PM मोदी ने की स्नॉर्कलिंग और समुद्र के किनारे मॉर्निंग वॉक, देखें शानदार तस्वीरें

22
PM Modi in Lakshadweep
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 12:42 AM
bookmark
PM Modi in Lakshadweep : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका ऐसा ही एक अंदाज इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीएम मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप के दौरे की कुछ खास तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर हर कोई शानदार कह रहा है। यूजर्स इन तस्वीरों पर अपने कमेंट्स भी कर रहे हैं।

PM Modi in Lakshadweep

पीएम मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया है, जहां उन्होंने लक्षद्वीपवासियों के स्नेह और प्रेम को काफी सराहा है। पीएम मोदी ने कहा कि 'मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला। मैं अभी भी इसके द्वीपों की अद्भुत सुंदरता और यहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से आश्चर्यचकित हूं।' पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अगत्ती, बंगाराम और कावारत्ती में लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला। मैं द्वीप के लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं। प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, लक्षद्वीप की शांति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि लक्षद्वीप की सुंदरता और शांति ने मुझे इस बात पर विचार करने का अवसर दिया कि 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण के लिए और भी अधिक मेहनत कैसे की जाए। आपको बता दें कि इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने स्नॉर्कलिंग और मॉर्निंग वॉक भी की। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप आपकी लिस्ट में होना चाहिए। पीएम ने कहा कि मैंने अपने प्रवास के दौरान स्नॉर्कलिंग भी की। ये बहुत आनंददायक अनुभव था। प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप में मॉर्निंग वॉक का जिक्र करते हुए कहा कि यहां प्राचीन समुद्र तटों के साथ सुबह की सैर करना भी शुद्ध आनंद के क्षण थे।

दुनिया भर में सबसे ज्यादा जमीन की मालिक है भारत की एक धार्मिक संस्था

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पेट में 29 किलो का वजन लेकर 3 साल घूमती रही महिला, ऑपरेशन से खुला राज

Capture 4 3 e1704361386253
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:54 AM
bookmark
MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सिंगरौली से आई एक 44 साल की महिला के गर्भाशय से 29 किलो का ट्यूमर निकाला गया। बताया जा रहा है कि महिला 3 साल से पेट में भारी गड़बड़ी की समस्या झेल रही थी। जिसके इलाज के लिए वह महिला एम्स ओपीडी में आई थी। MP News महिला मरीज को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और बड़े ट्यूमर के कारण वह चलने में भी असमर्थ थी। रेडियोलॉजिकल रूप से गर्भाशय से निकलने वाले द्रव्यमान का आकार 42x25x35 सेमी था। अन्य संबंधित विभागों से चर्चा के बाद उनकी सर्जरी की योजना बनाई गई। पहले दो अस्पताल में कराया था इलाज महिला के परिजनों का कहना है कि पीड़िता ने एम्स के अलावा दो अन्य अस्पतालों में भी दिखाया था। लेकिन उसकी गंभीर स्थिति के कारण डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए मना कर दिया था। 2 सप्ताह पहले ही महिला मरीज एम्स के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में आई थी। जांच के लिए उसे विभाग में भर्ती कर लिया गया था। जिसके बाद उसके पेट से 29 किलो का ट्यूमर निकाला गया। द्रव रहित था ट्यूमर डॉ. आशुतोष कौशल और डॉ. सोनाली की एनेस्थीसिया टीम की मदद से गंभीर मामले की सफल सर्जरी संभव हो सकी। सर्जरी के दौरान एक बहुत बड़ा गर्भाशय पिंड पाया गया। जिसका वजन लगभग 29 किलोग्राम था, और वह ट्यूमर द्रव सहित था। जिसे हिस्टोपैथोलॉजी के लिए भेजा गया है। ऑपरेशन के बाद मरीज को अच्छा महसूस हो  रहा है। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पूरी टीम को बधाई दी है। ये रहे टीम के मैंबर डॉ. के पुष्पलता (एचओडी) ओबीजीवाई के मार्गदर्शन और टीम में शामिल डॉ. अजय हलदर, डॉ. ज्योति नाथ मोदी और डॉ. भारती सिंह के सामूहिक प्रयासों से मरीज की स्थिति पर सफलतापूर्वक नियंत्रण किया गया। मरीज का ऑपरेशन हाल ही में डॉ. भारती सिंह के नेतृत्व वाली ऑपरेटिव टीम की ओर से किया गया। टीम के अन्य सदस्य डॉ. नैना गौतम और डॉ. हर्षिता नायडू (सीनियर रेजिडेंट) थे। पेल्विक मास इकट्ठा होना दुर्लभ मामला बता दें कि गर्भाशय से पैदा होने वाले विशाल पेल्विक मास का बड़ी मात्रा में इकट्ठा होना एक अत्यंत दुर्लभ घटना है। इस विशेष मामले में अपक्षयी परिवर्तनों के साथ विशाल गर्भाशय मायोमा की संभावना का संदेह है। इस प्रकार के मामलों में कई निदान और प्रबंधन संबंधी दुविधाएं होती हैं। सर्जरी के दौरान पेट के अचानक डीकंप्रेशन के कारण कार्डियोपल्मोनरी जटिलताएं विकसित हो सकती हैं। त्वरित सर्जरी और कड़ी इंट्राऑपरेटिव निगरानी से ऐसे मामलों में सफलता पाई जा सकती है।

नोएडा में चीनी नागरिक की मौत, अस्पताल लाने वाले साथी फरार, हत्या की आशंका

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दुनिया भर में सबसे ज्यादा जमीन की मालिक है भारत की एक धार्मिक संस्था

11 copy
biggest land owner in India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jan 2024 05:42 PM
bookmark

Biggest land owner in India : एक सवाल अक्सर पूछा जाता है कि दुनिया में सबसे बड़ा जमींदार कौन है ? या यह भी पूछा जाता है कि भारत में सबसे बड़ा जमीन का मालिक कौन है यानि Who is the biggest land owner in India? शायद आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा। आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे अधिक जमीन किसके पास है। यह भी बताएंगे कि भारत में सबसे बड़ा लैंड ओनर कौन है ? तो आइए जानते हैं विस्तार से...

biggest land owner in India

एक नाम पर नहीं हो सकती है साढ़े बारह एकड़ से अधिक जमीन

इससे पहले हम आपको दुनिया के सबसे बड़े जमींदार के विषय में बताएं, इतना जान लीजिए कि दुनिया का सबसे बड़ा जमींदार भारत में है। भारत में राजस्व संहिता (​सीलिंग एक्ट) लागू है। इस कारण भारत में किसी एक व्यक्ति के नाम पर साढ़े 12 एकड़ से अधिक जमीन नहीं हो सकती। यही कारण है कि दुनिया का सबसे बड़ा जमींदार कोई एक व्यक्ति नहीं है, बल्कि संस्था है। दुनिया में सबेस अधिक जमीन के मामले में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर भारत की ही संस्थाओं का नमा है।

सबसे बड़ा जमींदार कौन है

आपको बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सबेस ज्यादा अमीर जमीन की मालिक भारत सरकार है। भरारत सरकार के नाम पर 15531 वर्ग किलोमीटर जमीन है। यह जमीन भारत सरकार के 51 मंत्रालयों तथा 116 पब्लिक सेकटर कंपनियों के नाम पर दर्ज है। इस मामले में भारत सरकार का रेली मंत्रालय सबसे बड़ा जमींदार है। भारत सरकार के रेल मंत्रालय के पास 2930 वर्ग किलोमीटर जमीन की मालकियत है। इसके बाद भारत की सेना का नंबर आता है। भारत की सेना (रक्षा मंत्रालय) के पास 2580 वर्ग किलोमीटर जमीन है। यह तो बात हुई भारत सरकार की यानि सरकारी जमीन के मालिक होने की अब प्राइवेट क्षेत्र की बात करते हैं।

धार्मिक संस्था है सबसे बड़ी जमींदार

प्राइवेट क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े जमींदार की बात करें तो यह भारत की एक धार्मिक संस्था है। इस संस्था का नाम कैथोलिक चर्च आफ इंडिया है। भारत में स्थित कैथोलिक चर्च आफ इंडिया के पास से लाख करोड़ रुपये मूल्य की जमीन है। जमीन के साइज के ठीक ठीक आंकड़े तो मौजूद नहीं है किंतु इस धार्मिक संस्था के पास भारत में सर्वाधिक प्रोपर्टी है। कैथोलिक चर्च आफ इंडिया के पास पूरे भारत में 14429 स्कूल, 1080 ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तथा 2026 अस्पताल और डिस्पेंसरी है। जब भारत में अंग्रेज राज करते थे तब से यह धार्मिक संस्था सबसे बड़ी जमींदार है। लड़ाई करके अंग्रेज जिस जमीन पर कब्जा करते थे उसे कैथोलिक चर्च आफ इंडिया के नाम कर देते थे। यह संस्था इस जमीन को बेचकर तथा इस जमीन पर संस्थाएं खोलकर भारत में इसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने का काम करती थी।

दूसरे नंबर पर भी धार्मिक संस्था

सबसे ज्यादा जमीन के मामले में दूसरे नंबर पर भी एक धार्मिक संस्था ही है। इस धार्मिक संस्था का नाम वक्फ बोर्ड है। वर्ष 1954 में वक्फ एक्ट के तहत बना हुआ यह संगठन एक इस्लामिक संगठन है। वक्फ बोर्ड के नाम पूरे भारत में 6 लाख से अधिक अचल प्रोपर्टी है। यह प्रोपर्टी तीन हजार वर्ग किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में फैली हुई है। तो अब आप जान ही गए होंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा जमींदार सरकारी तौर पर भारत सरकार है। उसे बाद कैथोलिक चर्च आफ इंडिया तथा तीसरे नंबर पर वक्फ बोर्ड का नाम है।

नोएडा से विदेश में नौकरी के लिए भेजे जाएंगे बेरोजगार युवक, मिलेंगे लाखों रूपये महीना