Share Market News: शेयर बाजार की हुई शानदार शुरुआत, सेंसेक्स ने मारी 439 अंक की छलांग

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:27 AM
bookmark
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार (Share Market News) में आज भारी तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 60 हजार के पार खुल गया था। फिलहाल यह 475 पॉइंट्स ऊपर होने के बाद 60,220 पर कारोबार कर जारी है। 15 सेकेंड में मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है। सेंसेक्स (Sensex) 60,070 पर खुल गया था। दिन में इसने 60,241 का ऊपरी और 60,064 का निचला स्तर बनाने में कामयाबी हासिल की। इसके 30 शेयर्स (Share Market News) में से 5 शेयर गिरावट में पहुंच गए हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) का शेयर 2% ऊपर कारोबार (Share Market News) हो रहा है। । सेंसेक्स के बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में ICICI बैंक, मारुति, HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक शामिल है। इसके साथ ही ITC, टाइटन, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, रिलायंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के भी शेयर बढ़त में हो गए हैं। गिरने वाले शेयर में सन फर्मा, नेस्ले, डॉ. रेड्‌डी, HCL टेक और अन्य शामिल हैं। Viral Video: 7 लाख खर्च करके धूमधाम से मनाई कुत्‍ते की बर्थडे पार्टी, 3 लोग गिरफ्तार लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) 272.22 लाख करोड़ रुपए हो गया है। शुक्रवार को यह 272.34 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया था। सेंसेक्स के 532 शेयर अपर सर्किट में और 91 लोअर सर्किट में कारोबार किया जा रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 107 अंक ऊपर होने के बाद 17,920 पर कारोबार जारी है। यह 17,913 पर खुला था और 17,955 का ऊपरी स्तर तथा 17,893 का निचला स्तर बना लिया था। निफ्टी के नेक्स्ट 50, बैंकिंग, फाइनेंशियल और मिड कैप इंडेक्स बढ़त में पहुंच गए हैं। इसके 50 शेयर्स में से 42 तेजी में और 7 गिरावट में कारोबार चल रहा है। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में UPL, ICICI बैंक, ITC, मारुति, HDFC बैंक शामिल हैं। गिरने वाले शेयर्स में विप्रो, हिंडालको, एशियन पेंट्स, HCL टेक और डिवीज लैब हैं। इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 142 पॉइंट्स बढ़ कर 59,744 पर बंद हो गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67 अंक ऊपर होने के बाद17,912 पर बंद हो गया था।  
अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:48 PM
bookmark

Sanskrit : नहि नु ते महिमनः समस्य न मघवन्मघवत्त्वस्य विद्म। न राधसोराधसो नूतनस्येन्द्र नकिर्ददृश इन्द्रियं ते॥ ऋग्वेद ६-२७-३॥

Hindi: हे परमेश्वर! हम इस बात को भली प्रकार जानते हैं कि आप के तुल्य कोई और महिमा शाली नहीं है। कोई भी आप के बल और ऐश्वर्य के सामर्थ्य को पूर्ण रूप से नहीं जानता। आप निराकार हैं, इसलिए आपकी इंद्रियों को कोई नहीं देख सकता। हम ऐसे सर्वव्यापक और सर्वशक्तिमान परमेश्वर का ध्यान करते हैं। (ऋग्वेद ६-२७-३)

English : O God! We know very well that there is no one more glorious than You. No one knows about your strength and the power of opulence absolutely. You are formless, so no one can see your Indriyan. We meditate on such an omnipotent and almighty God. (Rig Veda 6-27-3)

अगली खबर पढ़ें

Noida Corona News: नोएडा में फिर मिले 1,149 नए कोरोना मरीज, जानें पूरे यूपी का हाल

Noida Corona News: नोएडा में फिर मिले 1,149 नए कोरोना मरीज, जानें पूरे यूपी का हाल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:11 AM
bookmark
Noida Corona News: नोएडा। गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा (Noida News) में कोरोना वायरस (Coronavirus) अब बेहद तेजी के साथ बढ़ रहा है. इस बात का अंदाजा सामने आ रहे इसके नए मामलों की संख्‍या से लग रहा है. रविवार को एक बार फिर नोएडा में 1,149 नए कोरोना केस पाए गए हैं. इस हफ्ते में ऐसा दूसरी बार है, जब कोरोना मरीज एक हजार के पार हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 64 कोरोना मरीज नोएडा (Noida Corona News) में ठीक हुए हैं. शनिवार को भी नोएडा में 1,141 लोगों में कोरोना संक्रमण का पता चला था. नए केस सामने आने के बाद जिले (Noida News) में कोविड मरीजों की संख्या 4,612 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो मरीजों का उपचार अस्पताल और होम आइसोलेशन में कराया जा रहा है. वहीं यूपी सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 2.2 लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट किए गए हैं. यूपी स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार नोएडा में 1149 नए मामले मिले हैं. जबकि लखनऊ में 1115 नए केस सामने आए हैं. गाजियाबाद में 922, मेरठ में 715, वाराणसी में 437 नए मरीज मिले हैं. आगरा में 236, मुरादाबाद में 167, कानपुर नगर में 182, प्रयागराज में 174, मथुरा में 235, मुजफ्फरनगर में 198 केस मिले हैं. यूपी के 16 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के मामले सौ से ज्यादा हैं. पिछले 24 घंटे में 234 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. कुल 16.88 लाख मरीज अब तक महामारी से राज्य में उबर चुके हैं.