Education News : बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर जेईई-मेन की जनवरी में होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग

Jee main
In view of board examinations, demand for postponement of JEE-Main entrance examination to be held in January
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:50 AM
bookmark
नई दिल्ली। इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे बहुत से प्रतिभागियों की मांग है कि जनवरी में होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन के पहले सत्र को स्थगित किया जाए। छात्रों का कहना है कि यह महत्वपूर्ण परीक्षा बोर्ड इम्तिहानों से ठीक एक पखवाड़े पहले आयोजित की जानी है और उस दौरान प्रायोगिक परीक्षाएं हो सकती हैं।

Education News

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का प्रथम सत्र 24 से 31 जनवरी के बीच होना है। गणतंत्र दिवस के दिन परीक्षा नहीं होगी। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की जानी हैं, जबकि प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाएंगी। अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर हैशटैग 'पोस्टपोनजेईईमेन्स' के जरिये शिक्षा मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के समक्ष अपनी मांगों को उठा रहे हैं।

Political News : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दौसा से फिर शुरू, गहलोत और पायलट भी हुए शामिल

जेईई-मेन अभ्यर्थी रितु ने कहा कि इंजीनियरिंग करना और इंजीनियर बनना लाखों विद्यार्थियों का सपना है। इस परीक्षा से उनके माता-पिता और शिक्षकों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। लेकिन, समय से पहले तारीखों की घोषणा के कारण, वे अपने सपनों को छोड़ने लगे हैं।

Education News

सोशल मीडिया उपयोगकर्ता सरफराज ने ट्वीट कर कहा कि जेईई-मेन में हमें उचित मौका नहीं देना बहुत बड़ा अन्याय होगा। इसलिए जब जेईई जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की बात आती है तो कृपया निष्पक्षता लाएं।

Lok Sabha News : कांग्रेस राज में पूर्वोत्तर के जो नौजवान बंदूक पकड़ते थे, अब उनके हाथ में कम्यूटर हैं: मंत्री

वकील और ‘इंडिया वाइड पेरेंट्स एसोसिएशन’ की अध्यक्ष अनुभा सहाय ने कहा कि छात्र तनाव में हैं और यह गंभीर है। अभी कुछ दिनों पहले कोचिंग के लिए मशहूर कोटा में तनाव के चलते तीन छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी। सहाय ने कहा कि विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) सारणी हाल ही में जारी की गई थी। परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। फिर जेईई के लिए ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता? सभी प्रवेश परीक्षाओं में एकरूपता होनी चाहिए। जेईई-मेन का दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में छह, आठ, 10-12 तारीख पर होना है।

Weather News : दिल्ली में मौसम के पहले घने कोहरे से रेल, सड़क यातायात प्रभावित

जेईई-मेन अभ्यर्थी आदित्य झा ने कहा कि असम बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 25 जनवरी से, बिहार बोर्ड की 10 जनवरी से, तेलंगाना बोर्ड की 20 जनवरी से हैं जबकि जेईई-मेन 24-31 जनवरी से है।
अगली खबर पढ़ें

Education News: आईजीयू में "हिंदी में रोजगार की संभावनाएं" विषय पर व्याख्यान

9dc462f6 9c06 46b2 b250 6f8f493b04fd
Education News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:16 AM
bookmark
Education News: रेवाड़ी। इदिरा गाँधी विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग में एम.ए. के विद्यार्थियों के लिए "हिंदी में रोजगार की संभावनाएं" विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चंद्र शर्मा ने विशिष्ट अतिथियों दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो. पूर्णचंद टंडन और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से प्रो. जितेंद्र श्रीवास्तव का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया।

Education News

प्रो. पूर्णचंद टंडन ने कहा कि विद्यार्थियों को योजनाबद्ध तरीके से अपनी पढ़ाई करते हुए नेट, एच.टेट, सी.टेट की परीक्षाओं की भी तैयारी करनी चाहिए। हिंदी कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं टंकण के माध्यम से किसी भी क्षेत्र में रोजगार पा सकते है। विद्यार्थियों को कार्यशालाओं, पुस्तकालयों, गोष्ठियों में अवश्य शिरकत करनी चाहिए। प्रो.जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता रोजगार का आकर्षक विकल्प है दुनियाभर में जैसे-जैसे हिंदी का प्रयोग बढ़ रहा है वैसे-वैसे अनुवादक और द्वि-भाषियों की मांग बढ़ती जा रही है। फिल्म, टीवी, रेडियो, वेबसाइट पोर्टल आदि क्षेत्रों से जुड़कर हिंदी में स्वतंत्र लेखन किया जा सकता है। अध्यापन के अवसर व्यापक स्तर पर है। साथ ही आकाशवाणी और दूरदर्शन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया में भी अच्छी हिंदी जानने वालों के लिए रोजगार के अवसर विद्यमान है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चंद्र शर्मा ने विभाग की गतिविधियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया और कड़ी मेहनत के साथ विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने भी संवाद करते हुए अपनी अभिरुचि का परिचय दिया और अपनी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जागीर नागर और अर्चना यादव ने विभाग की रिपोर्ट प्रस्तुत की। एम.ए हिंदी की छात्रा मोनिका यादव ने मंच संचालन तथा छात्र यतेन्द्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Tripura News: मोदी शनिवार को त्रिपुरा में, हाई अलर्ट

अगली खबर पढ़ें

Education News: एमएमएच कालेज में सेमिनार, 26 शोध पत्रों का वाचन

MMH
Education News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:11 AM
bookmark

Education News: गाजियाबाद। एमएमएच कालेज के इतिहास विभाग में "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति की प्रासंगिकता" विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान 26 शोध पत्र पढ़े गए।

Education News

संगोष्ठी के उदघाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीयूष चौहान ने की। संगोष्टी विषय पर बीज वक्तव्य डॉ एम. ए. लारी द्वारा दिया गया। वही संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ पुष्पेंश पंत ने भारतीय संस्कृति के सभी पक्षों को अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में रखने का प्रयास किया।

प्रथम तकनीक सत्र में चेयर पर्सन जय नारायण यूनिवर्सिटी उदयपुर के समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनील चौधरी रहे। साथ में को-चेयर पर्सन के रूप में उत्तराखंड से आए डॉ मोहन चंद आर्य और छत्तीसगढ़ से पधारे डॉ जीतेन्द्र रहे। इस सत्र में कुल 11 शोध पत्रों का वाचन हुआ।

द्वितीय तकनीक सत्र की अध्यक्षता आगरा कॉलेज आगरा के प्रोफेसर डॉ अनुराग पालीवाल ने की। उनके साथ को-चेयर पर्सन के रुप में डॉ महादेव सिंह और डॉ अरविन्द गुप्ता रहे। इस सत्र का संचालन डॉ अनीता प्रकाश ने किया और अंत में सभी का धन्यवाद महाविद्यालय की शिक्षक नेता डॉ सुभाषिनी शर्मा ने किया। इस सत्र में 15 शोध पत्रों का वाचन हुआ। सभी शोध पत्र स्तरीय रहे। श्रोताओं ने गंभीर प्रश्न उठाकर विचार विमर्श को सार्थक बनाया।

Suresh Oberoi Birthday Special- सुरेश ओबेरॉय जेब में मात्र 400 रुपये लेकर आए थे हीरो बनने