Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रियों के लिये खुशखबरी तीन दिन की यात्रा अब आठ घंटे मे होगी पूरी

Amarnath
Amarnath Yatra 2023:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Apr 2023 07:21 PM
bookmark
  Amarnath Yatra 2023: बाबा अमरनाथ के श्रद्धालुओं के लिये बड़ी खुशखबरी हैं । केंद्र सरकार अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। केंद्र सरकार के अमरनाथ गुफा तक सड़क बनाने के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल ने मुहर लगा दी है और जुलाई माह तक इसकी डीपीआर बन जायेगीं। इसके बाद टेंडर देकर निर्माण प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगीं । इस प्रस्ताव के अंतर्गत शेषनाग से पंजतरणी तक 10.8 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया जाएगा। इससे भविष्य मे यात्रियों को सुविधा हो जायेगीं  और यात्रा की अवधि तीन दिन से घट कर मात्र नौ घंटे रह जायेगीं ।

यात्रा की अवधि तीन दिन से घट कर मात्र नौ घंटे रह जायेगी

इससे पंचतरणी तक वाहन को भी लाया जा सकेगा। 5300 करोड़ की लागत से परियोजना का कार्य पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर भूस्खलन और फिसलन जैसी चुनौतियों से मुक्ति मिल जायेगीं । इसमे बीआरओ की भौ मदद ली जा रही है । यह घोषणा केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की।

केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी सौगात 

इसके साथ ही पर्वतमाला परियोजना के तहत बालटाल से पवित्र गुफा तक 750 करोड़ में नौ किलोमीटर लंबा रोपवे बनाने की भी योजना है। इसकी भी डीपीआर इसी वर्ष नवंबर तक बना ली जाएगी।पंचतरणी से पवित्र गुफा तक पांच किमी तक साढ़े पांच मीटर चौड़ा पैदल पथ बनाया जाएगा, जिसमें मार्ग के दोनों तरफ सुरक्षा के लिए बैरिकेड बनाए जाएंगे। मौजूदा परिस्थितियों में चंदनबाड़ी से पवित्र गुफा तक और बालटाल से पवित्र गुफा तक श्रद्धालु पैदल ही या फिर घोड़े अथवा पालकी में अपनी यात्रा करते हैं। रोपवे के लिये नवंबर मे टेंडर जारी कर दिया जायेगा।केंद्रीय सड़क परिवहन वा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना की जानकारी देते हुए बताया की केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए 5300 करोड़ की लागत से 110 किलोमीटर लंबी फ़ोरलेन सड़क बनाने का निर्णय लिया है ।इस प्रोजेक्ट से न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि प्रदूषण भी कम होगा।

Life Style: रोजाना 3 घंटे से ज्यादा स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से बच्चों मे कमर दर्द

अगली खबर पढ़ें

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रियों के लिये खुशखबरी तीन दिन की यात्रा अब आठ घंटे मे होगी पूरी

Amarnath
Amarnath Yatra 2023:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Apr 2023 07:21 PM
bookmark
  Amarnath Yatra 2023: बाबा अमरनाथ के श्रद्धालुओं के लिये बड़ी खुशखबरी हैं । केंद्र सरकार अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। केंद्र सरकार के अमरनाथ गुफा तक सड़क बनाने के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल ने मुहर लगा दी है और जुलाई माह तक इसकी डीपीआर बन जायेगीं। इसके बाद टेंडर देकर निर्माण प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगीं । इस प्रस्ताव के अंतर्गत शेषनाग से पंजतरणी तक 10.8 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया जाएगा। इससे भविष्य मे यात्रियों को सुविधा हो जायेगीं  और यात्रा की अवधि तीन दिन से घट कर मात्र नौ घंटे रह जायेगीं ।

यात्रा की अवधि तीन दिन से घट कर मात्र नौ घंटे रह जायेगी

इससे पंचतरणी तक वाहन को भी लाया जा सकेगा। 5300 करोड़ की लागत से परियोजना का कार्य पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर भूस्खलन और फिसलन जैसी चुनौतियों से मुक्ति मिल जायेगीं । इसमे बीआरओ की भौ मदद ली जा रही है । यह घोषणा केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की।

केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी सौगात 

इसके साथ ही पर्वतमाला परियोजना के तहत बालटाल से पवित्र गुफा तक 750 करोड़ में नौ किलोमीटर लंबा रोपवे बनाने की भी योजना है। इसकी भी डीपीआर इसी वर्ष नवंबर तक बना ली जाएगी।पंचतरणी से पवित्र गुफा तक पांच किमी तक साढ़े पांच मीटर चौड़ा पैदल पथ बनाया जाएगा, जिसमें मार्ग के दोनों तरफ सुरक्षा के लिए बैरिकेड बनाए जाएंगे। मौजूदा परिस्थितियों में चंदनबाड़ी से पवित्र गुफा तक और बालटाल से पवित्र गुफा तक श्रद्धालु पैदल ही या फिर घोड़े अथवा पालकी में अपनी यात्रा करते हैं। रोपवे के लिये नवंबर मे टेंडर जारी कर दिया जायेगा।केंद्रीय सड़क परिवहन वा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना की जानकारी देते हुए बताया की केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए 5300 करोड़ की लागत से 110 किलोमीटर लंबी फ़ोरलेन सड़क बनाने का निर्णय लिया है ।इस प्रोजेक्ट से न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि प्रदूषण भी कम होगा।

Life Style: रोजाना 3 घंटे से ज्यादा स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से बच्चों मे कमर दर्द

अगली खबर पढ़ें

आप मंत्र की शक्ति को मानते हैं तो यह मंत्र आपको कर देगा मालामाल Chamatkari Mantra

16a 3
Chamatkari Mantra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Apr 2023 09:51 PM
bookmark

Chamatkari Mantra क्या आपको पता है कि "मंत्र" केवल शब्दों का एक समूह भर नहीं होता है। बहुत लम्बी रिसर्च व तपस्या के बाद ही किसी मंत्र का सृजन होता है। यदि आप "मंत्र" को केवल शब्द समझते हैं तो इस स्टोरी को आगे बिल्कुल न पढ़ें। अभी बंद कर दें। हां, यदि आपको "मंत्र" की शक्ति को समझना है और मात्र एक "मंत्र" से अपना पूरा जीवन बदलना चाहते हैं तो इस स्टोरी को पूरा पढ़ें।

Chamatkari Mantra : अदभुत व अनोखा मंत्र

सब जानते हैं कि भगवान हनुमान बजरंगबली आठ प्रकार की सिद्धि (अष्ट सिद्धि) व सब प्रकार की निधि (नव निधि) को देने वाले हैं। जो मंत्र आज हम आपको बता रहे हैं यह मंत्र उन्हीं हनुमान बजरंगबली का मंत्र है। मंत्र इस प्रकार है -

अंजनी गर्भ सम्भुताय, कपिन्द्र सचिवोत्तम, राम प्रिय नमस्तुभयम, हनुमान रक्ष रक्ष सर्वदा।।

यह मंत्र आपको किसी ग्रंथ अथवा शास्त्र में नहीं मिलेगा। दरअसल यह मंत्र गुरूजनों की परंपरा से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक आया है। इस मंत्र का सृजन सैकड़ों वर्ष की तपस्या के द्वारा हमारे ऋषि-मुनियों ने किया है। इस मंत्र के अदभुत नतीजे देखने व सुनने को मिलते हैं।

कैसे करें मंत्र का जाप ?

इस मंत्र का जाप आप शुरू में पढक़र करें। जब यह मंत्र आपको अच्छी तरह से याद हो जाए तो बिना पढ़े ही इसका जाप करें। इस मंत्र को आप लयबद्ध ढंग से गाने के रूप में भी जाप कर सकते हैं। सबसे अनोखी बात तो यह है कि किसी भी दूसरी पूजा पद्धति की तरह इस मंत्र के जाप पर कोई कठोर नियम लागू नहीं होता है। आप चलते, फिरते, उठते, बैठते कभी भी कहीं भी इस मंत्र का अपने मन में निरंतर जाप कर सकते हैं। यहां तक कि इस मंत्र का जाप तो आप अपने बाथरूम में भी कर सकते हैं। बस एक ही शर्त है कि आपको मंत्र के प्रति श्रद्धा और विश्वास का भाव होना चाहिए। आपके मन में यह भाव प्रबल रहना चाहिए कि वास्तव में यह मंत्र बेहद चमत्कारिक मंत्र है। इस मंत्र के जाप से आप वह सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं जो आप इस जीवन में पाना चाहते हैं।

मंत्र के फायदे

इस मंत्र के जाप से आप दुनिया की हर खुशी, सुख व सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। मान लीजिए आप आर्थिक कष्ट यानि धन के अभाव में जी रहे हैं तो धन की कामना करके इस मंत्र का मात्र ग्यारह सौ (1100) बार जाप करें। आप पाएंगे कि आपके सारे आर्थिक कष्ट दूर होने लगे हैं। जितना अधिक जाप करेंगे उतना ही अधिक धन प्राप्त करते जाएंगे। इसी प्रकार उत्तम स्वास्थ्य अथवा उत्तम संतान पाने की कामना से मंत्र जाप करेंगे तो भी पूरी सफलता मिलेगी। कहने का अर्थ यह है कि हनुमान बजरंगबली की सारी शक्ति इस एक मंत्र में समाई हुई है।

इस मंत्र के जाप से आप कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं। इस मंत्र का जाप करने वालों के ऐसे-ऐसे अनुभव हैं जिन्हें सुनकर व पढक़र आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। किन्तु यहां हम उन अनुभवों का जिक्र नहीं कर रहे हैं। अनुभवों का जिक्र करने से जबरन प्रचार करने का बोध होने लगता है। इस मंत्र को यहां प्रकाशित करने के पीछे प्रचार-प्रसार का कोई मकसद नहीं है। केवल लोक मंगल की भावना से ही प्रकाशित किया जा रहा है।

Kerala Temples : दक्षिण भारत के ये 5 मंदिर अपनी भव्य वास्तु कला से करते हैं आकर्षित

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।