BUSSINESS NEWS: बिहार के तीन और शहरों में एयरटेल ने शुरू की 5जी प्लस

Capture4 9
BUSSINESS NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:07 AM
bookmark
BUSSINESS NEWS: भागलपुर। दूरसंचार सेवा कंपनी भारती एयरटेल बिहार में धीरे—धीरे अपने पांव पसारते जा रही है। अभी उसने तीन और शहरों मुजफ्फरपुर, बोधगया एवं भागलपुर में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो को 'एयरटेल 5जी प्लस' सेवा का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त यह एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए अविश्वसनीय रूप से तेज पहुंच देगा।

BUSSINESS NEWS

एयरटेल के बिहार-झारखंड एवं ओडिशा क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम अरोरा ने कहा कि इन तीनों शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो को 'एयरटेल 5जी प्लस' सेवा का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त यह एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए अविश्वसनीय रूप से तेज पहुंच देगा। उन्होंने कहा कि 5जी फोन वाले ग्राहक एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तब तक कर सकते हैं जब तक कि यह सेवा अधिक व्यापक न हो जाए। बिहार की राजधानी पटना में एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं। आने वाले समय में कंपनी की पूरे राज्य में अपनी 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करने की योजना है।

NATIONAL NEWS: सड़क निर्माण में पहले से तैयार सामग्री का होगा उपयोग:वीके

Bharat Jodo Yatra : ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी नफरत की राजनीति : राहुल गांधी

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

MP News : आरईसी मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों को देगी 21,086 करोड़ रुपये की मदद

Bijli
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Jan 2023 06:48 PM
bookmark
नई दिल्ली। सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड मध्य प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम), एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) और रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड को 21,086 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देगी।

MP News

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आरईसी ने इस आशय के तीन अलग-अलग समझौता पत्रों (एमओयू) पर इन कंपनियों के साथ हस्ताक्षर किए हैं। बिजली मंत्रालय के तहत कार्यरत आरईसी बिजली क्षेत्र से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों के लिए वित्तीय मदद मुहैया कराती है।

Delhi Political : AAP सरकार के प्रयासों को रोकने की गंदी राजनीति कर रही BJP : सिसोदिया

एमपीपीएमसीएल के साथ किए गए समझौते के तहत आरईसी उसे 15,086 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देगी। यह राशि सारणी और अमरकंटक की प्रस्तावित ताप विद्युत परियोजनाओं के अलावा मध्य प्रदेश में अन्य बिजली ढांचे के आधुनिकीकरण पर लगाई जाएगी।

MP News

Greater Noida : आज से आम लोगों के लिए खुला ऑटो एक्सपो, बिजनेस आवर्स का टिकट 750 रुपये

आरईसी ने रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड के साथ भी इसी तरह का समझौता किया है जिसके तहत राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी। इसके अलावा आरईसी ने मध्य प्रदेश की डिस्कॉम कंपनियों को भी अपना बिजली वितरण नेटवर्क दुरूस्त करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये की मदद देने पर सहमति जताई है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : आज से आम लोगों के लिए खुला ऑटो एक्सपो, बिजनेस आवर्स का टिकट 750 रुपये

Photo 8
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Jan 2023 06:31 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (india expo mart) में आयोजित ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo-2023) आज से बिजनेस क्लॉस और आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि आज टिकटों की कीमत थोड़ी महंगी होगी। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो एंड मार्ट (india expo mart)  में आयोजित होने वाला ये मोटर-शो कई मायनों में बेहद खास है। इस बार के मोटर शो में मारुति सुजुकी  (Maruti Suzuki) से लेकर हुंडई (Hyundai) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) सहित तमाम दिग्गज़ कंपनियों ने अपने व्हीकल और कान्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश किया है।

Greater Noida

आज से ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo-2023)  के लिए आम लोग ऑनलाइन टिकट खरीद कर ऑटो एक्सपो विजिट कर सकते हैं, लेकिन आज बिजनेस आवर्स में टिकट की कीमत महंगी है। इसके लिए बुक माय शो के माध्यम से 750 रुपये में टिकट खरीदा जा सकता है। वहीं कल से यानी कि 14 जनवरी से जनरल पब्लिक कैटेगरी में ऑनलाइन टिकट की कीमत 475 रुपये तय की गई है। 14 और 15 जनवरी के लिए ऑटो एक्सपो का समय 11 से 8 बजे तक निर्धारित किया गया है। 16 से 17 जनवरी को ये समय 11 से 7 बजे तक रखा गया है। 18 जनवरी को ये वक्त 11 से 6 बजे तक होगा। ऑटो एक्सपो में एंट्री क्लोजिंग टाइम के एक घंटे पहले बंद कर दी जाएगी। वहीं हॉल में ये एंट्री के क्लोजिंग टाइम के 30 मिनट पहले बंद किया जाएगा।

Noida News : पिटाई का बदला लेने के लिए किशोर को चाकू से गोद डाला