रेलवे का ये शेयर भाग रहा बुलेट ट्रेन से भी तेज,5 दिन में सौ रूपये बढ़ा भाव

Indian railway
RVNL Share Price
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 May 2024 09:02 PM
bookmark
RVNL Share Price : भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो दिनो में रेलवे स्टॉक RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड)  34% से अधिक का जंप लगा चुका है । अगर बात करें शेयर के मुनाफे की तो यह शेयर 5 दिन में ही निवेशको को मोटा मुनाफा दे चुका है । 5 दिन में ही यह मल्टीलबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक अपने निवेशको को लगभग 100 रुपए का मुनाफा दे चुका है. यानी 5 दिन पहले अगर किसी निवेशक ने  RVNL शेयर 276 रुपए के भाव पर लिया था तो यह शेयर आज 371 रुपए पर कामकाज कर रहा है । यानी पांच दिनों में ही इस शेयर पर निवेशक को प्रति शेयर लगभग 100 रूपये का मुनाफा हासिल हुआ है।

6 महीनों में 94% की वृद्धि के साथ  मल्टीलबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक RVNL अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया

पिछले 10 दिनों में आरवीएनएल स्टॉक की वृद्धि अभूतपूर्व रही है क्योंकि इसमें 34.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।मल्टीबैगर पीएसयू स्टॉक RVNL की बढ़त गुरुवार (23 मई, 2024) को बीएसई पर जारी रही और सुबह के सत्र में यह 374 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। जो इस शेयर का ऑल टाइम हाई भाव है । पिछले 10 दिनों में स्टॉक की वृद्धि अभूतपूर्व रही है । इसमें 34.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। छह महीने की अवधि में यह 94 प्रतिशत बढ़ गया है, जबकि एक साल की अवधि में यह 197.42 प्रतिशत बढ़ गया है।

RVNL Share Price

RVNL Share की यह तेज बढ़त 21 मई से शुरू हुई,जो इसके चौथी तिमाही के नतीजों की रिपोर्ट आने के बाद पहला सत्र था। RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड) को दक्षिणी पूर्वी रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद यह बढ़ोतरी देखी गई है।आपको बता दें कंपनी को 148 करोड़ से अधिक का आर्डर मिला है यह ऑर्डर इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन सिस्टम से संबंधित है।

शेयर मार्केट में किसी भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें

IREDA का शेयर अभी और बढ़ेगा खरीदारों में मची होड़

अगली खबर पढ़ें

IREDA का शेयर अभी और बढ़ेगा खरीदारों में मची होड़

IREDA e1702551025131
IREDA Share Price
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 May 2024 11:48 PM
bookmark
IREDA Share Price : इरेडा (IREDA ) यानी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड का शेयर लगातार तेजी से बढ़ रहा है । आज इरेडा के शेयर में 5 फीसदी का उछाल देखा गया । विश्लेषकों को उम्मीद है कि निकट भविष्य में इरेडा के शेयर में और भी तेजी आएगी ।आज इरेडा का शेयर लगभग 5% बढ़कर 184 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था । इरेडा के शेयर में साल दर साल के आधार पर 207 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है । इरेडा ने पिछले साल, 29 नवंबर में बाजार अपनी शानदार शुरुआत की थी । सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी ने हाल ही में GIFT सिटी गुजरात में स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र यानी  International Financial Services Centre (IFSC) आईएफएससी में एक सहायक कंपनी को शामिल किया है .

नवरत्न का दर्जा भी

इससे पहले इसे सार्वजनिक उद्यम विभाग में नवरत्न का दर्जा भी दिया था । चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के विश्लेषको द्वारा IREDA शेयर को 203 पर खरीदने का buy Call  दिया गया है । ब्रोकर द्वारा IREDA शेयर को 203 के टारगेट के लिए खरीदने का बाय कॉल दिया गया है। एनालिसिस चॉइस इक्विटी ब्रोकर्स द्वारा 170 के स्टॉप लॉस के साथ इसे खरीदने की सलाह दी गई है।

IREDA Share Price : 203 तक जाएगा भाव

राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी ने हाल ही में GIFT सिटी, गुजरात में स्थित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में एक सहायक कंपनी शामिल की है। इससे पहले, इसे सार्वजनिक उद्यम विभाग से 'नवरत्न' का दर्जा दिया गया था।IREDA नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक फर्म है। संगठन नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं और उपकरण निर्माण और ट्रांसमिशन जैसी संबंधित गतिविधियों के लिए परियोजना की शुरुआत से लेकर समापन के बाद तक वित्तीय उत्पादों (फंड- और गैर-फंड-आधारित) से जुड़ी सेवा प्रदान करता है।

शेयर मार्केट में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें

चांदी ने पकड़ी रफ्तार, इस वजह से हो सकती है एक लाख के पार!

अगली खबर पढ़ें

चांदी ने पकड़ी रफ्तार, इस वजह से हो सकती है एक लाख के पार!

Sliver
Increased Prices of Silver
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 May 2024 06:56 PM
bookmark
Increased Prices of Silver :  देश में चांदी की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है, ऐसे में चांदी की कीमत 90 हजार रुपये के लेवल से पार चली गई है। कहा जा रहा है आने वाले समय में चांदी की कीमत में और बढ़त होने के असार है। क्योंकि इस साल चांदी की घरेलू कीमत में 22 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। जो गोल्ड के मुकाबले काफी ज्यादा है। बीते एक हफ्ते में चांदी की कीमत में 7 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल गई है। इसके अलावा मई के महीने में यह आकड़ा 12 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है।

एक लाख जा सकते हैं दाम

आपको बता दें कि कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर कायनात चैनवाला ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि चांदी एक इंडस्ट्रीयल मेटल है। इसे बेस मेटल्स में तेजी आने का फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि चांदी का इंडस्ट्रीयल इस्तेमाल ज्यादा होने से कीमतों में और इजाफा हो सकता है। ऐसे में अगले तीन महीने में चांदी के दाम 75 हजार रुपए से लेकर 92 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के बीच रह सकते हैं। वहीं दूसरी ओर मोतीलाल ओसवाल जैसे ब्रोकरेज को लगता है कि चांदी के दाम 1 लाख रुपए की नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं। पिछले 15 दिनों में ही एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में 7,000 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

Increased Prices of Silver

सोलर पैनल में बढ़ रहा निवेश

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में सॉफ्ट लैंडिंग की संभावनाओं और क्लीन एनर्जी सेक्टर के आगे बढ़ने का मतलब आने वाले महीनों में सोने की तुलना में चांदी की कीमतों में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (आईईए) की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल इंवेस्टमेंट, जो चांदी की डिमांड का प्रमुख ड्राइवर है, पिछले साल दोगुना से अधिक होकर लगभग 80 बिलियन डॉलर हो गया, जो क्लीन टेक मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल इंवेस्टमेंट का लगभग 40 फीसदी है। Increased Prices of Silver

न कोई मंहगी आउटफिट न ही कोई यूनिक लुक, फिर भी इतिहास के पन्नों में हुआ नाम दर्ज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।