Wednesday, 6 November 2024

T20 WC 2024 : इस डेट से हो सकती है वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत, इन देशों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

T20 WC 2024: इस साल भारत (India) में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI WC 2023) के बाद अगले साल…

T20 WC 2024 : इस डेट से हो सकती है वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत, इन देशों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

T20 WC 2024: इस साल भारत (India) में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI WC 2023) के बाद अगले साल 2024 में टी20 का महाकुंभ वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में आयोजित होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार 20 टीमें शिरकत करेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए अब तक 15 टीमें क्वालीफ़ाई कर चुकी हैं। इस वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। अगले साल जून में आयोजित होने वाले इस विश्व कप की संभावित तारीखें सामने आ गई है।

T20 WC 2024 : इस दिन शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

T20 WC 2024: खेल साइट ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की एक रिपोर्ट के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल जून में 4 से 30 तारीख के बीच खेला जा सकता है। इस वर्ल्ड कप की मेज़बानी वेस्टइंडीज़ और अमेरिका संयुक्त रूप से करेगे। रिपोर्ट में ये बताया गया है कि ये वर्ल्ड कप कुल मिलाकर 10 वेन्यू में खेला जाएगा। अगले कुछ महीनों में ICC दोनों आयोजकों क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और यूएसए क्रिकेट (USAC) के साथ मिलकर आयोजन स्थलों के संबंध में अंतिम निर्णय लेगा।

इस तरह का होगा वर्ल्ड कप का फॉर्मेट

T20 WC 2024: ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की इस रिपोर्ट में बताया गया कि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप पिछले दो एडीशन के मुकाबले एक अलग फॉर्मेट में होगा। पिछले दो एडीशन में पहले स्टेज के बाद सुपर 12 स्टेज होता था। लेकिन 2024 में खेले जाने वाले विश्व कप में 20 टीमों को पहले स्टेज के लिए 5-5 टीमों के ग्रुप में बांटा जाएगा।

जिसमें हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर 8 स्टेज में टीमों को 4-4 टीमों के दो ग्रुप में बांट जाएगा, जिसमें दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।

IND vs WI 2nd ODI : दूसरे वनडे को 6 विकेट से जीत, वेस्टइंडीज ने सीरीज में बराबरी की

इन टीमों ने अब तक कर लिया है वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई

T20 WC 2024: दोनों मेजबान टीमों वेस्टइंडीज (West Indies) और अमेरिका (USA) को WC 2024 में सीधा प्रवेश मिलेगा। इनके अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब तक अपनी जगह पक्की कर ली है। अब बाकी 5 स्थानों का निर्णय क्वालिफ़ाई मैचों के जरिए होगा।

अमेरिका को पहली बार मिला है इतना बड़ा मौका

T20 WC 2024: आईसीसी ने इस हफ्ते अमेरिका में कुछ चुने हुए संभावित वेन्यू का निरीक्षण किया। ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिका इतना बड़ा कोई वैश्विक टूर्नामेंट आयोजित करेगा। इनमें टूर्नामेंट के मैचों और वार्म-अप के लिए मॉरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क के साथ फ्लोरिडा का लॉडरहिल के नाम भी शामिल हैं।

इनमें से मॉरिसविले और डलास में मेजर लीग क्रिकेट का पहला एडीशन इस समय खेला जा रहा है। हालांकि इन मैदानों को अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्थल का दर्जा नहीं मिला है, जो आईसीसी नियमों के अनुसार अनिवार्य है। इसलिए इन्हें मैचों के आयोजन से पहले ये दर्जा हासिल करना होगा। T20 WC 2024

Greater Noida : उड़ीसा से लाया जा रहा था बेहद महंगा नशा, एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़े दो तस्कर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post