Business News : अडाणी समूह के हाइफा बंदरगाह से शहर भूमध्यसागर का अहम केंद्र बन जाएगा : मेयर

Einet 1
Adani Group's Haifa port will make the city an important center of the Mediterranean: Mayor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:27 PM
bookmark
हाइफा (इजराइल)। हाइफा बंदरगाह के रणनीतिक अधिग्रहण के जरिए अडाणी समूह के इजराइल में प्रवेश करने से इजराइल का यह उत्तरी तटीय शहर भूमध्यसागर का मजबूत और रोमांचक केंद्र बन जाएगा। यह बात मंगलवार को शहर की मेयर डॉ. ईनेत कालिश रोतेम ने कही।

Business News

Delhi High Court : दिल्ली उच्च न्यायालय ने शादी की समान उम्र करने संबंधी याचिका उच्चतम न्यायालय को भेजी

अडाणी पोट्रर्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और इजराइल के गादोत समूह के संघ ने इजराइल में हाइफा बंदरगाह के 1.18 अरब डॉलर में निजीकरण के लिए पिछले वर्ष जुलाई में बोली जीती थी। खरीद की प्रक्रिया इस वर्ष 11 जनवरी को पूरी की गई, जिसके बाद से बंदरगाह के अद्यतन का कार्य पूरे जोरशोर से चल रहा है। इस साझेदारी में भारतीय भागीदार अडाणी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत और स्थानीय साझेदार का हिस्सा 30 फीसदी है। हाइफा बदंरगाह शिपिंग कंटेनर के मामले में इजराइल का दूसरा सबसे बड़ा पोत और पर्यटक क्रूज शिप के मामले में सबसे बड़ा बंदरगाह है। रोतेम ने कहा कि मैं अडाणी समूह और इसकी इजराइली साझेदार गादोत को बधाई देती हूं। हाइफा शहर में उनका स्वागत है। उन्होंने बताया कि अडाणी-गादोत संघ ने निवेशकों को जो योजना दी है, उसमें राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अनुरूप कारोबार और पर्यटन के लिए रियल एस्टेट अवसंरचना का निर्माण करना शामिल है।

Economic Review : रुपये पर कायम रह सकता है दबाव

Business News

उन्होंने कहा कि हाइफा और बंदरगाह के बीच संबंध नए दौर में प्रवेश कर रहा है। यह भूमध्यसागर में हाइफा की स्थिति का फैसला करने वाला होगा और पर्यटन, अर्थव्यवस्था, सांस्कृतिक तथा पर्यावरण के लिहाज से इसे क्षेत्र का एक अग्रणी शहर बनाएगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Economic Review : रुपये पर कायम रह सकता है दबाव

WhatsApp Image 2023 01 31 at 2.58.40 PM
Economic Review: The pressure on the rupee may continue
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2023 08:31 PM
bookmark
Economic Review : संसद में मंगलवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2022-23 में कहा गया है कि निर्यात में स्थिरता तथा चालू खाते का घाटा (कैड) और बढ़ने से रुपया और कमजोर हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, ऊंचे व्यापार घाटे की वजह से देश का चालू खाते का घाटा जुलाई-सितंबर तिमाही में बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.4 प्रतिशत हो गया। यह अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी का 2.2 प्रतिशत था।

Economic Review :

  मंगलवार के शुरुआती कारोबार में विदेशी मुद्रा की निकासी और घरेलू शेयरों में सुस्ती के रुख के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 81.64 प्रति डॉलर पर आ गया। भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका के केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति को कड़ा करने से रुपये पर दबाव पड़ा है। रुपया 83 प्रति डॉलर के स्तर को भी पार कर चुका है। आर्थिक समीक्षा के अनुसार, जिंसों की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गई हैं। हालांकि, ये अब भी रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले के स्तर से ऊंची हैं। इसमें कहा गया है कि उच्च जिंस कीमतों के बीच मजबूत घरेलू मांग भारत के कुल आयात बिल को बढ़ाएगी। इससे देश का चालू खाते का शेष प्रभावित होगा।

New Delhi News : दक्षिण, पश्चिम और बाहरी दिल्ली क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

अगली खबर पढ़ें

National News : भारत के बजट पर दुनिया की निगाहें : पीएम मोदी

Modi 1 1
Pm Modi: Prime Minister Modi will address the participants of 'Jaipur Mahakhel'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:12 AM
bookmark
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि संसद के बजट सत्र के पहले अर्थव्यवस्था की दुनिया की जानी-मानी आवाजें देश के लिए सकारात्मक संदेश ला रही हैं। इस वित्तीय वर्ष के बजट पर ना सिर्फ भारत की, बल्कि दुनियाभर की निगाहें हैं।

National News : Budget Session

संसद के बजट सत्र के पहले दिन मीडिया से मुखातिब प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच तकरार होगी, लेकिन साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई कि इस दौरान विपक्षी सदस्य तैयारी के साथ तकरीर भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बजट सत्र शुरू हो रहा है। प्रारंभ में ही अर्थ जगत के, जिनकी आवाजों की मान्यता होती है, वैसी आवाजें चारों तरफ से सकारात्मक संदेश लेकर आ रही हैं। आशा की किरण लेकर आ रही हैं। उमंग का आगाज़ लेकर आ रही हैं।

40 IAS officers transferred : तमिलनाडु सरकार ने करीब 40 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया, विशेष पद सृजित किए

मोदी ने कहा कि आज का अवसर विशेष है, क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यह पहला अभिभाषण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी का अभिभाषण भारत के संविधान का गौरव है, भारत की संसदीय प्रणाली का गौरव है और विशेष रूप से आज नारी सम्मान का भी अवसर है। दूर-सुदूर जंगलों मे जीवन बसर करने वाले हमारे देश की महान आदिवासी परंपरा के सम्मान का भी अवसर आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की वित्त मंत्री भी महिला हैं। वह बुधवार को एक और बजट लेकर देश के सामने आ रही हैं।

National News : PM Modi

उन्होंने कहा कि आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के बजट की तरफ न सिर्फ भारत का, बल्कि पूरे विश्व का ध्यान है। विश्व की डावांडोल आर्थिक परिस्थिति में भारत का बजट भारत के सामान्य जन की आशा और आकांक्षाओं को तो पूरा करने का प्रयास करेगा ही, लेकिन विश्व जो आशा की किरण देख रहा है, उन अपेक्षाओं को पूरा करने का भी प्रयास करेगा।

National News : कॉलेजियम में सरकार के नुमाइंदे के लिए जोर देना न्यायपालिका की स्वतंत्रता में दखल है : स्टालिन

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार की कार्य संस्कृति के केंद्र बिंदु में ‘भारत सर्वप्रथम, नागरिक सर्वप्रथम’ रहा है। उसी भावना को लेकर बजट सत्र में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट सत्र में तकरार भी रहेगी, लेकिन तकरीर भी तो होनी चाहिए। मुझे विश्वास है हमारे विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ, बहुत बारीकी से अध्ययन करके सदन में अपनी बात रखेंगे। देश के नीति निर्धारण में सदन बहुत ही अच्छे तरीके से चर्चा करके अमृत निकालेगा, जो देश के काम आएगा। संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। संसद के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी।सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखा जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट बुधवार को पेश किया जाएगा। बजट सत्र में कुल 66 दिन में 27 बैठकें होंगी। सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक होगा। 14 फरवरी से 12 मार्च तक सदन की कार्रवाई नहीं होगी। इस दौरान विभागों से संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की समीक्षा करेंगी और अपने मंत्रालयों और विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार करेंगी। बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।