इंडियन क्रिकेट टीम के पॉपुलर खिलाड़ी विराट कोहली सिर्फ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के फेवरेट नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है। विराट कोहली से जुड़ी हर खबर पर उनके फैंस की नजर टिकी रहती है। विराट कोहली एक ऐसे शख्स हैं, जिन्हें बच्चा-बच्चा पहचानता है। लेकिन इसके बावजूद एक तस्वीर ने सबको कंफ्यूज करके रख दिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई कंफ्यूज हो रहा है कि कहीं ये विराट कोहली तो नहीं। वायरल हो रही तस्वीर में शख्स का चेहरा हुबहू विराट कोहली से मिल रहा है। यहां तक की कुछ लोगों ने इसे विराट कोहली मान भी लिया। लेकिन बाद में पता चला कि यह किंग कोहली की तस्वीर नहीं है बल्कि एक जाने माने एक्टर की तस्वीर है, जो काफी पॉपुलर है।
कौन है विराट कोहली का हमशक्ल:
दरअसल सोशल मीडिया पर एक शख्स की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जो देखने में बिल्कुल विराट कोहली की तरह लग रही है। आप इस तस्वीर को देखकर कंफ्यूज हो सकते हैं कि क्या सच में ये विराट कोहली है, या फिर इसे AI जरिए जनरेट किया गया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ना तो यह विराट कोहली है और ना ही ये AI जनरेट इमेज है। यह एक तुर्किश एक्टर की तस्वीर है, जिनकी शक्ल हूबहू विराट कोहली से मिलती है।
लोकप्रिय तुर्की टेलीविजन सीरीज ‘डिरिलिस: एर्टुगरुल’ के इन दिनों भारत में चर्चे हैं। इसी सीरीज के एक्टर कैविट सेटिन गुनर बिल्कुल क्रिकेटर विराट कोहली की तरह दिखते हैं। दोनों के बीच इतनी समानताएं हैं कि एक टक आप देखते रह जाएंगे और शायद ही कोई फर्क खोज पाएं।
Kohli is the real Ertugul. This explains why Pakistanis consider him fatherly. pic.twitter.com/IfGdp8IcAP
— Gabbar (@GabbbarSingh) March 21, 2025
जब से इस शो से एक्टर की झलक सामने आई है सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। लोग 39 वर्षीय अभिनेता और 36 वर्षीय क्रिकेटर विराट कोहली के बीच दिख रही समानता को चमत्कार मान रहे हैं। कई लोगों को तो यह भी लगने लगा था कि खुद विराट कोहली ही इस शो में एक्टिंग कर रहे हैं। लेकिन बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि ये किंग कोहली नहीं बल्कि टर्किश एक्टर कैविट सेटिन गुनर हैं।
No, that’s not Virat Kohli. The person in the image is Cavit Çetin Güner, a Turkish actor who played a role in the TV series *Diriliş: Ertuğrul*. His appearance with a beard in the show has often been compared to Kohli, leading to the playful confusion!
— Ask Perplexity (@AskPerplexity) March 21, 2025
IPL 2025: CSK की सफलता का राज़! इन 12 ओवरों में छिपी जीत की कुंजी