India Nepal Meet : भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा का शुभारंभ

India nepal
India Nepal Meet
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Apr 2022 09:37 PM
bookmark

India Nepal Meet : नेपाल (India Nepal Meet) के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा वर्तमान में तीन दिवसीय भारत दौरे आए हैं। इस बीच उन्होंने (India Nepal Meet) शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नेपाल के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री के बीच कई अहम मुद्दों और समझौते को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने नेपाल में रुपे (RuPay) सेवा को लांच करने के साथ ही करने के साथ ही भारत स्थित जयनगर से लेकर नेपाल स्थित कुर्था तक रेल सेवा का भी शुभारंभ किया। नेपाल के निर्माण और विकास में भारत पूरी तरह से पड़ोसी देश की सहायता करने को लेकर तत्पर है।

India Nepal Meet

शेर बहादुर देउबा का यह पहला भारत दौरा नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करने के बाद शेर बहादुर देउबा का यह पहला भारत दौरा है। इस द्विपक्षीय वार्ता के चलते दोनों देशों ने अपने आपसी संबंधों को एक नई ऊंचाई और पहचान देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बैठक से पहले नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी दिल्ली में मुलाकात की।

कोरोना महामारी के दौरान भी भारत ने नेपाल को वैक्सीन और अन्य जरूरी दवाइयां भेज कर पड़ोसी होने का धर्म निभाया था। क्या है रुपे (RuPay) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा और भुगतान सेवा प्रणाली है, जिसे 26 मार्च 2012 को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा लांच किया गया था।

RuPay वर्तमान में सभी भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। एनपीसीआई ने रुपे कार्ड योजना को अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाने के लिए डिस्कवर फाइनेंशियल, जेसीबी के साथ संबंध स्थापित किया है। अब इस भुगतान सेवा के चलते नेपाल को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भुगतान के लिए कई बेहतरीन सुविधाएं प्रदान होंगी।

अगली खबर पढ़ें

121 साल बाद भारत में मार्च में पड़ी इतनी अधिक गर्मी, लू चलने को लेकर आई चेतावनी

Summer
heat wave summer weather
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Apr 2022 07:22 PM
bookmark
Heat Wave Summer Weather: नई दिल्‍ली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1901 के बाद से सबसे गर्म मार्च महीना रहा, जिस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.86 डिग्री सेल्सियस अधिक था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि देश भर में औसत वर्षा भी बीते महीने औसत से 71% कम हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में तेज लू चलने की आशंका है। इन तेज गर्म हवाओं के चलने से राज्‍यों में पारा भी बढ़ेगा। वहीं 2 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश, दक्षिणी हरियाणा, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, छत्‍तीसगढ़ और झारखंड में भीषण लू चलने के आसार हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने तेलंगाना और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में 2 और 3 अप्रैल को लू चलने की बात कही है। वहीं मध्‍य महाराष्‍ट्र में भी लू की आशंका है। Gudi padwa 2022- आज है गुड़ी पड़वा, जाने इस पर्व से जुड़ी पौराणिक कथाएं देश में मार्च में औसत तापमान 33.10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि सामान्य से 1.86 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इस दौरान औसत न्यूनतम तापमान 20.24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर-पश्चिम इलाके में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 3.91 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं, सेंट्रल एरिया में भी मार्च सामान्य से 1.62 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म था। भारत में मार्च में औसत तौर पर 8.9 एमएम बारिश हुई, जो कि लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) के 30.4 एमएम से 71 प्रतिशत कम है। मार्च में 1909 में 7.2 मिमी और 1908 में 8.7 मिमी बारिश हुई थी। ऐसे में इस साल पिछले महीने 1901 के बाद से तीसरी सबसे कम बारिश हुई।  
अगली खबर पढ़ें

Covid19 XE variant: नया XE वैरिएंट ओमिक्रॉन BA.2 से 10 गुना ज्यादा संक्रामक - WHO

Corona getty 133 sixteen nine
Covid - 19 : Don't panic from BF.7 nothing to worry : Senior scientist Rakesh Mishra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:06 AM
bookmark
Covid19 XE variant: कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया म्यूटेंट वैरिएंट XE (Covid19 XE variant) ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से करीब दस गुना ज्यादा संक्रामक हो सकता है. इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अपनी चिंता जाहिर की है. नया म्यूटेंट वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के 2 सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रिकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, जब-तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जायेगा तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) से ही जोड़कर देखा जाएगा. >> यह भी पढ़े:-  गुर्जर आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, BA.2 की तुलना में इसकी कम्युनिटी ग्रोथ रेट 10 % से ज्यादा होने के संकेत मिले हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए आंकड़ों की आवश्यकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि, BA.2 सब-वेरिएंट अब दुनिया भर के लिए सबसे बड़ी चिंता बन चुका है, जिसके दूसरे मामलों की संख्या लग भग 86 % है. बता दू कि XE स्ट्रेन का पहली बार UK में 19 जनवरी को पता चला था और तब से 600 से अभिक XE के मामलों की पुष्टि की जा चुकी है. >> यह भी पढ़े:- अखिलेश से नाराजगी की खबरों के बीच CM योगी से मिलने पहुंचे शिवपाल UK की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी की मुख्य चिकित्सा सलाहकार का कहना है कि अभी तक इसकी संक्रामकता, गंभीरता या उनके खिलाफ Covid-19 टीकों की प्रभावशीलता के बारे में निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रिपोर्ट में कहा कि वो XE जैसे रीकॉम्बिनेंट वैरिएंट से होने वाले खतरों को लगातार मॉनिटर करता रहेगा और इससे जुड़े साक्ष्य सामने आते है अपडेट देगा. >> यह भी पढ़े:- पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़े XE के अलावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन एक अन्य रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट XD पर भी नजर रख रहा है, जो कि डेल्टा एव ओमिक्रॉन का एक हाइब्रिड है. इसके ज्यादातर मामले फ्रांस, डेनमार्क में पाए गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि अभी तक सामने आए नए साक्ष्य XD के ज्यादा संक्रामक होने या इसके बहुत घातक परिणाम होने की पुष्टि नहीं करते हैं. इसलिए फिलहाल इसे लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.