गौतमबुद्ध नगर और पूरे उत्‍तर प्रदेश में कहां कब डाले जाएंगे वोट, जानें UP Assembly Election 2022 का पूरा शेड्यूल

Where will votes cast in Gautam Budh Nagar full schedule of UP Assembly Election 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jan 2022 10:54 PM
bookmark
नई दिल्‍ली : निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. सभी राज्यों में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा. सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने शनिवार को चुनाव संबंधी तारीखों का ऐलान किया. चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई. चेतना मंच (Chetna Manch) आपको बताने जा रहा है उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का पूरा शेड्यूल (Full Schedule of Uttar Pradesh Assembly Election 2022). गौतमबुद्ध नगर के नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र (Gautam Budhha Nagar's Noida, Dadri and Jewar assembly constituencies Voting Date) में 10 फरवरी को वोट पहले चरण में ही डाले जाएंगे. जबकि शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज के (कुल 15 जिले) 73 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान होगा, यानि 10 फरवरी को. वहीं, दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी शाहजहांपुर, बदायूं (कुल 11 जिले) की 67 विधानसभा क्षेत्रों में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. तीसरे चरण में फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर, देहात, कानपुर, नगर उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर (कुल 12 जिले) के 69 विधानसभा क्षेत्रों में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और रायबरेली (कुल 12 जिले) के 53 विधानसभा क्षेत्रों में 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, आंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर (कुल 11 जिले) के 52 विधानसभा क्षेत्रों में 27 फरवरी को मतदान होगा. छठे चरण में महाराजगंज कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया (कुल 7 जिले) के 49 विधानसभा क्षेत्रों में 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे. सातवें चरण में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर (कुल 7 जिले) के 40 विधानसभा क्षेत्रों में 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की सभी खबरें यहां पढ़ें...
अगली खबर पढ़ें

UP Elections 2022 Date: नोएडा समेत पश्चिम यूपी की 58 सीटों पर इस तारीख को होगा चुनाव

Election1
Up elections 2022 date
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jan 2022 10:51 PM
bookmark
UP Elections 2022 Date: नोएडा। चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को पांच राज्‍यों में चुनाव तारीखों (Elections 2022) का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश (UP Elections) में इस बार 7 चरणों में चुनाव होंगे. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh Elections) में पहले चरण का विधानसभा चुनाव 10 फरवरी को होगा. इनमें पश्चिम यूपी (UP Chunav) की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, समेत अन्‍य जिले शामिल हैं. उत्‍तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को, पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च, आखिरी और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी. उत्‍तर प्रदेश के इन चुनावों (UP Elections 2022 Date) को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश में जहां भाजपा को समाजवादी पार्टी की ओर से चुनौती मिलने के आसार हैं. सपा और भाजपा राज्‍य में मतदाताओं को लुभाने के लिए कई अहम वादे कर रहे हैं. वहीं पंजाब, उत्‍तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होंगे. वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में चुनाव होंगे.   इन सीटों पर 10 फरवरी को चुनाव-  Kairana Thana Bhawan Shamli Budhana Charthawal Purqazi (SC) Muzaffar Nagar Khatauli Meerapur Siwalkhas Sardhana Hastinapur (SC) Kithore Meerut Cantt. Meerut Meerut South Chhaprauli BarautBaghpat Loni Muradnagar Sahibabad Ghaziabad Modi Nagar Image Dhaulana Hapur (SC) Garhmukteshwar Noida Dadri Jewar Sikandrabad Bulandshahr Syana Anupshahr Debai Shikarpur Khurja (SC) Khair (SC) Barauli atrauli Chharra Koil Aligarh Iglas (SC) Chhata Mant Goverdhan Mathura Baldev (SC) Etmadpur Agra Cantt. (SC) Agra South Agra North Agra Rural (SC) Fatehpur Sikri Kheragarh Fatehabad Bah  
अगली खबर पढ़ें

UP Elections 2022 Date: यूपी में 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, यहां जानें सभी तारीखें

Chunav
UP elections 2022 Date
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jan 2022 09:57 PM
bookmark
UP Elections 2022 Date: नोएडा। चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्‍यों में चुनाव तारीखों (Election Dates) का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश में इस बार 7 चरणों में चुनाव होंगे. राज्‍य में पहले चरण का चुनाव (UP Election Dates) 10 फरवरी, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को, पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च, आखिरी और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी. उत्‍तर प्रदेश के इन चुनावों (UP Elections 2022 Date) को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश में जहां भाजपा को समाजवादी पार्टी की ओर से चुनौती मिलने के आसार हैं. सपा और भाजपा राज्‍य में मतदाताओं को लुभाने के लिए कई अहम वादे कर रहे हैं. वहीं पंजाब, उत्‍तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होंगे. वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में चुनाव होंगे.   इस साल उत्‍तर प्रदेश (UP Elections 2022), गोवा (Goa Elections 2022), मणिपुर (Manipur Elections 2022), पंजाब (Punjab Elections 2022) और उत्‍तराखंड (Uttarakhand Elections 2022) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) होने हैं. Image पांचों राज्‍यों में 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो, नुक्‍कड़ नाटकों, बाइक रैली पर रोक रहेगी. उसके बाद चुनाव आयोग फिर नई गाइडलाइंस जारी करेगा. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा है कि पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि कुल 18.35 वोटर हैं. कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है. सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे. सभी चुनावकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स होंगे. उन्‍हें टीके की दोनों डोज लगी होगी.