Wednesday, 27 November 2024

BUSSINESS NEWS: बिहार के तीन और शहरों में एयरटेल ने शुरू की 5जी प्लस

BUSSINESS NEWS: भागलपुर। दूरसंचार सेवा कंपनी भारती एयरटेल बिहार में धीरे—धीरे अपने पांव पसारते जा रही है। अभी उसने तीन…

BUSSINESS NEWS: बिहार के तीन और शहरों में एयरटेल ने शुरू की 5जी प्लस

BUSSINESS NEWS: भागलपुर। दूरसंचार सेवा कंपनी भारती एयरटेल बिहार में धीरे—धीरे अपने पांव पसारते जा रही है। अभी उसने तीन और शहरों मुजफ्फरपुर, बोधगया एवं भागलपुर में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो को ‘एयरटेल 5जी प्लस’ सेवा का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त यह एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए अविश्वसनीय रूप से तेज पहुंच देगा।

BUSSINESS NEWS

एयरटेल के बिहार-झारखंड एवं ओडिशा क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम अरोरा ने कहा कि इन तीनों शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो को ‘एयरटेल 5जी प्लस’ सेवा का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त यह एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए अविश्वसनीय रूप से तेज पहुंच देगा।

उन्होंने कहा कि 5जी फोन वाले ग्राहक एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तब तक कर सकते हैं जब तक कि यह सेवा अधिक व्यापक न हो जाए। बिहार की राजधानी पटना में एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं। आने वाले समय में कंपनी की पूरे राज्य में अपनी 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करने की योजना है।

NATIONAL NEWS: सड़क निर्माण में पहले से तैयार सामग्री का होगा उपयोग:वीके

Bharat Jodo Yatra : ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी नफरत की राजनीति : राहुल गांधी

News uploaded from Noida

Related Post