अखिलेश के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

Image 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Oct 2021 04:58 AM
bookmark

चेतना मंच : मऊ/लखनऊ।  पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ क्षेत्र को पिछड़ों व अति पिछड़ों का गढ़ माना जाता है। इसी मऊ में कल सपा मुखिया अखिलेश यादव के स्वागत में भारी जनसैलाब उमड़ा। कल हुई इस भारी भीड़ को देखकर समीक्षक दावा कर रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा उलट फेर होगा। इन समीक्षकों का दावा है कि कल की भीड़ ने भाजपा नेतृत्व की नींद उड़ा दी है।

सर्वविदित है कि कल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का 19वां स्थापना दिवस था। इस मौके पर पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने महापंचायत बुलाई थी। इस महापंचायत के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव थे। इस महापंचायत में लाखों की भीड़ एकत्र हुई। मऊ के चारों तरफ मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा हो। सुभासपा के पीले झंडे व पीली टोपी तो थी ही। साथ ही सपा की लाल टोपी भी खूब चमक रही थी। एक अनुमान के अनुसार महापंचायत में डेढ़ लाख से अधिक लोग अखिलेश यादव को सुनने के लिए पहुंचे थे।

महापंचायत में उमड़ी हुई भीड़ को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह आपके भविष्य का चुनाव है जो खोया हुआ सम्मान है उस सम्मान को पाने का चुनाव है। हमें एक साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी का सफाया करना होगा। भारतीय जनता पार्टी ने कितने सपने दिखाए, न जाने क्या षड्यंत्र किए, कितना झूठ बोला, बताओ झूठ बोलने वाली पार्टी कौन सी है? उन्होंने कहा कि झूठ बोलने वालों की कोई भी साजिश अब दलित, पिछड़ों के बीच में चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सपना दिखाया कि चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चलेगा, आज महंगाई के कारण चप्पल पहनने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल भी खड़ी नहीं हो रही है। आज पेट्रोल की कीमत क्या है? क्या हालत कर दी उत्तर प्रदेश की।

श्री यादव ने कहा कि जिस समय लॉकडाउन लगा लोगों को अपने सहारे पर छोड़ दिया, जो जहां था उसे वैसे ही छोड़ दिया। गरीबों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया।  ना जाने कितनों की नौकरी छिन गई। तमाम मजदूरों कि जो दूर दूर से चलकर आए थे उनकी जान चली गई। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस समय कोरोनावायरस की बीमारी आई और सरकार को सबसे ज्यादा मदद करनी थी आपको बेसहारा छोड़ दिया। लोग दवाई के लिए घूमते रहे ना अस्पताल मिला, ना बेड मिला, ना दवाई मिली, ना ऑक्सीजन मिली। तमाम गरीबों की जान चली गई। सरकार ने कोई मदद नहीं की। श्री यादव ने कहा कि अभी सुनने में आया बड़े-बड़े मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। 9 मेडिकल कालेज का उद्घाटन किया गया है। मेडिकल कॉलेज के आगे पर्दा लगा कर उनका उद्घाटन कर दिया गया लेकिन जब पर्दा हटाकर देखा गया तो सब के सब मेडिकल कॉलेज खोखले थे। उन मेडिकल कॉलेज के अंदर ना डॉक्टर, ना दवाई इंतजाम, ना बेड का इंतजाम, केवल गरीबों को धोखा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कैसी सरकार है दिल्ली वाले लखनऊ के लिए झूठ बोल रहे हैं लखनऊ वाले दिल्ली के लिए झूठ बोल रहे हैं।

आज हमारे देश में भुखमरी है, गरीबों को भरपेट खाना नहीं मिल पा रहा है, कपड़े नहीं है और जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है इस महंगाई के कारण गरीबों को आत्महत्या करनी पड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी कौन सी फसल की आय दोगुनी हो गई? अभी धान पड़ा है क्या आपको धान की कीमत दोगुनी मिल जाएगी उससे आय दोगुनी हो जाएगी? बुवाई महंगी हो गई, जुताई महंगी हो गई,बीज महंगा हो गया, पेस्टिसाइड महंगे हो गए, खेती की लागत बढ़ गई। आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन महंगाई दोगुनी हो गई।

श्री यादव ने कहा कि जब किसान अपना हक मांगने के लिए निकला तो उन पर जीप चढ़ा दी गई। उन टायरों से किसानों को कुचल दिया। कहीं दुनिया में ऐसा होता हो तो बता दो।

इस महापंचायत में उमड़ी भीड़ को देखकर राजनीतिक समीक्षक हैरान हैं। उनका काहना है कि इससे पूर्व सपा की रैलियों में भीड़ का ऐसा उत्साह उन्होंने कभी नहीं देखा। समीक्षक दावा कर रहे हैं कि इस जन सैलाब का संकेत बिल्कुल साफ है और वह संकेत यह है कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। इस लहर से प्रदेश में बड़ा राजनीतिक उलट फेर हो सकता है। कुछ समीक्षकों का दावा है कि मऊ में उमड़ी भीड़ को देखकर भाजपा नेतृत्व भी हैरान है। भाजपा ओमप्रकाश राजभर को इतना मजबूत मानकर नहीं चल रही थी।

अगली खबर पढ़ें

आयुष्मान भारत हेल्थ योजना की हो रही है सर्वत्र सराहना

PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:44 AM
bookmark

नई दिल्ली (ब्यूरो)। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना की सर्वत्र सराहना हो रही है। 64000 करोड़ रूपये के निवेश के जरिए देश में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को और सशक्त किया जाएगा। इस इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने की शुरूआत उत्तर प्रदेश से हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर व अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इस बहुउददेशीय योजना की शुरूआत की। आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत बने इसके लिए शुरू हुई योजना के तहत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन सुनिश्चित हुआ है। आयुष्मान भारत पीएमजय और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों ने स्वास्थ्य सेवाओं को नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाया। जबकि आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन ने स्वास्थ्य सेवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ दिया।

पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन जैसी बहु आयामी और बहुस्तरीय योजना के तहत गंभीर और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दिया जाएगा साथ ही 29000 स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों का नेटवर्क खड़ा किया जाएगा। सभी जिलों में आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ 37000 विस्तरों वाले विशेष क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लॉक/ब्लॉक और जिला स्तर पर 4 हजार से अधिक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाईयां और प्रयोगशालाएं सभी जिलों में समस्त नैदानिक सेवाएं के साथ ही आईटी के जरिए रोग निगरानी प्रणाली को विकसित किया जाएगा।

इस योजना के तहत इंटीग्रेडेट हेल्थ इंफॉरमेशन पोर्टल भी शुरू होगा और सभी देशवासियों को हेल्थ लैब से जोड़ा जाएगा। देश के 17,778 गांव, 11.024 शहरी क्षेत्रों में वेलनेस सेंटर और 602 जिलों  में क्रिटिकल केयर अस्पताल भी स्थापित किये जाएंगे। योजना के तहत 3382 ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ यूनिट भी स्थापित होगी। केन्द्र की इस योजना से नेशनल सेंटर फॉर डिसीज को नियंत्रित करने में मजबूरी मिलेगी।

देश में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए अब तक की सबसे बड़ी इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिलेगा। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती मिलेगी तथा देशवासियों को जल्दी व सस्ता उपचार मिल पायेगा। केन्द्र की इस योजना की सर्वत्र सराहना हो रही है। देशवासियों का मानना है कि इस योजना से देश में स्वास्थ्य सेवाएं काफी बेहतर हो जाएंगी और देश को कोरोना जैसी महामारी से निपटने में सहुलियत होगी। इस योजना की देश में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में सराहना हो रही है।

अगली खबर पढ़ें

शेयर बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई, सेंसेक्स 61081 और निफ्टी 18187 पर खुला

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 08:17 PM
bookmark

मुंबई: शेयर बाजार (SHARE MARKET) की गुरुवार को कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। 61,143 अंक के पिछले बंद के मुकाबले की बात करें तो बीएसई का मेन इंडेक्‍स 61,081 अंक पर खुल गया था। वहीं इंडस्लैंड बैंक (IndusInd Bank), LT, बजाज आटो (Bajaj Auto) समेत एक दर्जन शेयर हरे निशान यानी कि मुनाफे पर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्‍स 227 अंक नीचे आ गया था। वहीं Nifty 50 इंडेक्‍स भी 18,210 अंक की मामूली गिरावट के साथ 18,187 पर खुला। बाद में यह फासला बढ़कर 73 अंक पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 60707 पर और निफ्टी 18064 पर कोरोबार कर रहा है। ग्‍लोबल स्‍तर पर भी बाजारों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। इसलिए बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में काफी दबाव बना हुआ है।

बुधवार के दिन तेजी का सिलसिला कम हो गया था। कारोबारियों ने बताया कि रुपये में गिरावट तथा कंपनियों के मिलेजुले तिमाही नतीजों से भी बाजार धारणा प्रभावित हो रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 206.93 अंक या 0.34 प्रतिशत के नुकसान से 61,143.33 अंक पर आ चुका है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NATIONAL STOCK EXCHANGE) का निफ्टी 57.45 अंक या 0.31 टूटकर 18,210.95 अंक पर बंद हो गया था।

सेंसेक्स की कंपनियों में सर्वाधिक उछाल की बात करें तो एक्सिस बैंक (AXIS BANK) का शेयर सबसे अधिक 6.52 प्रतिशत उछाल पर था। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर में काफी नुकसान हुआ। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, इन्फोसिस, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक के शेयर में 4.42 प्रतिशत तक का लाभ हुआ है।