबसे आगे चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से ठीक पहले अभिषेक की यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं मानी जा रही है।

SMAT 2025 में अभिषेक का धमाका

अभी तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी 2025 में अभिषेक शर्मा ने 5 मैचों में 242 रन जड़े हैं, लेकिन कहानी सिर्फ रनों की नहीं, उनके खेलने के अंदाज़ की है। करीब 275 के स्ट्राइक रेट और लगभग 48.40 के औसत के साथ वह ऐसे बैटिंग कर रहे हैं मानो टी20 नहीं, किसी हाइलाइट पैकेज की शूटिंग चल रही हो। पिछले तीन मैचों में तो उन्होंने गेंदबाज़ों को पूरी तरह निशाने पर ले लिया कुल 80 गेंदों पर 232 रन, यानी हर ओवर गेंदबाज़ों के लिए एक नया डर, हर गेंद फील्डिंग साइड के लिए नई चिंता। क्रीज़ पर एक बार जम गए, तो फिर उन्हें रोक पाना लगभग असंभव सा लगने लगता है। यह धमाकेदार सिलसिला बंगाल के खिलाफ शुरू हुआ, जहां उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों पर 148 रनों की आतिशी पारी खेली। 16 छक्के और 8 चौकों से सजी इस पारी ने मानो उनका गियर ही स्थायी तौर पर ‘टर्बो मोड’ पर सेट कर दिया। अगला मैच आया तो वडोदरा के गेंदबाज़ों पर कहर बरपा महज 19 गेंदों में 50 रन, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे। इसके बाद पुदुचेरी के खिलाफ तो जैसे उन्होंने पावरहिटिंग की मास्टरक्लास लगा दी।

कप्तान भी मैच–विनर भी

पंजाब की बागडोर हाथ में लेकर अभिषेक शर्मा इस वक्त डबल रोल में नज़र आ रहे हैं फ्रंट से लीड करने वाले कप्तान भी और मैच फिनिश करने वाले मैच–विनर भी। उनकी अगुआई में पंजाब ने अब तक 5 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर डटी हुई है। यानी ऊपर से रन बरसाने वाला कप्तान, अंदर ड्रेसिंग रूम में ऊर्जा भरने वाला लीडर और बाहर स्कोरबोर्ड पर दबदबा दिखाती टीम तीनों फ्रंट पर पंजाब की लय एकदम तालमेल में चल रही है, जिसका सेंटर पॉइंट बन चुके हैं अभिषेक शर्मा।

अब नजरें साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज पर

अब टीम इंडिया का अगला इम्तिहान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ है, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होनी है, जबकि बाकी मुकाबले 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को खेले जाएंगे। कटक, मुल्लांपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद ये पांचों वेन्यू सिर्फ मैच की मेजबानी नहीं, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के टेस्ट सेंटर भी माने जा रहे हैं। इस सीरीज में कप्तानी की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी और उनकी अगुवाई में टीम इंडिया नए कॉम्बिनेशन और नए चेहरों को परखने उतरेगी। ऐसे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में तूफ़ानी फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा पर स्वाभाविक रूप से सबकी नजरें टिकेंगी क्योंकि अगर यह फॉर्म इंटरनेशनल स्टेज पर भी जारी रहा, तो टीम इंडिया को एक नया पावरहिटर ओपनर मिल सकता है, जो वर्ल्ड कप की बड़ी तस्वीर में अहम रोल निभा सके। Abhishek Sharma

संबंधित खबरें