Gadar 2 Review: 22 साल बाद सनी देओल गदर मचाने में हुए सफल, या फेर दिया उम्मीदों पर पानी, जाने पब्लिक रिएक्शन में

Picsart 23 08 11 12 04 18 110
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:10 AM
bookmark
Gadar 2 Review | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 11 अगस्त 2023 | Bollywood News
Gadar 2 Review: सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ' Gadar 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। साल 2001 में रिलीज हुई गदर (Gadar) फिल्म में तारा सिंह (Sunny Deol) और सकीना (Amisha Patel) की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था। पूरे 22 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित है। आज यह फिल्म रिलीज हो गई है। फिल्म ग़दर 2 के जरिए सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर गदर मचाने में कामयाब हुए हैं या नहीं, दर्शकों का इस फिल्म पर क्या रिएक्शन है आइए आगे इस पोस्ट में जानते हैं-

Gadar 2 Review:

दर्शकों को सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 का बेसब्री से इंतजार। फिल्म का प्रचार प्रसार भी काफी जोरों शोरों से चल रहा था। इस फिल्म से दर्शकों को बेहद उम्मीदें थी। लेकिन आज फिल्म के रिलीज होने के बाद जो पब्लिक रिएक्शन सामने आ रहा है, उससे यही प्रतीत हो रहा है कि फिल्म ' Gadar 2 ' ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म ग़दर 2 को लेकर जो पब्लिक रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं उसमें ज्यादातर रिव्यू खराब ही हैं, हालांकि कुछ यूजर ने फिल्म को अच्छा बताया है। 'गदर2' फिल्म को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए सभी बहुत उत्साहित थे, किसे पता था कि ये इंतजार व्यर्थ जाने वाला है।

खास कमाल नहीं कर पाई Gadar 2:

सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म गदर 2 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि - "फिल्म बैकडेटेड है, जो काफी ज्यादा 90s की फील देती है। एक्शन, इमोशन, परफॉर्मेंस सभी लिमिट से बाहर है। यह मूवी मजाक है। उत्कर्ष शर्मा को फिर से लांच करना फेलियर साबित हुआ। सनी देओल के सींस कम है। विजुअल्स भयानक है। डायलॉग अच्छे हैं। कई लोगों का फिल्म देखकर सिर दर्द हुआ है। अनिल शर्मा ने काफी ओल्ड स्टाइल फिल्म बनाई है।" दूसरी तरफ एक अन्य यूज़र ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को दमदार और क्लाइमेक्स को माइंड ब्लोइंग बताते हुए मूवी को 4 स्टार दिए हैं और इसे सनी देओल के करियर की बेस्ट फिल्म बताई है।

एडवांस बुकिंग से हो चुकी है फिल्म की तगड़ी कमाई :

साल 2001 में रिलीज हुई ग़दर जहां ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, वहीं इसके सीक्वल ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म ग़दर 2 को लेकर मिले-जुले रिस्पांस देखने को मिल रहे हैं, लेकिन ज्यादातर यूजर्स को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है। इसके बावजूद फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन इकट्ठा करने में सफल होगी। दरअसल फिल्म ग़दर 2 का प्रमोशन काफी जोरों शोरों से चल रहा था, और पूरे 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक भी बेहद उत्साहित है यही वजह है की फिल्म की एडवांस बुकिंग में सिर्फ नेशनल चेन में ही सनी देओल की फिल्म के 2 लाख 80 हजार से भी अधिक टिकट बुक हुए थे। वीकेंड तक की इसकी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले दिन ही 30 से 35 करोड़ के करीब कलेक्शन इकट्ठा कर सकती है, और पहले वीकेंड में फिल्म की तगड़ी कमाई हो सकती है। हालांकि इसके बाद यह फिल्म चलेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

Gadar 2 vs.OMG Ticket Booking : सनी- अमीषा की जोड़ी ने मचाया धमाल, अक्षय कुमार की OMG 2 को दी मात

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo
अगली खबर पढ़ें

Gadar 2 vs.OMG Ticket Booking : सनी- अमीषा की जोड़ी ने मचाया धमाल, अक्षय कुमार की OMG 2' को दी मात

Screenshot 2023 08 10 131759
Gadar 2 vs.OMG Ticket Booking
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 07:27 AM
bookmark
Gadar 2 vs.OMG Ticket Booking : सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने एक बार फिर दर्शकों के दिल पर अपना कब्जा कर लिया। गदर के सुपरहिट होने के बाद दर्शकों ने सनी और अमीषा की जोड़ी को खूब याद किया। जब गदर 2 बनने की बात आई तो मेकर्स को सनी और अमीषा से अच्छी कोई मिली ही नहीं। वापस से इतने दिनों बाद सनी और अमीषा को एकसाथ देखकर फैंस ने उनपर खूब प्यार बरसाया। जी हां अगर हम बात करें गदर 2 के आसपास रीलिज हो रही फिल्म के बारे में तो उनमें सबसे उपर अक्षय कुमार की ओएमजी 2' का नाम होगा। जहां गदर 2 पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 50,000 टिकट बेचने के करीब पहुंच रही है, वहीं ओएमजी 2 को यहां तक पहुंचने में काफी वक्त लगेगा।

Gadar 2 vs.OMG Ticket Booking

केवल 7,700 टिकट बेचने में सफल रही ओएमजी 2 सनी देओल की फिल्म ने रविवार सुबह तक केवल शुरुआती दिन के लिए तीन राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं - पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस - में कुल लगभग 45,000 टिकटें बेचीं। दूसरी ओर, ओएमजी 2 तीन राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में शुरुआती दिन में केवल 7,700 टिकट बेचने में सफल रही। Gadar 2 vs.OMG Ticket Booking : जहां गदर 2 पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 50,000 टिकट बेचने के करीब है, वहीं ओएमजी 2 को यह उपलब्धि हासिल करने में काफी समय बाकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमित राय निर्देशित इस फिल्म के गुरुवार रात तक तीन मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं में 50,000-60,000 टिकट बिकने की संभावना है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गुरुवार को 2 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री के साथ अपनी अग्रिम बुकिंग बंद करने पर विचार कर रही है। एडवांस बुकिंग पर इस प्रतिक्रिया के साथ, गदर 2 को लगभग 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलने की संभावना है।

Gadar 2 vs.OMG Ticket Booking

ओएमजी 2 में  अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम  Gadar 2 vs.OMG Ticket Booking : ओएमजी 2 कांति शरण मुद्गल पर केंद्रित है जिनके बेटे पर अनैतिक आचरण का आरोप लगाया जाता है और उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है। भगवान शिव के कट्टर भक्त, मुद्गल ने अपने बेटे की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को अदालत में ले जाने का फैसला किया। अमित राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरुण गोविल, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और पवन मल्होत्रा ​​महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। Gadar 2 vs.OMG Ticket Booking : दूसरी ओर, गदर 2 तारा सिंह पर केंद्रित है जो अपने बेटे चरणजीत 'जीते' सिंह को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाता है। अमित राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा और सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं।

Gadar 2 vs.OMG Ticket Booking

दर्शकों को  सिनेमाघरों में रिलीज का इंतजार हुआ खत्म ओएमजी 2 गदर 2 और चिरंजीवी की भोला शंकर के साथ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । ये फिल्में रजनीकांत और मोहनलाल की आगामी फिल्म जेलर के एक दिन बाद रिलीज होंगी , जो 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी Made In Heaven 2 Review: फेयरीटेल शादियों के पीछे के अंधेरे की कहानी, दिखा रही ‘Made in Heaven 2’ देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Made In Heaven 2 Review: फेयरीटेल शादियों के पीछे के अंधेरे की कहानी, दिखा रही 'Made in Heaven 2'

Picsart 23 08 10 12 49 04 808
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:58 AM
bookmark
Made In Heaven 2 Review | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 10 अगस्त 2023 | Bollywood News 
Made In Heaven 2 Review : शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) और अर्जुन माथुर (Arjun Mathur) स्टारर, मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ' Made In Heaven 2' 10 अगस्त को मिडनाइट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी। अब इसे शेड्यूल्ड डेट से 1 दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया है। जाने क्या है वेब सीरीज की कहानी और व्यूअर का इस वेब सीरीज पर क्या है रिस्पांस ?

Made In Heaven 2 की कहानी -

जोया अख्तर और रीमा कागदी द्वारा बनाई गई वेब सीरीज Made In Heaven 2 की कहानी की शुरुआत, साल 2019 में रिलीज हुई Made In Heaven के पहले सीजन की कहानी जहां खत्म हुई थी, उसके आगे से होती है। पहले सीजन में देखने को मिला था कि तारा खन्ना, आदिल खन्ना के साथ धोखे से शादी करती है। हालांकि पहले सीजन में इस धोखे का खुलासा नहीं हो पाता है। अब Made In Heaven 2 की कहानी की शुरुआत पहले पार्ट के 6 महीने के लीप पर तारा खन्ना के धोखे के खुलासे के साथ होती है। दूसरी तरफ तारा का बिजनेस पार्टनर करण मेहरा अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर काफी परेशान है, वेब सीरीज का तीसरा अहम किरदार अपने परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ उठाते हुए चल रहा है । वेब सीरीज का पांचवा किरदार कबीर अपनी डॉक्यूमेंट्री पूरी कर चुका है। तारा और आदिल का रिलेशन तलाक पर पहुंच चुका है, वही दूसरी तरफ करण की मां को अपने बेटे के सेक्सुअलिटी प्रायोरिटी पर यकीन नहीं हो रहा है।

Made In Heaven 2 Review;

ट्विस्ट और इमोशंस से भरी हुई इस वेब सीरीज में परफेक्ट दिख रही शादियों के पीछे छिपे काले सच को दिखाया गया है। वेब सीरीज का मुख्य मुद्दा डोमेस्टिक वॉयलेंस, रंगभेद, जात पात, ड्रग्स, सेक्सुअलिटी और महिलाओं से जुड़ा हुआ है। Made in Heaven 2 की कहानी तारा खन्ना (शोभिता धुलिपाला) और करण मेहरा (अर्जुन माथुर) के इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रही है। दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की समस्याओं को अलग-अलग तरीके से सुलझाते नजर आ रहे हैं। पहले सीजन में जहां तारा की हर समस्या के पीछे उसके पति आदिल खन्ना (जिम सर्भ) उसका साथ निभाते नजर आ रहे थे, वहीं इस सीजन में वो खुद तारा के लिए एक समस्या बने हुए हैं। दूसरी तरफ पहले सीजन में करण के हर सुख-दुख में साथ देने वाली उसकी मां इस सीजन में उससे बात तक नहीं कर रही है। नए सीजन में दो नए चेहरे बुलबुल जौहरी (मोना सिंह), और मेहर चौधरी (त्रिनेत्र हलधर) की एंट्री हुई है। इन दोनों की एंट्री के साथ ही वेब सीरीज में एक नई कहानी भी जुड़ी है। मेड इन हेवन की ऑडिटर बनकर आई बुलबुल ऊपर से जितनी मजबूत दिखती है अंदर से उतनी ही इमोशनल और एक समय पर घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी है। वही दूसरा नया चेहरा, मेहर ट्रांसजेंडर है जो लोगों के तानों से परेशान है। 7 एपिसोड की इस सीरीज में हर एपिसोड में कुछ ना कुछ नए राज खुल कर दर्शकों के सामने आए हैं। बहुत सरलता के साथ जातिवाद, घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर जैसे मुद्दों को उठाया और दर्शाया गया है। वेब सीरीज के हर एपीसोड में फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध चेहरों को दिखाने की कोशिश की गई है। साल 2019 में Made in Heaven का पहला सीजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इसे 10 में से 8.3 की रेटिंग दी गई थी। अब इसका दूसरा सीजन दर्शकों के दिल पर कितना राज कर पाएगा ये तो देखने वाली बात होगी।

OMG 2 Certification : ' ओएमजी 2' के सर्टिफिकेशन से खुश नहीं हैं पंकज त्रिपाठी, जाहिर किया अपना दुख

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo