Hardik Patel Resign: कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल ने पार्टी को सौंपा इस्तीफा, इस फैसले से पार्टी को लगा झटका

E764e57ea1d5bdddd1902a0138be917c
(Hardik Patel) Source: Free Press Journal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:34 AM
bookmark
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग गया है जिसकी वजह से कांग्रेस में मंथन चल रहा है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel Resign) ने पार्टी को इस्तीफा सौंप दिया है । हार्टिक पटेल ने इस्तीफे की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा कर दिया है। https://twitter.com/HardikPatel_/status/1526790099316486144?s=20&t=WpjMrQ_zJCdCuMtzxmnuWw उन्होंने लिखा है कि, "आज मैं हिम्मत करने के बाद कांग्रेस पार्टी (Hardik Patel Resign) के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे इस फैसले का स्वागत मेरे सभी साथी और गुजरात की जनता करने वाली है। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम से भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा"। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि अनेक प्रयासों के बाद भी कांग्रेस पार्टी में देशहित एवं समाज हित के बिल्कुल विपरीत कार्य करने की वजह से मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने आगे बताया है कि, देश के युवा एक सक्षम और मजबूत नेतृत्व की योजना बना रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित हो चुुकी है। जबकि, देश की जनता को विरोध नहीं, ऐसा विकल्प चाहते हैं जो भविष्य के बारे में सोचता हो।

हार्दिक ने मोदी सरकार की प्रशंसा किया

अपने इस्तीफे में पाटीदार नेता ने जानकारी दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर हो, सीएए-एनआरसी का मुद्दा होने के अलावा, कश्मीर में अनुच्छेद 370 हो या जीएसटी लागू करने को लेकर फैसला. देश काफी लम्बे समय से समस्याओं का समाधान ढूंढ रहा था और कांग्रेस पार्टी सिर्फ इसमें एक बाधा बनकर काम कर रही थी। उन्होंने ये भी आरोप लगा दिया है कि " पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में गंभीरता की कमी दिखाई दे रही है। मैं जब भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलना चाहता हूं तो ऐसा लगता है कि उनका ध्यान गुजरात के लोगों से अधिक अपने मोबाइल और बाकी चीजों पर रहता है। जब देश में संकट का दौर था तो हमारे नेता विदेश में मौजूद थे "। उन्होंने आगे बताया है " कि हमारे कार्यकर्ता अपने खर्च को लेकर 500 से 600 किमी की यात्रा कर जनता के बीच में जाते हैं और गुजरात के बड़े नेताओं का ध्यान सिर्फ इस पर बना हुआ है कि दिल्ली से आने वाले नेता को चिकन सैंडविच समय पर दिया गया या नहीं "।
अगली खबर पढ़ें

Inflation: बहुत हुई महंगाई की मार, कुछ तो करो सरकार

WPI inflation rtr
Source: India Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:22 PM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। 30 साल बाद खाद्य वस्तुओं और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी की कमर पूरी तरह से तोड़ दी है। इस समय महंगाई अपने चरम पर है। थोक महंगाई 15.08 फीसदी पर पहुंच गयी है। अप्रैल-2021 में यह 10.74 प्रतिशत और इस साल मार्च में 14.55 प्रतिशत थी। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। जबकि नोएडा ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 105 रूपये 60 पैसे और गाजियाबाद में 105 रूपये 26 पैसे पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है एमसीएक्स पर आज सोने की कीमत में 0.56 फीसदी की गिरावट आई है और इसका भाव घटकर 49,890 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है। इसके अलावा चांदी के दाम में भी 0.85 फीसदी की कमी आई है और यह 60,638 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो खाद्य पदार्थों में मुद्रास्फीति 8.35 प्रतिशत रही, क्योंकि सब्जियों, गेहूं, फलों और आलू की कीमतों में एक साल पहले की तुलना में तेज वृद्धि देखने को मिली। इसके अलावा ईंधन और बिजली में मुद्रास्फीति 38.66 प्रतिशत थी, जबकि विनिर्मित उत्पादों और तिलहन में यह क्रमश: 10.85 प्रतिशत और 16.10 प्रतिशत थी। कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की मुद्रास्फीति अप्रैल में 69.07 प्रतिशत थी।
अगली खबर पढ़ें

Nagpur: ATS ने किया जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार, RSS हेडकॉर्टर में कर रहा था रेकी

Rss office sixteen nine
Nagpur RSS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:09 AM
bookmark
Nagpur: हाल ही में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते Anti Terror Squad (ATS) ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) हेडकॉर्टर के दफ्तर की रेकी के मामले में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी का नाम रईस अहमद असदुल्लाह शेख है जो, डॉ हेडगेवार स्मृति भवन परिसर की रेकी की. नागपूर आतंकवाद निरोधी दस्ते (Nagpur ATS) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से उसे प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया है. >> यह भी पढ़े: 81 साल का व्यक्ति डिजिटल तरीके से कर रहा था नाबालिग का रेप, आरोपी गिरफ्तार रईस अहमद असदुल्लाह शेख पिछले साल नागपुर आया था और उसने डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन परिसर, नागपूर और कुछ अन्य जरूरी स्थानों पर रेकी की थी. उसके बाद रईस अहमद असदुल्लाह शेख को जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तरा कर लिया था. जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) की पूछताछ में पता चला था कि आतंकी ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद संगठन में बैठे आकाओं के कहने पर नागपुर में रेकी की थी. इसके बाद नागपुर पुलिस के अधिकारी भी कश्मीर गए थे और उससे पूछताछ की थी. अब आगे की जांच के लिए आतंकवाद निरोधी दस्ते की नागपुर यूनिट (Nagpur ATS) ने रईस को हिरासत मे लिया है. >> यह भी पढ़े: Gyanvapi Masjid Survey: जहां शिवलिंग मिला है उस जगह को सुरक्षित रखा जाए – SC