श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बहाल: विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को ही भंग कर दिया था और इसकी जगह श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का कामकाज देखने के लिए एक 7 सदस्यीय अंतरिम कमेटी का गठन किया था। लेकिन अब इस घटनाक्रम में नाटकीय मोड आ गया है, श्रीलंका कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई तक के लिए बोर्ड को फिर से बहाल कर दिया है।
कोर्ट ने बदला सरकार का फैसला, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बहाल
विश्व कप में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने सोमवार को अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अदालत का रुख किया। श्रीलंका कोर्ट ऑफ अपील ने देश के क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने के खेल मंत्री के फैसले को निरस्त करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई होने तक इसे मंगलवार को फिर से बहाल कर दिया।
टाइम आउट नियम आखिर क्या है? जिस पर कल से दुनियाभर में छिड़ी है बहस
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बहाल: बोर्ड अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने की थी अपील
अदालत ने बोर्ड अध्यक्ष शम्मी सिल्वा की वह याचिका स्वीकार कर ली जिसमें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने और अंतरिम समिति नियुक्त करने के मंत्री रोशन रणसिंघे के कदम को चुनौती दी गई थी। अदालत ने कहा ”बोर्ड की बहाली दो सप्ताह के लिए है, जब अदालत मामले की फिर से सुनवाई करेगी।” अगली सुनवाई के बाद बोर्ड का भविष्य तय होगा।
शाकिब का बचाव: मैं युद्ध में था, जीतने के लिए जो भी जरूरी था वो किया
इससे पहले पूरा बोर्ड हुआ था भंग और अन्तरिम कमेटी का किया गया था गठन
टीम के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण खेल मंत्रालय ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को ही बर्खास्त कर दिया था। श्रीलंका के खेल मंत्री ने इसकी जगह एक 7 सदस्यीय अंतरिम कमेटी का गठन किया था, जिसको श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का कामकाज देखना था। इस अंतरिम कमेटी की अध्यक्षता अर्जुन राणातुंगा को करनी थी। इस 7 सदस्यीय अंतरिम कमेटी में चेयरमैन अर्जुन राणातुंगा के अलावा 6 और लोग शामिल किया गया था, जो हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं।
भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत विश्व कप में फिर हो सकती है, बन रहे हैं समीकरण
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।