Ghaziabad News: दीक्षित पाल हत्या कांड के बाद विधायक सुनील शर्मा को क्यों लिखना पड़ा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र ?

Sunl 1
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:50 AM
bookmark
Ghaziabad News: साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर अर्थला के मृतक दीक्षित पाल के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी देने की गुहार लगाई है। 17 अगस्त को युवा दीक्षित पाल की हत्या कर दी गई थी ।

यह था मामला

अर्थला के फाइनेंसर और मोबाइल व्यापारी दीक्षित पाल (35) की 17 अगस्त को घर से बुलाकर हत्या की गई। लाश को बोरी में भरने के बाद स्कूटी से दशमेश वाटिका के पास ले जाया गया। वहां स्कूटी सहित छोड़ दिया गया। पुलिस ने 18 अगस्त को खुलासा किया कि हत्या साहिबाबाद के भाजपा विधायक सुनील शर्मा के कार्यालय प्रभारी हरीशचंद्र शर्मा के बेटे आयुष (26) ने की। उसने दीक्षित को मोबाइल खरीदने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये दिए थे। मोबाइल न मिलने पर उसने रकम वापस मांगी। रकम नहीं मिली तो हत्या कर दी। आयुष को जेल भेज दिया गया। दीक्षित के परिजनों ने आयुष के साथ तीन और लोग नामजद कराए।

विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को लिखा पत्र

[caption id="attachment_110130" align="aligncenter" width="402"]Ghaziabad News Ghaziabad News[/caption] साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर हत्याकांड के पीड़ित मृतक दीक्षित पाल के परिवार जनों को आर्थिक सहायता करने और सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है। सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है की 17 अगस्त को 28 वर्षीय दीक्षित पाल की हत्या कर दी गई थी और उसके परिवारजन में मात्र 8 वर्षीय बेटी और पत्नी है। श्री सुनील ने अपने पत्र में लिखा है , मेरे विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद थाना कोतवाली के अंतर्गत अर्थला निवासी 28 वर्षीय दीक्षित पाल पुत्र श्री राजकुमार पाल की हत्या कर दी गई थी हत्या का शिकार दीक्षित पाल की 8 वर्षीय बेटी है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मांग करते हुए योगी जी से गुहार लगाई है कि दीक्षित पाल के परिवार की आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत परिवार को आर्थिक सहायता और दीक्षित पाल की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलवाने की कृपा करें। मीना कौशिक

Greater Noida : स्टूडेंट के बीच मारपीट का अखाड़ा बन रही नोएडा की यूनिवर्सिटी

अगली खबर पढ़ें

Jadavpur University: जादवपुर यूनिवर्सिटी में जांच के दौरान, सामने आया एक और दिल दहला देने वाला मामला

WhatsApp Image 2023 08 22 at 12.18.20
Jadavpur University
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:00 AM
bookmark
Jadavpur University: रैगिंग (Ragging) किसी भी सभ्य समाज के लिए एक कुप्रथा है, साथ ही एक बदनुमा दाग भी है। एक समय रैगिंग की घटनाएं बहुत ज्यादा हुआ करती थीं। समय के साथ इनमें कमी जरूर आई है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अब भी चोरी छिपे ऐसी कुछ घटनाएं सामने आ जाती हैं। ये घटनाएं हमारे सभ्य कहलाने पर सवाल खड़े करती हैं। इस समय ऐसी ही घटना चर्चा में बनी हुई है, जिसमें एक मासूम छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ये मामला कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी का है, जिसमें स्वप्नदीप कुंडू नाम के एक बेकसूर छात्र की जान चली गई। जब इस मामले की जांच शुरू हुई तो एक और काला सच निकल कर सामने आया। जिसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए।

रैगिंग का शिकार हुए छात्र की मौत की जांच के दौरान सामने आया एक और पुराना मामला

इस समय कोलकाता (Kolkata) की जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत का मामला गरमाया हुआ है और पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जादवपुर यूनिवर्सिटी के बंगाली भाषा विभाग के एक छात्र स्वप्नदीप कुंडू (Swapnadeep Kundu) 9 अगस्त की रात को हॉस्टल की दूसरी मंजिल की बालकनी से संधिग्ध अवस्था में गिर गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान 10 अगस्त को उनकी मौत हो गई। Jadavpur University: मामला संदिग्ध होने के कारण पश्चिम बंगाल मनावाधिकार आयोग (WBHRC) ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान आयोग के सामने एक काला सच और आया, जिससे सभी हैरान रह गए। आयोग के एक सदस्य ने बताया कि इस यूनिवर्सिटी में पहले भी इस तरह की घटना का 2 साल एक पुराना एक और मामला सामने आया है।

Jadavpur University: क्या हुआ था 2 साल पहले?

पश्चिम बंगाल मनावाधिकार आयोग के सदस्य ने उस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि "2 साल पहले भी यहाँ ऐसी घटना घटी थी, तब एक हॉस्टल सुपरिटेंडेंट का भी बुरी तरह उत्पीड़न किया गया था। छात्रों ने अपने सुपरिटेंडेंट (Superintendent) तक को नहीं छोड़ा था, उनके साथ पूरी रात रैगिंग की गई थी। डर के मारे उसने किसी से इस घटना का जिक्र नहीं किया।" Jadavpur University: आयोग के सदस्य ने आगे कहा कि "अब जब इस मामले की जांच शुरू हुई, तो जांच के दौरान सुपरिटेंडेंट ने आयोग को सारी बातें बताईं। हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि 'उसके जेहन में वह घटना आज भी ताजा है। इसलिए वह इस घटना (9 अगस्त) की जानकारी मिलने के बाद भी वहाँ जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए'।"

Jadavpur University

अगली खबर Chandrayaan 3 Landing Time: इसरो ने किया चंद्रयान 3 के लैंडिंग के समय का ऐलान, इतने बजे उतरेगा चंद्रमा की जमीन पर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। #jadavpuruniversity: #ragging #wbhrc #wwapnadeepkundu #kolkata #superintendent
अगली खबर पढ़ें

Araria Journalist Murder : बिहार के अररिया में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या ,घर में घुस कर मारी गोली

Patrkar
Araria Journalist Murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:42 AM
bookmark
Araria Journalist Murder : यह घटना बिहार के अररिया क्षेत्र में पड़ने वाले रानीगंज इलाके की है जहाँ बदमाशों ने एक पत्रकार के घर में घुसकर पहले उसे नींद से जगाया और फिर सीने में गोली दाग़ दी। पत्रकार Vimal Yadav की मौके पर ही मौत हो गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दें कि मारे गए पत्रकार विमल यादव एक अंडर ट्रायल मर्डर केस के मुख्य गवाह थे और एक दैनिक अखबार के पत्रकार थे।

Araria Journalist Murder

इस पूरी घटना की गवाह मृत पत्रकार विमल यादव की पत्नी पूजा यादव हैं जिनके सामने हमलावरों ने उनके पति को मारा। पत्नी पूजा ने बताया कि घटना सुबह के समय की है ज़ब दरवाजे पर दस्तक और उनके पति का नाम पुकारे जाने पर वे मेन गेट खोलने के लिए बाहर आये। गेट खोलते ही पूजा को गोली की आवाज़ सुनाई दी और उन्होंने पति विमल यादव को खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरते देखा।

Araria Journalist Murder

इसके बाद उनकी चीख पुकार सुनकर आसपड़ोस के सभी लोग मदद के लिए इक्क्ठा हुए और भीड़ जुटती देख कर हमलावर वहाँ से भाग निकले। पड़ोसियों के द्वारा रानीगंज थाना क्षेत्र को घटना की सूचना दी गयी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।

भाई के ही केस में मुख्य गवाह थे विमल यादव

मृत पत्रकार विमल यादव की पत्नी पूजा ने बताया कि जिस तरह से आज उनके पति को गोली मारी गयी ठीक दो साल पहले ऐसे ही उनके भाई गब्बू यादव को भी बदमाशों ने मारा था। इसी हत्याकांड का केस अदालत में चल रहा था जिसके मुख्य गवाह विमल यादव थे। वे कोर्ट में इसकी गवाही भी दे चुके थे लेकिन बदमाशों ने उन पर आगे गवाही न देने का दबाव बनाया। विमल ने इसे नजरअंदाज कर दिया था लेकिन आज सुबह इसी कारण से उनकी गोली मारकर हत्या (Araria Journalist Murder) कर दी गयी।

परिवार में हैं पत्नी, बेटा और एक बेटी

घटना से सदमे में आये परिवारजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। पत्रकार विमल यादव के परिवार में उनकी पत्नी पूजा, एक बेटा जिसकी उम्र 15 साल है और एक बेटी जिसकी उम्र 13 साल है, मौजूद हैं। इस घटना के बाद से बिहार में क़ानून व्यवस्था पर एक बार फिर से प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है और लोगों में गंभीर आक्रोश देखा जा रहा है।

Video: पाकिस्तान से भी बदतर है बिहार, बिहार के नेता ने कह दी ये बड़ी बात