RCB–RR के लिए डेडलाइन तय, इस दिन देना होगा फाइनल अपडेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गवर्निंग काउंसिल ने RCB और RR को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने राज्य क्रिकेट संघों से चर्चा कर 27 जनवरी तक निष्कर्ष पर पहुंचें और परिषद को स्थिति से अवगत कराएं।

RCB–RR वेन्यू पर फैसला टला
RCB–RR वेन्यू पर फैसला टला
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar21 Jan 2026 12:06 PM
bookmark

IPL 2026 : आईपीएल 2026 की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही दो फ्रेंचाइजियों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के घरेलू मुकाबलों को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने दोनों टीमों से एक अहम मुद्दे पर 27 जनवरी तक अंतिम जानकारी देने को कहा है, ताकि बेंगलुरु और जयपुर में मैचों के आयोजन पर अंतिम फैसला लिया जा सके। 27 जनवरी तक क्या करना होगा? रिपोर्ट्स के मुताबिक, गवर्निंग काउंसिल ने RCB और RR को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने राज्य क्रिकेट संघों से चर्चा कर 27 जनवरी तक निष्कर्ष पर पहुंचें और परिषद को स्थिति से अवगत कराएं।

शेड्यूल कब आएगा?

आईपीएल 2026 की टाइमलाइन तो तय मानी जा रही है26 मार्च से 31 मई तक टूर्नामेंट कराने की योजना है, लेकिन फैंस को अभी पूरा शेड्यूल नहीं मिला है। वजह साफ है: तमिलनाडु, असम और पश्चिम बंगाल में चुनावी तारीखों का ऐलान होते ही प्रशासनिक मशीनरी और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा रोडमैप बदलेगा। इसी के बाद बीसीसीआई/आईपीएल प्रबंधन मैचों का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर सकता है, ताकि वेन्यू, ट्रैवल और सिक्योरिटी प्लान में किसी तरह की अड़चन न आए।

कर्नाटक के कानून ने बढ़ाई जिम्मेदारी

रिपोर्ट के अनुसार, भले ही RCB सार्वजनिक तौर पर यह संदेश दे रही हो कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही मैच कराना चाहती है, लेकिन अंदरखाने चिंता बनी हुई है। कहा जा रहा है कि चिन्नास्वामी से जुड़े एक पूर्व घटनाक्रम के बाद कर्नाटक सरकार ने ऐसा प्रावधान लागू किया है, जिसके तहत किसी बड़े मैच/इवेंट के दौरान आसपास कोई घटना होती है तो आयोजक जिम्मेदार माना जाएगा। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी के मालिकाना पक्ष को जोखिम ज्यादा लग रहा है।

नवी मुंबई में मैच कराना है तो MI की NOC जरूरी

रिपोर्ट्स में दावा है कि RCB अपने 5 मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराने का विकल्प भी टटोल रही है। हालांकि, नियमों के मुताबिक अगर कोई टीम किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के ‘होम टेरिटरी’ में मैच कराना चाहती है, तो उसे संबंधित टीम से NOC (No Objection Certificate) लेना जरूरी होता है। इस केस में RCB को मुंबई इंडियंस (MI) से NOC लेनी होगी। इतना ही नहीं, RCB के लिए रायपुर में 2 मैच कराने की संभावना भी बताई जा रही है।

किन 18 शहरों में हो सकते हैं मैच?

मौजूदा संकेतों के मुताबिक IPL मुकाबले इन शहरों/मैदानों पर आयोजित किए जा सकते हैं:

  1. दिल्ली
  2. लखनऊ
  3. मुंबई (वानखेड़े)
  4. कोलकाता
  5. चेन्नई
  6. अहमदाबाद
  7. न्यू चंडीगढ़
  8. नवी मुंबई (डीवाई पाटिल)
  9. तिरुअनंतपुरम
  10. हैदराबाद
  11. धर्मशाला
  12. विशाखापत्तनम
  13. गुवाहाटी
  14. जयपुर
  15. बेंगलुरु
  16. पुणे
  17. रायपुर
  18. रांची IPL 2026


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

IPL से पहले BCCI ने मार दी कमाई वाली बाउंड्री, 90 करोड़ सालाना पक्के!

इस बार बोर्ड ने टेक वर्ल्ड की दिग्गज कंपनी गूगल के AI प्लेटफॉर्म जेमिनाई (Google Gemini) के साथ एक हाई-प्रोफाइल डील फाइनल की है, जो IPL से पहले सबसे चर्चित करारों में गिनी जा रही है।

IPL 2026 से पहले पैसों की बारिश तय
IPL 2026 से पहले पैसों की बारिश तय
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar21 Jan 2026 10:21 AM
bookmark

IPL 2026 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की उलटी गिनती शुरू होते ही स्पॉन्सरशिप मार्केट में हलचल तेज हो जाती है। ब्रांड्स जानते हैं कि यही वो मंच है जहां कुछ ही हफ्तों में करोड़ों दर्शकों तक सीधी पहुंच मिलती है। इसी रेस में BCCI भी हर सीजन से पहले बड़े-बड़े कमर्शियल करार पक्के कर रहा है। इस बार बोर्ड ने टेक वर्ल्ड की दिग्गज कंपनी गूगल के AI प्लेटफॉर्म जेमिनाई (Google Gemini) के साथ एक हाई-प्रोफाइल डील फाइनल की है, जो IPL से पहले सबसे चर्चित करारों में गिनी जा रही है।

अगले 3 सीजन तक AI स्पॉन्सर रहेगा जेमिनाई

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गूगल का AI प्लेटफॉर्म ‘जेमिनाई’ अगले तीन IPL सीजन तक लीग का AI स्पॉन्सर रहेगा। इस करार की कुल कीमत करीब 270 करोड़ रुपये आंकी जा रही है, यानी BCCI को इससे हर साल लगभग 90 करोड़ रुपये की कमाई होने की संभावना है। बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने इसे IPL के लगातार मजबूत होते ग्लोबल ब्रांड और बढ़ती रेवेन्यू पावर का सीधा संकेत बताया है।

क्रिकेट में AI की बढ़ती भूमिका

पिछले कुछ सालों में AI का दायरा टेक सेक्टर से निकलकर खेल जगत तक तेजी से फैल गया है। आज क्रिकेट एनालिसिस, डेटा इनसाइट्स, परफॉर्मेंस ट्रैकिंग और फैन एंगेजमेंट जैसे मोर्चों पर AI अहम भूमिका निभा रहा है। यही वजह है कि बड़े AI प्लेटफॉर्म्स अब खेलों के मंच पर अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए आक्रामक निवेश कर रहे हैं। रिपोर्ट के संकेत साफ हैं AI की यह रेस तेज हो चुकी है एक तरफ जेमिनाई जैसे प्लेटफॉर्म हैं तो दूसरी ओर बाकी दिग्गज भी मैदान में उतर चुके हैं। भारत जैसे विशाल यूजर-बेस वाले बाजार में क्रिकेट के जरिए ब्रांड पहचान बनाना इन कंपनियों के लिए सबसे असरदार रणनीति बनती जा रही है।

BCCI की कमाई का इंजन बना IPL

BCCI के रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी के पीछे IPL की भूमिका सबसे अहम रही है। हर नए सीजन से पहले होने वाले स्पॉन्सरशिप करार बोर्ड की कमाई को और मजबूत करते हैं। मौजूदा करार भी इसी कड़ी का बड़ा हिस्सा माना जा रहा है जिससे साफ है कि IPL 2026 से पहले भी बोर्ड की कमाई के मोर्चे पर पैसों की बारिश जारी है।

कब शुरू होगा IPL 2026?

रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2026, T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद शुरू होगा। वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक प्रस्तावित बताया गया है। इसके बाद IPL 2026 के 26 मार्च से 31 मई तक चलने की संभावना जताई गई है। ऑक्शन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन फुल शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ संभावना है कि फरवरी में कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है। IPL 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

BCCI का कॉन्ट्रैक्ट झटका! A+ हटेगा तो कोहली-रोहित की ‘कुर्सी’ हिलेगी?

यह पूरा कवायद अक्टूबर 2025 से सितंबर 2026 की अवधि के लिए प्रस्तावित नई रिटेनरशिप (वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट सूची) से जुड़ी मानी जा रही है, जिसका ऐलान BCCI को करना है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar20 Jan 2026 02:06 PM
bookmark

BCCI Central Contract : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में बड़े बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ग्रेड A+ कैटेगरी को बंद कर केवल A, B और C तीन श्रेणियों वाला मॉडल लागू करने पर विचार कर सकता है। यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो मौजूदा A+ ग्रेड में शामिल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा की ग्रेडिंग में नीचे की ओर बदलाव संभव माना जा रहा है।

A+ हटेगा तो किसे लगेगी सबसे बड़ी कटौती?

खबरों में दावा है कि नए मॉडल के तहत कोहली और रोहित को ग्रेड B में रखा जा सकता है। इसी लाइन में रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ग्रेड A में शिफ्ट होने की संभावना जताई गई है। यह पूरा कवायद अक्टूबर 2025 से सितंबर 2026 की अवधि के लिए प्रस्तावित नई रिटेनरशिप (वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट सूची) से जुड़ी मानी जा रही है, जिसका ऐलान BCCI को करना है।

सैलरी स्ट्रक्चर भी बदलेगा

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने कॉन्ट्रैक्ट ढांचे में बदलाव का प्रस्ताव रखा है। मौजूदा सिस्टम में A+ सबसे ऊंचा ग्रेड माना जाता है, लेकिन नए फॉर्मेट में इसे हटाकर तीन ग्रेड तक सीमित करने की सलाह दी गई है।

तीन कैटेगरी वाला मॉडल आने पर पे-ग्रिड भी नए सिरे से तय होगा। अभी तक चर्चित ढांचे के मुताबिक A+ में सबसे ज्यादा, उसके बाद A, B और C में क्रमशः कम रिटेनर मिलता रहा है।

2024-25 की सूची में कौन किस ग्रेड में था?

अप्रैल 2025 में घोषित 2024-25 की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में:

  • ग्रेड A+ में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल थे।
  • ग्रेड A में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी थे।
  • ग्रेड B में सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर का नाम था।
  • ग्रेड C में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा समेत कई खिलाड़ियों को जगह मिली थी।

अब निगाह BCCI की मंजूरी पर

फिलहाल तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है, क्योंकि अंतिम फैसला BCCI के अनुमोदन के बाद ही तय होगा। लेकिन संकेत यही हैं कि बोर्ड इस बार कॉन्ट्रैक्ट ग्रेडिंग में फॉर्मेट-इन्वॉल्वमेंट और रोल-आधारित प्राथमिकताओं को ज्यादा तवज्जो देते हुए ढांचा सख्त कर सकता है। BCCI Central Contract

संबंधित खबरें