Transgender Equality: अपने ट्रांसजेंडर फ्रेंड को इस तरह करें सपोर्ट

Holding hands wearing bracelets
Two women holding hands with a wooden background. One is caucasian, the other is black. Multicultural, homosexual love and friendship concepts.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Dec 2021 09:01 PM
bookmark

निकिता चौहान

ट्रांसजेंडर एक जटिल शब्द है जिसका अर्थ बहुत कुछ हो सकता है। एक ट्रांस महिला वह होती है जो पुरुष के रूप में पैदा होता है लेकिन महिला के रूप में पहचाना जाता है उसे महिला ट्रांसजेंडर कहा जाता है। एक ट्रांस पुरुष वह होता है जो महिला के रूप में पैदा होता है लेकिन पुरुष के रूप में पहचाना जाता है, उसे भी ट्रांसजेंडर कहते हैं। आज के समय ट्रांजीशन करना एक बहुत बड़ा कदम है। ऐसे में अगर आपका दोस्त आपसे यह बात बताता है, तो यह बहुत बड़ी बात है। आप का दोस्त आप पर बहुत भरोसा करता है। ट्रांस के रूप में सामने आना, एक गहरे और इम्पोर्टेन्ट सचाई को बताना यह बहुत बड़ी चीज़ है। वे आपको कुछ बहुत ही पर्सनल जानकारी दे रहे हैं। हालाँकि, आप केसा महसूस करेंगे आपके दोस्त के ट्रांजीशन के बारे में जान कर नहीं पता। सब का अलग-अलग रिएक्शन होता है। आपको उस समय कैसे रियेक्ट करना चाहिए, यह समझ नहीं आता, लकिन चाहे आप खुश हों, या दुखी हों, या डरे हुए हों, या उन सभी चीजों में, हम सभी को एक-दूसरे का अधिक सपोर्ट करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। आईये आपको बताते हैं कि आप अपने ट्रांसजेंडर दोस्त को किस तरह सपोर्ट करें और उन्हें मान- सम्मान दें.....

अपने फ्रेंड को जाने

एक ट्रांजीशन एक बड़ा कदम है और वे शायद इस स्थिति में नहीं हैं, कि कई लोगो को इस ट्रांजीशन के बारे में अपनी फीलिंग को बता सकें। आपने दोस्तों से बात करे इस बारे में जाने की लोग कैसा सोचते है, इन सब से आपको मदद मिलेगी आपके दोस्त को सपोर्ट करने में।

उनके लिए रिसर्च करें

इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहाँ आपको हर तरह की जानकारी आसानी से मिल जायेगी और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी। अगर आप अपने दोस्त का सपोर्ट करना चाहते हैं, तो थोड़ा रिसर्च करना एक अच्छा विचार है। यह आपके दोस्त को उनके अनुभव के हर छोटे पहलू पर आपको जानकारी देगा। आपको जेंडर के बारे में अपने ज्ञान मिलेगा और आप अपने दोस्त से इस बारे में ढंग से बात कर पाएंगे।

उनका सम्मान करें

अपने दोस्त को किसी भी तरह के अपशब्द ना कहें। जब आपका दोस्त ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आता है, तो यह डिस्बेलिएफ, कंट्राडिक्शन या उनके जेंडर को पहचानने से इनकार नहीं करना चाहिए है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि, वह पास्ट में कैसे था, यह आपकी ज़िम्मेदारी है, कि जब वो आपको यह बात बताए, तो आपको अपने दोस्त पर विश्वास करना चाहिए। उसका सम्मान करना चाहिए ।

अपने दोस्त के साथ हर जगह खड़े रहें

एक दोस्त होने के नाते केवल आपके सपोर्ट के अलावा बहुत कुछ है। यह दिखाने का एक बहुत ही अच्छा और सही तरीका है, कि आप अपने दोस्त के साथ खड़े रहे, उनके ट्रांजीशन को थोड़ा आसान बनाने के लिए उनके साथ रहे। यदि आपका दोस्त पब्लिक टोलिएट का उपयोग कर रहा है, लेकिन वह अपनी सुरक्षा के लिए डरते है, तो उसके साथ जाए। यदि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने से डरते हैं, तो उनके साथ जाए या उन्हें राइड दे। अगर उन्हें एक मज़ेदार नाइट आउट के बाद घर जाने की ज़रूरत है, तो उनके लिए कैब बुलाने या घर तक छोड़ आए। क्योंकि ट्रांसजेंडर लोग की हिंसा और हमले के शिकार होने की अधिक संभावना रखते हैं।

अच्छे सपोर्टर बनें

सपोर्ट पर्सनेल हो सकता है, और आपके दोस्त द्वारा उनके ट्रांजीशन के माध्यम से खड़ा होना एक वैल्युएबल चीज है। लेकिन आज की दुनिया में, ट्रांसजेंडर होना दुख की बात है, कि यह सिर्फ एक पर्सनेल स्ट्रगल नहीं है। कई बार यह राजनीतिक होता है। हमारे अस्तित्व के अधिकार, हमारे पहचाने जाने के अधिकार और सुरक्षित रहने के हमारे अधिकार के लिए हर दिन कठिन लड़ाई लड़ी जा रही है।

अगली खबर पढ़ें

Salman Khan in Saudi Arabia : सऊदी अरब ने सलमान खान को दिया ये 'बड़ा सम्मान'...

IMG 20211211 124441
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Dec 2021 06:42 PM
bookmark

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने स्टाइल और एक्टिंग से करोड़ों दिल पर राज करते है। भाईजान की फैन फॉलोइंग केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। खासतौर पर खाड़ी के देशों में सलमान खान का अपना ही जलवा है। सलमान का यह जलवा गुरुवार को सऊदी अरब में हो रहे रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई दिया। यहां सलमान का खास तौर पर अलग तरीके से ही सम्मान किया गया। बता दें कि सऊदी अरब फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे सलमान खान को सम्मानित करते हुए सऊदी अरब के वुलावार्ड के वॉल ऑफ फेम में हाथों के निशान लिए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सलमान खान के एक फैन पेज ने शेयर भी किया है। Salman को फ़िल्मफेयर पुरस्कार1990 मैंने प्यार किया के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनय मिला था और 1999 कुछ कुछ होता है के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार मिला था । इसी के साथ उन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।

वर्कफ्रंट की बात करें तो  सलमान खान हाल में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म अंतिम: दि फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे। फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' का डायरेक्शन महेश मांजरेकर ने किया है और उन्होंने गैंगस्टर की कहानी के लिए स्टेज तैयार किया था। बता दें फिल्म में दर्शकों को एक्शन की कमी दिखी है। महेश मांजरेकर ने बड़ी होशियारी से ग्रामीण और शहरी महाराष्ट्र को पेश किया था । करण रावत की सिनेमेटोग्राफी ने शहर के हो रहे लगातार विकास को बड़ी अच्छी तरह से दिखाया था । पॉप्युलर मराठी ऐक्टर्स को कास्ट करके फिल्म को मजबूत किया गया था । फिर भी फिल्म में एक ही जैसे संघर्षों को बार-बार दिखाने से टाइमिंग को बढ़ाते हैं। इसके साथ ही फिल्म के लगभग चार गाने जबरदस्त हैं। अब वह जल्द ही अपने आने वाली फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल कैटरीना कैफ के साथ शुरू करेंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

बता दें कि सलमान खान ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत सहायक अभिनेता के तौर पर फिल्‍म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी। मुख्‍य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्‍म 'मैंने प्‍यार किया' थी जो कि सुपरहिट रही थी। उनकी फिल्‍म 'हम आपके हैं कौन' ने सभी का दिल जीता तो वहीं फिल्‍म 'तेरे नाम' में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई और अपने अभिनय से उन्‍होंने सभी को भावुक कर दिया। इस फिल्‍म में सलमान को लेकर उनके फैंस की दीवानगी कुछ यूं थी कि उन्‍होंने सलमान की तरह ही अपने बालों की स्‍टाइल रख ली और वह हेयर स्‍टाइल 'तेरे नाम' नाम से मशहूर हो गई। इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनके प्रशंसकों में इसलिए भी इजाफा हुआ क्‍योंकि उन्‍हें एक्‍शन फिल्‍मों में ज्‍यादा पसंद किया गया। फिल्‍म 'वांटेड' के बाद से उन्‍होंने लगातार हिट फिल्‍मों की झड़ी लगा दी। इसके सिवा सलमान ने कई टी वी शो भी होस्ट किये हैं । हाल ही में वे कलर्स चैनल के शो बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं ।

अगली खबर पढ़ें

Astrology क्यों आता है मोटापा, ज्योतिष के अनुसार जानिए कारण और उपाय

Belly fat
Astrology क्यों आता है मोटापा, ज्योतिष के अनुसार जानिए कारण और उपाय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:54 AM
bookmark

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मोटापा (obesity) एक आम समस्या बन गई है। बिगड़े खानपान (diet),  तनाव (stress) या और कई अन्य कारणों से मोटापा (obesity) हो सकता है। मोटापा (obesity) बढ़ने के कारण कई गंभीर बीमारियों के होने की आशंका होती है। मोटापा कम करने के लिए लोग जिम या योग (Yoga) सेंटर भी जाते हैं। यही नहीं कुछ अन्य उपाय भी करते हैं, लेकिन इसके बाद भी मोटापा कम नहीं होता है। ऐसे में ज्योतिषी (Astrology) उपायों से मोटापे को कम किया जा सकता है।

ज्योतिष जानकारों के अनुसार किसी भी उम्र में हार्मोन्स के कारण मोटापे की समस्या हो सकती है। लेकिन हार्मोन से संबंधित समस्या ग्रहों में दोष के कारण भी हो सकती है। मोटापे की समस्या चंद्रमा या शुक्र के कारण होती है। ये समस्या मेष, कर्क, वृश्चिक, मीन, वृष, तुला और मकर राशि मे ज्यादा होती है।

हार्मोन्स के कारण मोटापा दूर करने के उपाय यदि हार्मोन्स की गड़बड़ी के कारण आपको मोटापा चढ़ रहा है तो आप यह उपाय कर सकते हैं। सोमवार का व्रत करें। चांदी के गिलास में पानी पीना शुरू करें। समान वजन का एक मोती और एक मूंगा धारण करें। सफेद चंदन को अपने कंठ पर लगाएं। ये उपाय करने से मोटापा आपके शरीर से बहुत जल्द कम हो जाएगा। मुख्य रुप से बृहस्पति ही मोटापे का कारण है। बृहस्पति के कारण शरीर में वसा जमा होती है। कई बार चंद्रमा और शुक्र मोटापा बढ़ा देते हैं। मंगल, शनि और राहु शरीर को दुबला-पतला बनाए रखते हैं। कुंडली की अलग-अलग दशाओं में भी मोटापा घटता-बढ़ता है।

मोटापा दूर भगाने के ज्योतिषी उपाय

जन्म से मोटे हों तो- चंद्रमा के मजबूत होने पर बच्चा जन्म से गोलमटोल होता है। ज्यादातर मामलों में बाद में ऐसे बच्चे दुबले हो जाते हैं। ऐसे में बच्चे को हफ्ते में दो बार पंचामृत पिलाना चाहिए। इसके अलावा बच्चे को रोजाना तांबे के बर्तन में पानी पिलाना चाहिए।

9-30 साल की उम्र में हों मोटे हो तो- आमतौर पर इसके पीछे राहु और बृहस्पति ग्रह होते हैं। बृहस्पति के कारण भोजन के लिए लालच बढ़ जाता है और राहु के कारण व्यक्ति को उल्टा-सीधा खाने की आदत होती है। इसी वजह से मोटापा तेजी से बढ़ने लगता है।

उपाय- इसके लिए नियमित रूप से नींबू पानी पीना चाहिए। शाम के बाद भारी खाना नहीं चाहिए। पालथी मारकर बैठकर खाना खाना चाहिए। इसके साथ ही एक ओनक्स रत्न जरूर धारण करें।

शादी के बाद हो गए हों मोटे- अगर शादी के बाद मोटे हो गए हो तो इसका कारण चंद्रमा, शुक्र और बृहस्पति हो सकता है। खान-पान और रसाइनों में बदलाव के कारण व्यक्ति मोटा हो जाता है। ऐसा कर्क, वृश्चिक, मीन, वृष, कन्या और मकर राशि वालों के साथ ज्यादा होता है।

उपाय- शादी के बाद हीरा और पुखराज सोच-समझकर पहनें। रोजाना सुबह सूर्य को रोली मिलाकर जल अर्पित करें। रेशम का एक लाल धागा कमर में नाभि के ऊपर बांधें। सोते समय अपना सिर पूर्व दिशा में रखें।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक ज्योतिषी