टीम इंडिया के चयन की उलटी गिनती शुरू, गिल की वापसी पर चर्चा तेज

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और चयनकर्ताओं की बैठकों का दौर तेज़ हो गया है। 9 से 28 सितंबर तक UAE में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ( Team India ) का ऐलान अगस्त के तीसरे सप्ताह में किए जाने की संभावना है। इस बार स्क्वॉड में कुछ पुराने नामों की वापसी और कुछ नए चेहरों को मौका दिए जाने की चर्चा ज़ोरों पर है। खासतौर पर शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी को लेकर क्रिकेट गलियारों में काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। Asia Cup 2025
क्या गिल को मिलेगा एक और मौका?
शुभमन गिल ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह नहीं बना सके। हालांकि, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनके निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें चयन के लिए फिर से चर्चा में ला खड़ा किया है। सूत्रों के मुताबिक, गिल को एशिया कप की स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
जायसवाल और साई सुदर्शन भी रेस में
गिल के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के नामों पर भी विचार किया जा रहा है। जायसवाल भी पिछले वर्ष जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 के बाद से इस प्रारूप से बाहर हैं। वहीं, साई सुदर्शन ने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है, जो उनके पक्ष में जा सकता है। हालांकि, टीम संयोजन को लेकर सबसे बड़ी पेचीदगी ओपनिंग स्लॉट को लेकर सामने आ रही है। गिल, जायसवाल और सुदर्शन—तीनों ही स्वाभाविक ओपनर हैं। दूसरी ओर, मौजूदा टी20 टीम में अभिषेक शर्मा न केवल पहले से स्थापित ओपनर हैं, बल्कि हाल ही में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज़ के रूप में भी उभरे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता किन दो या तीन खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं।
यह भी पढ़े:भारत पर ट्रंप का तीखा हमला : दवाओं पर 250% टैरिफ लगाने की चेतावनी, सेमीकंडक्टर भी निशाने पर
कार्यभार प्रबंधन भी रहेगा अहम कारक
एशिया कप की समाप्ति के तुरंत बाद 2 अक्टूबर से भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला भी खेलनी है। यदि भारत एशिया कप के फाइनल तक पहुंचता है, तो खिलाड़ियों की थकान और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए चयन समिति को कार्यभार प्रबंधन की रणनीति पर भी गंभीरता से विचार करना होगा। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, चयन में इस पहलू की भी अहम भूमिका रहने वाली है। Asia Cup 2025
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और चयनकर्ताओं की बैठकों का दौर तेज़ हो गया है। 9 से 28 सितंबर तक UAE में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ( Team India ) का ऐलान अगस्त के तीसरे सप्ताह में किए जाने की संभावना है। इस बार स्क्वॉड में कुछ पुराने नामों की वापसी और कुछ नए चेहरों को मौका दिए जाने की चर्चा ज़ोरों पर है। खासतौर पर शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी को लेकर क्रिकेट गलियारों में काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। Asia Cup 2025
क्या गिल को मिलेगा एक और मौका?
शुभमन गिल ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह नहीं बना सके। हालांकि, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनके निरंतर प्रदर्शन ने उन्हें चयन के लिए फिर से चर्चा में ला खड़ा किया है। सूत्रों के मुताबिक, गिल को एशिया कप की स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
जायसवाल और साई सुदर्शन भी रेस में
गिल के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के नामों पर भी विचार किया जा रहा है। जायसवाल भी पिछले वर्ष जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 के बाद से इस प्रारूप से बाहर हैं। वहीं, साई सुदर्शन ने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है, जो उनके पक्ष में जा सकता है। हालांकि, टीम संयोजन को लेकर सबसे बड़ी पेचीदगी ओपनिंग स्लॉट को लेकर सामने आ रही है। गिल, जायसवाल और सुदर्शन—तीनों ही स्वाभाविक ओपनर हैं। दूसरी ओर, मौजूदा टी20 टीम में अभिषेक शर्मा न केवल पहले से स्थापित ओपनर हैं, बल्कि हाल ही में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज़ के रूप में भी उभरे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता किन दो या तीन खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं।
यह भी पढ़े:भारत पर ट्रंप का तीखा हमला : दवाओं पर 250% टैरिफ लगाने की चेतावनी, सेमीकंडक्टर भी निशाने पर
कार्यभार प्रबंधन भी रहेगा अहम कारक
एशिया कप की समाप्ति के तुरंत बाद 2 अक्टूबर से भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला भी खेलनी है। यदि भारत एशिया कप के फाइनल तक पहुंचता है, तो खिलाड़ियों की थकान और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए चयन समिति को कार्यभार प्रबंधन की रणनीति पर भी गंभीरता से विचार करना होगा। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, चयन में इस पहलू की भी अहम भूमिका रहने वाली है। Asia Cup 2025







