Crude Oil: कच्चे तेल की कीमत में हुई उछाल, पेट्रोल-डीजल के रेट में आज भी नहीं हुआ बदलाव

Webp1
Crude Oil Source: ( Times of India)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Apr 2022 04:11 PM
bookmark
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज शनिवार वाले दिन यानी 9 अप्रैल, 2022 को लगातार तीसरे दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकारी तेल कंपनियां गुरुवार की बात करें तो ईंधन तेल के दाम स्थिर बना हुआ है। हालांकि, बीते कारोबारी सत्र में देखा जाए तो तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार दोनों में ही कच्चे तेल (Crude Oil) के दामों में काफी उछाल हुआ है। शुक्रवार की शाम को वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.99 प्रतिशत बढ़ने के बाद 101.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले कीमतों में गिरावट हुई है। मार्च में क्रूड 114 डॉलर तक पहुंच चुका है। ऐसे में ब्रेंट क्रूड लगभग 10 फीसदी तक सस्ता हो चुका है। घरेलू बाजार  (Crude Oil) में बढ़ती मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 122 रुपये की तेजी करने के बाद 7,400 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गई थी। बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के की वजह से 137 दिनों तक पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में बदलाव न होने के बाद 22 मार्च से अभी तक बात करें तो तेल कंपनियां दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 10 प्रति लीटर बढ़ोतरी हो चुकी है। इन 137 दिनों में कच्चा तेल महंगा अंतराष्ट्रीय बाजार में महंगा होने की वजह से 10 से 12 रुपये तक की अंडर रिकवर पर पहुंच गया था।

शहर पेट्रोल डीज़ल

दिल्ली 105.41 96.67 कोलकाता 115.12 99.83 मुंबई 120.51 104.77 चेन्नई 110.85 100.85 देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के के अनुसार हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किया जाता है। ये नए दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे लागू होता है। आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। घर बैठे तेल की कीमत जानने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के मुताबिक मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होता है। आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाता है।
अगली खबर पढ़ें

Tata App: टाटा का धमाकेदार ऐप Neu हुआ लॉन्च, बिल भरने के साथ आईपीएल मैच देखने का उठाएं लुत्फ

1647801026 3866 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:44 PM
bookmark
नई दिल्ली: नमक से लेकर स्टील तक बनाने वाली मशहूर कंपनी Tata ने अपना सुपर ऐप लॉन्च किया है जो कई मायनों में काफी खास है। टाटा (Tata App) का सुपर ऐप Tata Neu लॉइव हो चुका है।यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होना शुरू हो गया है। कंपनी इस ऐप की मदद से Amazon, Flipkart, Paytm और दूसरे सुपर ऐप्स को टक्कर देने जा रहा है Tata Neu पर यूजर्स की बात करें तो कई सारी सर्विसेस मिल जाती है। यूपीआई पेमेंट से लेकर होटल या फ्लाइट बुकिंग, ग्रॉसरी शॉपिंग समेत कई दूसरे ऑप्शन आपको यहां पर मिलना शुरू हो जाएगा। शॉपिंग करने को लेकर देखा जाए तो ऐप Neu Coins रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है। एक Neu कॉइन की वैल्यू 1 रुपये के बराबर मानी जाती है। जिसे प्लेयर्स शॉपिंग में रिडीम करने के बाद फायदा उठा सकते हैं। Tata Neu ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और Apple App Store से डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाती है हालांकि, इस वक्त ऐप किन्हीं दिक्कतों के कारण डाउनलोड होने में काफी दिक्कत होती है। टाटा ने इस ऐप को पिछले हफ्ते अनाउंस कर दिया था।आइए जानते हैं इसके बार में विस्तार से

पेमेंट की मिल रही है सुविधा

Tata Pay की मदद से आप ब्रॉडबैंड, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, लैंडलाइन, मोबाइल रिचार्ज और डीटीएच रिचार्ज का फायदा ले सकते हैं। Neu ऐप पर जुड़ने पर अब आपको UPI पेमेंट का भी ऑप्शन मिल जाता है। यानी टाटा पे के साथ यूपीआई का फीचर भी जोड़ा जा चुका भाई। इसकी मदद से कार्ड के द्वारा पेमेंट, नेट बैंकिंग और UPI सर्विसेस मिलना शुरू हो जाएगा।

इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस भी है उपलब्ध

टाटा Neu ऐप पर आप इन्वेस्टमेंट भी करने की सुविधा मिल रही है। इसमें इंस्टैंट पर्सनल लोन के अलावा डिजिटल गोल्ड, इंश्योरेंस और बहुत सी एक्सक्लूसिव स्कीम्स की सुविधा दी जा रही है। इस पर होम अवे सिक्योर प्लान, कार्ड फ्रॉड सिक्योर प्लान जैसी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

फूड डिलीवरी का भी उठाएं फायदा

Tata Neu एप पर आपको फूड डिलीवरी का भी ऑप्शन मिल रहा है जिसका आप फायदा ले सकते हैं। इसमें टाटा के ताज ग्रुप के होटल्स की मदद सेफूड ऑर्डर करने का ऑप्शन मिल जाता है। टाटा के इस ऐप पर आपको कई सारे फीचर्स की सुविधा मिल रही है। इसमें Neu Coin दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप शॉपिंग के दौरान रिडीम कर फायदा ले सकते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Profitable Stock: इन 6 स्टाॅक में निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न, इसमें निवेश से हो जाएंगे मालामाल

640439 638065 stockmarket thinks
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:12 PM
bookmark
नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2022 की समाप्ति होने के बाद से निवेशकों  (Profitable Stock) को अब देखा जाए तो चौथी तिमाही और वार्षिक वित्तीय परिणामों का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। निवेशकों की सहायता करने को लेकर हमने यहां कुछ ऐसी कंपनियों वाले नतीजे का विश्लेषण कर चुकें हैं। यहां हमने अपने विश्लेषण में सिर्फ उन कंपनियों को शामिल किया है जिनका मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है और जिनकी वित्त वर्ष 2021 की RoEऔर RoCE 15 फीसदी से अधिक हो गई है। करीब 32 कंपनियों (Profitable Stock) की बात करें तो हमारे इस मानक को पूरा करने के कार्य किया जा चुका है। इनमें से भी 6 स्टॉक ऐसे हैं जिनमें पिछले 1 साल से 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा चुका ही। जानकारी के अनुसार इन सभी 14 स्टॉक्स में कमजोर प्वाइंट्स की तुलना में देखा जाए तो मजबूत प्वाइंट्स काफी अधिक हो गए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से 1.hivalik Bimetal Controls- पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 559 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। 5 अप्रैल 2021 को यह स्टॉक 83.60 रुपये पर पहुंच गया था जबकि 5 अप्रैल 2022 को यह स्टॉक 551.10 रुपये पर बंद हुआ था। 2.Yasho Industries Ltd- पिछले 1 साल में इस स्टॉक को देखा जाए तो 522 फीसदी की बढ़त हो चुकी है। 5 अप्रैल 2021 को यह स्टॉक 302.95 रुपये पर नजर आना शुरु हो गया है जबकि 5 अप्रैल 2022 को यह स्टॉक 1885.50 रुपये पर बन्द हो गया था। 3.Khaitan Chemicals & Fertilizers Ltd- पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 490 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 5 अप्रैल 2021 को यह स्टॉक 22.30 रुपये पर नजर आ रहा था । 4.Angel One Ltd- पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 468 फीसदी की बढ़त हुई है। 5 अप्रैल 2021 को यह स्टॉक 292.75 रुपये पर पहुंच गया था जबकि 5 अप्रैल 2022 को यह स्टॉक 1661.45 रुपये पर पहुंच गया था। 5.BCL Industries Ltd- पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 406 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है । 5 अप्रैल 2021 को यह स्टॉक 101.60 रुपये पर पहुंचा था जबकि 5 अप्रैल 2022 को यह स्टॉक 514.35 रुपये पर पहुंच गया। 6.Sportking India Ltd- पिछले 1 साल में बात करें तो इस स्टॉक में 398 फीसदी का इजाफा हो चुका है। 5 अप्रैल 2021 को यह स्टॉक 227.36 रुपये पर पहुंच गया था जबकि 5 अप्रैल 2022 को यह स्टॉक 1131.45 रुपये पर पहुंचकर बन्द हुआ।