गैंगवार का सनसनीखेज वीडियो, फिल्मी अंदाज में की हत्या

Gangwar
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jul 2025 02:52 PM
bookmark
Bihar News : बिहार की राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राजा बाजार इलाके का पारस अस्पताल मंगलवार दोपहर गोलियों की आवाज से दहल उठा। अस्पताल में भर्ती एक कैदी चंदन मिश्रा पर चार सशस्त्र हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में हमला कर दिया। पूरी वारदात अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसे देखकर कोई भी दहल जाएगा।

फिल्मी स्टाइल में किया हमला

इस भयावह घटना का जो वीडियो सामने आया है, वो किसी गैंगस्टर फिल्म के सीन से कम नहीं लगता। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर बेहद आराम और आत्मविश्वास के साथ अस्पताल परिसर में दाखिल होते हैं, फिर सीधे चंदन मिश्रा के वार्ड में पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हैं। वारदात के बाद वे बिना किसी घबराहट के अस्पताल से बाहर निकल जाते हैं। यहां देखिए वायरल वीडियो... [video width="272" height="270" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2025/07/l-fZ2tFdoFiaENCA.mp4"][/video]

कौन है चंदन मिश्रा?

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बक्सर निवासी चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी है और केसरी नामक युवक की हत्या के आरोप में बेऊर जेल में बंद था। कोर्ट से इलाज के लिए उसे पैरोल मिली थी, जिसके तहत वह इन दिनों पारस अस्पताल में भर्ती था। मंगलवार दोपहर चार हमलावर अस्पताल के गेट से अंदर घुसे और सीधे उस वार्ड की ओर बढ़े जहां चंदन इलाजरत था। कुछ ही सेकंड में उन्होंने उसे गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज, तीमारदार और मेडिकल स्टाफ सभी दहशत में आ गए।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

राजधानी के बेहद व्यस्त और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में इस तरह की घटना ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि अस्पताल जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में चार हथियारबंद लोग बिना जांच कैसे दाखिल हो गए? फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
अगली खबर पढ़ें

RCB भगदड़ को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, विराट कोहली को भी घसीटा!

बेंगलुरु में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर मामला अब और गंभीर होता जा रहा है। कर्नाटक सरकार ने इस घटना पर हाईकोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है जिसमें कई गंभीर लापरवाहियों का खुलासा किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट में टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम भी सामने आया है।

Virat Kohli
Virat Kohli
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:33 AM
bookmark
Virat Kohli : बेंगलुरु में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर मामला अब और गंभीर होता जा रहा है। कर्नाटक सरकार ने इस घटना पर हाईकोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें कई गंभीर लापरवाहियों का खुलासा किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट में टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम भी सामने आया है।

हजारों की संख्या में सड़कों पर जमा हुए थे फैंस

यह घटना 4 जून को हुई थी, जब RCB की विक्ट्री परेड से पहले हजारों की संख्या में फैंस बेंगलुरु की सड़कों पर जमा हो गए थे। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कई लोगों को चोटें आईं और सवाल उठने लगे कि आयोजकों और प्रशासन ने इतनी भीड़ को संभालने की तैयारी क्यों नहीं की।

सरकार की रिपोर्ट में क्या कहा गया?

राज्य सरकार की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि इस पूरे आयोजन को लेकर सुरक्षा इंतजामों में बड़ी चूक हुई थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आयोजन के दौरान कई नियमों की अनदेखी की गई, जिसकी वजह से भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है कि आयोजन को सोशल मीडिया और टीम के बड़े खिलाड़ियों, खासतौर पर विराट कोहली की मौजूदगी और प्रमोशन ने और भीड़ बढ़ाने में योगदान दिया। विराट कोहली जैसे सितारे की मौजूदगी की घोषणा पहले से की गई थी, जिससे लाखों फैन्स अचानक सड़कों पर उमड़ पड़े।

विराट कोहली का नाम क्यों?

हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है कि विराट कोहली ने जानबूझकर कोई लापरवाही की, लेकिन उनकी उपस्थिति और प्रचार ने भीड़ को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाई और यही कारण है कि रिपोर्ट में उनका नाम बतौर संदर्भ शामिल किया गया है। हाईकोर्ट अब इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा। कोर्ट ने पहले ही राज्य सरकार से पूछा था कि आखिर सुरक्षा में ऐसी लापरवाही कैसे हुई, जिससे जनता की जान खतरे में पड़ी।    
अगली खबर पढ़ें

पटना में अपराधियों का तांडव, पारस अस्पताल में घुसकर की हत्या

Firing
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jul 2025 10:28 AM
bookmark
Bihar News : पटना में अपराधियों के हौंसले एक बार फिर बेखौफ नजर आए। शहर के सबसे व्यस्त और सुरक्षित माने जाने वाले राजा बाजार इलाके में स्थित पारस अस्पताल (Paras Hospital) में मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई। चार हमलावरों ने इलाज के लिए भर्ती एक कैदी चंदन मिश्रा को अस्पताल के अंदर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

इलाज के नाम पर पैरोल

जानकारी के मुताबिक, घायल चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर जिले का निवासी है। वह बक्सर में केसरी नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में बेऊर जेल में बंद था। कोर्ट से इलाज के लिए उसे कुछ समय की पैरोल मिली थी, जिसके तहत वह पारस अस्पताल में भर्ती था। मंगलवार को अचानक चार हमलावर अस्पताल परिसर में दाखिल हुए और बिना किसी डर के सीधे वार्ड में घुसकर चंदन मिश्रा को गोली मार दी। घटना के तुरंत बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों और स्टाफ में डर का माहौल फैल गया। चंदन मिश्रा को गंभीर हालत में इलाज के लिए तत्काल भर्ती किया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

राजधानी पटना, वो भी हाई-सिक्योरिटी जोन में स्थित एक नामी अस्पताल में इस तरह दिनदहाड़े गोलीबारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अपराधियों को पुलिस या प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे अस्पताल परिसर की घेराबंदी कर ली। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, फिलहाल पुलिस ने हमले के पीछे की वजह और हमलावरों की पहचान को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

अस्पताल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर बेहद आराम से अस्पताल में घुसे और गोली चलाकर कुछ ही मिनटों में फरार हो गए। न तो किसी ने उन्हें रोका, न ही सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधार की नहीं, सख्त पुनर्रचना की जरूरत है। अस्पताल जैसी संवेदनशील जगहों पर भी जब अपराधी खुलेआम गोलियां चला रहे हों, तो आम जनता की सुरक्षा का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।