मार्गशीर्ष के गुरुवार को किये जानें वाले विशेष उपाय, मिलेगी माता लक्ष्मी की प्रसन्नता, धन की कमी होगी दूर
ये माह सनातन धर्म में बहुत विशेष हैं इस माह में किया गया जप तप विशेष फल देता हैं

क्या करे की माता लक्ष्मी प्रसन्न हो:
1)गुरुवार के दिन माता लक्ष्मी और विष्णु जी का साथ मे चित्र लगाएं । विष्णु जी को गुड़ चने का भोग लगाएं और लक्ष्मी जी को खीर का भोग लगाएं । इस दिन व्रत रखना विशेष फलदायी होता हैं । 2)गुरुवार के दिन आटे की लोई मे थोड़ी सी हल्दी,गुड़ और चने की दाल डालकर गाय को खिलाना चहिये। 3)गुरुवार को तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाना चाहिये । इससे परिवार के तमाम संकट दूर हो जाते हैं। 4)गुरुवार के दिन मंदिर में गेहूं और गुड़ दान करना भी उत्तम माना जाता है। ऐसा करने से दान का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। इससे घर की तमाम समस्याएं दूर होती हैं और घर मे बरकत होती है । 5)यदि आप किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करना चाहते है तो मार्गशीर्ष के गुरुवार से अच्छा कोई दिन नहीं है । इस दिन शुरु किये गया कार्य कई गुना शुभ फलदायी हो जाता है ।Margshirsha Maas 2023 गुरुवार को क्या ना करे:
1)इस दिन स्त्रियों को अपने बाल नहीं धोने चाहिये । इस दिन बाल धोने से संपत्ति और संपन्नता सुख में कमी आती है। 2)गुरुवार को अपने नाखून नही काटने चाहिए । ऐसा करने से घर मे नकारात्मकता आती हैं । 3)गुरुवार घर के स्त्री या पुरूष को अपने बाल नहीं कटवाने चाहिएं । ऐसा करने से ब्र्हस्पति कमजोर होता है । घर मे बरकत नही होती है और उन्नति में बाधाएं आती हैं।Margashirsha Maas 2023: गीता में भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं को कहा मार्गशीर्ष माह,जानें किन उपायों से मिलता है मोक्ष का मार्ग
अगली खबर पढ़ें
क्या करे की माता लक्ष्मी प्रसन्न हो:
1)गुरुवार के दिन माता लक्ष्मी और विष्णु जी का साथ मे चित्र लगाएं । विष्णु जी को गुड़ चने का भोग लगाएं और लक्ष्मी जी को खीर का भोग लगाएं । इस दिन व्रत रखना विशेष फलदायी होता हैं । 2)गुरुवार के दिन आटे की लोई मे थोड़ी सी हल्दी,गुड़ और चने की दाल डालकर गाय को खिलाना चहिये। 3)गुरुवार को तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाना चाहिये । इससे परिवार के तमाम संकट दूर हो जाते हैं। 4)गुरुवार के दिन मंदिर में गेहूं और गुड़ दान करना भी उत्तम माना जाता है। ऐसा करने से दान का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। इससे घर की तमाम समस्याएं दूर होती हैं और घर मे बरकत होती है । 5)यदि आप किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करना चाहते है तो मार्गशीर्ष के गुरुवार से अच्छा कोई दिन नहीं है । इस दिन शुरु किये गया कार्य कई गुना शुभ फलदायी हो जाता है ।Margshirsha Maas 2023 गुरुवार को क्या ना करे:
1)इस दिन स्त्रियों को अपने बाल नहीं धोने चाहिये । इस दिन बाल धोने से संपत्ति और संपन्नता सुख में कमी आती है। 2)गुरुवार को अपने नाखून नही काटने चाहिए । ऐसा करने से घर मे नकारात्मकता आती हैं । 3)गुरुवार घर के स्त्री या पुरूष को अपने बाल नहीं कटवाने चाहिएं । ऐसा करने से ब्र्हस्पति कमजोर होता है । घर मे बरकत नही होती है और उन्नति में बाधाएं आती हैं।Margashirsha Maas 2023: गीता में भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं को कहा मार्गशीर्ष माह,जानें किन उपायों से मिलता है मोक्ष का मार्ग
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें





