बिना जिम के घटाए 26 किलो! बोनी कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान

Picsart 25 07 23 16 33 25 405
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jul 2025 10:08 PM
bookmark
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर इन दिनों अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। 26 किलो वजन घटाकर उन्होंने अपने लुक और लाइफस्टाइल में ऐसा बदलाव किया है कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे। खास बात यह है कि बोनी कपूर ने यह सब बिना किसी जिम ट्रेनिंग या हैवी वर्कआउट के किया। उनके नए लुक की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जिसमें वह पहले से कहीं ज्यादा स्लिम और स्मार्ट नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नया लुक

हाल ही में बोनी कपूर की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वह कैजुअल और सेमी-फॉर्मल कपड़ों में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में उनका बदला हुआ अंदाज़ और पतला शरीर देखकर फैंस हैरान रह गए। कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ यह जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं कि उन्होंने इतनी बड़ी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कैसे कर ली — वो भी बिना जिम जाए।

बोनी कपूर के वजन घटने का राज क्या है?

रिपोर्ट्स की मानें तो बोनी कपूर ने अपनी डेली लाइफस्टाइल और डाइट में बड़ा बदलाव किया। उन्होंने रात का खाना पूरी तरह से छोड़ दिया और उसकी जगह केवल सूप पीना शुरू किया। उनका नाश्ता बेहद हल्का और सीमित होता है। ज्यादातर फलों का रस और ज्वार की रोटी तक ही सीमित। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने कोई वर्कआउट रूटीन फॉलो नहीं किया, बल्कि केवल अपनी इच्छाशक्ति और स्ट्रिक्ट डाइट के सहारे यह बदलाव किया।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हेयर ट्रांसप्लांट भी बना ट्रांसफॉर्मेशन का हिस्सा

बोनी कपूर ने पिछले साल यह खुलासा किया था कि उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट भी करवाया है। उन्होंने बताया कि पहले उनकी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी उन्हें सलाह देती थीं कि पहले वजन घटाओ, फिर बालों पर ध्यान दो। यह बात उनके दिल में घर कर गई और उन्होंने सबसे पहले डाइटिंग शुरू की, जिससे उनका लगभग 14 किलो वजन कम हुआ। इसके बाद उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया, जिसमें तीन दिनों में करीब 6,000 बाल लगाए गए।

श्रीदेवी की प्रेरणा बनी बदलाव की वजह

बोनी कपूर ने खुद स्वीकार किया कि उनकी यह पूरी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी उनकी पत्नी श्रीदेवी की सलाह और यादों से जुड़ी है। श्रीदेवी चाहती थीं कि बोनी फिट और हेल्दी रहें। हालांकि एक्सरसाइज करना उनके लिए मुश्किल था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और डाइट कंट्रोल के ज़रिए खुद को बदल डाला। अब उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है और लोग उनके नए लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। स्टेज पर दहाड़ने वाले फेमस रॉकस्टार का निधन
अगली खबर पढ़ें

100 से ज्यादा लोग थे सेट के अंदर - ओम शांति ओम के क्लाइमेक्स में लगी थी असली आग

WhatsApp Image 2025 07 23 at 13.31.15 219502b0
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:53 PM
bookmark
Bolllywood News : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म ओम शांति ओम का क्लाइमेक्स आज भी दर्शकों के ज़हन में ताजा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीन की शूटिंग के दौरान असली में सेट में आग लग गई थी? जी हां, फिल्म की निर्देशक फराह ख़ान ने खुद इस किस्से का खुलासा किया है। फराह ने बताया कि क्लाइमेक्स में जब दीपिका के किरदार 'शांति' की आत्मा विलेन (अर्जुन रामपाल के किरदार) से बदला लेती है, उस सीन में एक भव्य सेट बनाया गया था, जिसमें आग लगने वाला सीन भी था। लेकिन शूटिंग के दौरान वो आग काबू से बाहर हो गई और पूरे सेट में असली आग लग गई।

100 से ज्यादा लोग थे सेट के अंदर

फराह ख़ान ने बताया कि उस समय सेट के अंदर लगभग 100 लोग मौजूद थे, जिनमें कलाकार, तकनीकी टीम और बाकी यूनिट के सदस्य शामिल थे। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ मिनटों के लिए सब लोग डर गए। हालात को काबू में लाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा।

शाहरुख़ और दीपिका ने दिखाई बहादुरी

खास बात ये रही कि इस पूरे हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण ने भी बहुत पेशेंस रखा और सभी की सेफ्टी का ख्याल रखा। फराह ने बताया कि शाहरुख़ खुद अपनी टीम के लोगों को बाहर निकालने में मदद कर रहे थे।

दीपिका की पहली फिल्म थी ओम शांति ओम

बता दें कि ओम शांति ओम दीपिका पादुकोण की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और दीपिका रातों-रात स्टार बन गई थीं। आज जब भी इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन देखा जाता है तो बहुत कम लोग जानते हैं कि इसके पीछे एक असली खतरे से भी जूझना पड़ा था। फराह ख़ान का ये किस्सा बताता है कि फिल्मों के पीछे कितनी मेहनत और रिस्क भी छुपा होता है।
अगली खबर पढ़ें

काजोल और ट्विंकल खन्ना का टॉक शो: प्राइम वीडियो की अगली पेशकश में खुलेंगे बॉलीवुड के अनकहे राज?

Picsart 25 07 22 15 37 15 532
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Jul 2025 03:43 PM
bookmark
बॉलीवुड की दो बेबाक और मज़ेदार शख्सियतें काजोल और ट्विंकल खन्ना अब एक साथ एक नया टॉक शो लेकर आ रही हैं, जिसकी हाल ही में अनाउंसमेंट की गई है। यह शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा और इसकी पहली झलक ने ही फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस शो की घोषणा की, जिसमें काजोल और ट्विंकल एक पर्दा हटाकर कैमरे की ओर शॉकिंग एक्सप्रेशन में देखती नजर आईं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, "इन्हें चाय मिल गई है और इसे आप मिस नहीं कर सकते।" इस लाइन से साफ है कि शो में चाय के साथ गपशप और खुलासों की गर्माहट ज़रूर होने वाली है।

फैंस का क्रेज और उम्मीदें

शो की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के मज़ेदार रिएक्शन आने लगे। एक यूज़र ने लिखा, "OMG! ये तो मेरी दो फेवरेट पर्सनैलिटीज हैं, अब एक साथ। यह शो काफी फनी और क्रेजी होने वाला है।" वहीं किसी ने मज़ाक में कहा, "लगता है अब अजय देवगन और अक्षय कुमार को शो में रोस्ट किया जाएगा।" कुछ लोगों ने तो यह भी ख्वाहिश जताई कि काजोल और ट्विंकल को साथ में एक कॉमेडी फिल्म में भी देखना चाहिए।

शो की थीम: अनफिल्टर्ड बातचीत और बॉलीवुड के राज़

इस टॉक शो को लेकर कहा जा रहा है कि यह बोल्ड और अनफिल्टर्ड होगा। यहां आने वाले गेस्ट होंगे बॉलीवुड के जाने-माने सितारे, जो खुलकर अपने अनुभव, गॉसिप और इंडस्ट्री के अनदेखे पहलुओं पर बात करेंगे। हालांकि, गेस्ट लिस्ट की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन यह तय है कि मनोरंजन का लेवल हाई होने वाला है।

काजोल और ट्विंकल: दोनों का अलग अंदाज़, लेकिन एक जैसी ईमानदारी

काजोल को उनकी दमदार एक्टिंग और साफगोई के लिए जाना जाता है। हाल ही में वह फिल्म 'मां' में नज़र आई थीं, जो एक हॉरर फिल्म थी। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब वह अगली बार ‘सरजमीं’ में दिखाई देंगी, जो 25 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज़ होगी।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

वहीं ट्विंकल खन्ना ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन वह एक सफल लेखिका बन चुकी हैं। उनकी किताबें खूब पढ़ी जाती हैं और उन्हें पाठकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उनकी हाज़िरजवाबी और अलग सोच ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी खास जगह दिलाई है। कौन है क्यूटनेस की दुकान अनीत पड्डा? जो हर दिलों पर कर रही राज