Wednesday, 13 November 2024

Sports News : रक्षिता पैरा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में

पेरिस। कर्नाटक की दृष्टिबाधित धाविका रक्षिता राजू ने रविवार को यहां पैरा एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 1500 मीटर…

Sports News : रक्षिता पैरा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में

पेरिस। कर्नाटक की दृष्टिबाधित धाविका रक्षिता राजू ने रविवार को यहां पैरा एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

Sports News

Seema Haider Case: सचिन की हुई सीमा,अपने और बच्चों के रखे हिन्दू नाम ,सीमा हैदर की जगह सीमा सचिन किया नाम 

रक्षिता ने निकाला 5:26.47 सेकेंड का समय

कोच राहुल बालाकृष्णा के मार्गदर्शन में 2018 पैरा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रक्षिता ने टी11 वर्ग में दूसरी रेस (हीट) में 5:26.47 सेकेंड का समय निकाला, जिससे वह सोमवार को होने वाले फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। रक्षिता राजू की इस कामयाबी से उनके फैन बेहद उत्साहित हैं।

Sports News

Gorakhpur News : गोरखपुर में एक ऐसा स्कूल, जहां बिजली नहीं, खिड़की खोलकर बच्चे करते हैं पढ़ाई

देश की पहली महिला एथलीट बनीं रक्षिता

रक्षिता सात एथलीट के फाइनल में पांचवें स्थान से शुरुआत करेंगी। रक्षिता ने ग्वांग्झोउ एशियाई खेलों में 1500 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। वह अपने वर्ग में यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली महिला एथलीट बन गयी थीं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#rakshitaraju #paraworldchampionship

Related Post