टीम इंडिया के चयन की उलटी गिनती शुरू, गिल की वापसी पर चर्चा तेज

टीम इंडिया के चयन की उलटी गिनती शुरू, गिल की वापसी पर चर्चा तेज
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 AUG 2025 07:49 AM
bookmark

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और चयनकर्ताओं की बैठकों का दौर तेज़ हो गया है। 9 से 28 सितंबर तक UAE में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ( Team India ) का ऐलान अगस्त के तीसरे सप्ताह में किए जाने की संभावना है। इस बार स्क्वॉड में कुछ पुराने नामों की वापसी और कुछ नए चेहरों को मौका दिए जाने की चर्चा ज़ोरों पर है। खासतौर पर शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी को लेकर क्रिकेट गलियारों में काफी अटकलें लगाई जा रही हैं।  Asia Cup 2025

क्या गिल को मिलेगा एक और मौका?

शुभमन गिल ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह नहीं बना सके। हालांकि, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनके निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें चयन के लिए फिर से चर्चा में ला खड़ा किया है। सूत्रों के मुताबिक, गिल को एशिया कप की स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।

जायसवाल और साई सुदर्शन भी रेस में

गिल के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के नामों पर भी विचार किया जा रहा है। जायसवाल भी पिछले वर्ष जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 के बाद से इस प्रारूप से बाहर हैं। वहीं, साई सुदर्शन ने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है, जो उनके पक्ष में जा सकता है। हालांकि, टीम संयोजन को लेकर सबसे बड़ी पेचीदगी ओपनिंग स्लॉट को लेकर सामने आ रही है। गिल, जायसवाल और सुदर्शन—तीनों ही स्वाभाविक ओपनर हैं। दूसरी ओर, मौजूदा टी20 टीम में अभिषेक शर्मा न केवल पहले से स्थापित ओपनर हैं, बल्कि हाल ही में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज़ के रूप में भी उभरे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता किन दो या तीन खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं।

यह भी पढ़े:भारत पर ट्रंप का तीखा हमला : दवाओं पर 250% टैरिफ लगाने की चेतावनी, सेमीकंडक्टर भी निशाने पर

कार्यभार प्रबंधन भी रहेगा अहम कारक

एशिया कप की समाप्ति के तुरंत बाद 2 अक्टूबर से भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला भी खेलनी है। यदि भारत एशिया कप के फाइनल तक पहुंचता है, तो खिलाड़ियों की थकान और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए चयन समिति को कार्यभार प्रबंधन की रणनीति पर भी गंभीरता से विचार करना होगा। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, चयन में इस पहलू की भी अहम भूमिका रहने वाली है।  Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

कप्तान वही, जंग नई ! अफगानिस्तान ने एशिया कप से पहले खोले अपने पत्ते

कप्तान वही, जंग नई ! अफगानिस्तान ने एशिया कप से पहले खोले अपने पत्ते
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 AUG 2025 11:24 AM
bookmark

आगामी एशिया कप 2025 और उससे पहले प्रस्तावित ट्राई सीरीज के मद्देनजर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपनी प्रारंभिक टीम की घोषणा कर दी है। दो सप्ताह तक चलने वाले यूएई स्थित प्रशिक्षण शिविर के लिए जिन 22 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनकी अगुवाई स्टार स्पिनर राशिद खान करेंगे।  Cricket News

यूएई में होगा टूर्नामेंट

सितंबर 2025 में आयोजित होने वाले एशिया कप का मंच इस बार संयुक्त अरब अमीरात बनेगा। इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। अफगान टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है, जहां वह बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग जैसी टीमों से भिड़ेगी।

प्रशिक्षण शिविर से होगी तैयारियों की शुरुआत

टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान टीम पाकिस्तान और यूएई के साथ एक त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी, जो एशिया कप के पूर्वाभ्यास के रूप में देखी जा रही है। इस सिलसिले में बोर्ड ने एक प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया है, जिसमें चुने गए 22 खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस स्क्वाड में रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह उमरजई और सेदिकुल्लाह अटल जैसे युवाओं को जगह दी गई है, जिन्होंने हालिया अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में प्रभावित किया है। गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी फजलहक फारुखी और नवीन-उल-हक जैसे तेज गेंदबाजों को सौंपी गई है, जो अपनी गति और स्विंग से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:मां नहीं रहीं, मगर अकाउंट में टपक गए अरबों ! बेटा भी रह गया दंग

एशिया कप 2025 : अफगानिस्तान का मैच कार्यक्रम

  • 9 सितंबर : अफगानिस्तान बनाम हांगकांग – अबू धाबी

  • 16 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – अबू धाबी

  • 18 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – अबू धाबी    Cricket News

अगली खबर पढ़ें

विदेशी जमीन पर सिराज का जलवा, धोनी को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

विदेशी जमीन पर सिराज का जलवा, धोनी को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 AUG 2025 08:08 AM
bookmark

भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 6 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। इस रोमांचक जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जिन्होंने ना सिर्फ इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ी, बल्कि विदेशी धरती पर टेस्ट मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।  Mohammed Siraj

सिराज का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

ओवल में खेले गए निर्णायक टेस्ट में सिराज ने दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट चटकाए। पहली पारी में 86 रन देकर 4 और दूसरी पारी में 104 रन देकर 5 विकेट लेने वाले सिराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया। उनके प्रदर्शन ने न सिर्फ टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की, बल्कि एक अहम व्यक्तिगत उपलब्धि भी उनके नाम हुई।

ओवल टेस्ट भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर सिराज की 12वीं टेस्ट जीत थी, जिससे उन्होंने एमएस धोनी (11 जीत) को पीछे छोड़ दिया। सिराज ने अब तक विदेशी मैदानों पर 27 टेस्ट खेले, जिनमें से 12 जीते, 10 हारे और 5 ड्रॉ रहे। इसी के साथ उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी भी कर ली, जिनके नाम भी विदेशी धरती पर 12 जीतें दर्ज हैं। यह जीत सिराज के टेस्ट करियर की कुल 22वीं जीत भी रही। इस आंकड़े के साथ उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के टेस्ट जीत के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है, जो भारतीय क्रिकेट में एक अहम पड़ाव माना जाता है।

यह भी पढ़े:देश की वो नदी जो लाती है बदनसीबी, छूने से भी कांपते हैं लोग

विदेश में सबसे सफल खिलाड़ी कौन?

अगर विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो इस सूची में राहुल द्रविड़ शीर्ष पर हैं। उन्होंने विदेश में खेले गए 93 टेस्ट में से 24 मैच जीतकर एक मिसाल कायम की। विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 68 टेस्ट में 23 जीत दर्ज हैं। इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए कुल 8 विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग लाइन-अप दबाव में आ गई। लेकिन सिराज का आत्मविश्वास और धारदार गेंदबाज़ी इस टेस्ट की असली कहानी बन गई।  Mohammed Siraj