Kathaputalee Dance : भारत मे लुप्त होती कठपुतली कला

WhatsApp Image 2023 02 27 at 12.05.10 PM
Kathaputalee Dance: The fading art of puppetry in India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:43 PM
bookmark
  Kathaputalee Dance : भारत मे लुप्त होती कठपुतली कलाये एक लोककला होने के साथ मनोरंजन और प्रचार-प्रसार का माध्यम भी है । किन्तु बदलते जमाने के साथ आधुनिक मनोरंजन के नये साधन जैसे सिनेमा और मोबाईल फोन के आने से सदियों पुरानी यह लोककला विलुप्त होने के कगार पर है । कठपुतली कला का इतिहास ईसा पूर्व चौथी शताब्दी का है ।कुछ लोग मानते है की स्वयं शिव जी ने देवी पार्वती का  दिल बहलाने के लिये काठ की मूर्ति मे प्रवेश कर इस कला की शुरुआत की थी ।

Kathaputalee Dance :

महाराष्ट्र राज्य को इस कला की जन्मभूमि माना जाता है ।आधुनिक युग मे लोग घरो और सिनेमा घरों मे अपना मनोरंजन करना ज्यादा पसंद करते हैं । इस बदलते परिवेश के कारण और वैज्ञानिक युग मे इस कला को क्षति पहुंच रही है ।इस लोककला के कदरदान की कारण कारीगर अपना पुश्तैनी धंधा छोड़ने को मजबूर हैं।विदेशी लोग इस कला को काफी पसंद करते है और स्मृती के रूप मे यहाँ से इन्हें खरीद कर ले जाते है ।बड़े शोरुम के मालिक इन्हे कम दाम मे खरीद कर ऊँचे दामो मे बेचते हैं और मुनाफ़ा कमाते है । जिविकोपर्जन मे आ रही समस्याओं के कारण कठपुतली कलाकार गांव कस्बो से शहरों की ओर पलायन करना पड़ रहा है ।आज के युग मे इस लोककला की कम होती लोकप्रियता के कारण नयी पीढ़ी इस कला से ज्यादा नहीं जुड़ पा रही है ।

Indian Heritage : भारत का अनोखा लेपाक्षि मंदिर

पुरानी फिल्मो और सिनेमा में कठपुतली कला का एक अहम हिस्सा रहा है ।बदलते वक्त के साथ ये कला सिनेमा के साथ अपनी पहचान खोती नज़र आ  रही है ।फिर भी कलाकारो को यही उम्मीद है कि आज नही तो कल उनकी इस कला को खोई हुई पहचान और अतीत की विरासत वापस मिलेगी ।
अगली खबर पढ़ें

Indian Heritage : भारत का अनोखा लेपाक्षि मंदिर

WhatsApp Image 2023 02 27 at 10.51.41 AM
Indian Heritage : Unique Lepakshi Temple of India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:43 AM
bookmark
Indian Heritage : हमारा देश परंपरा,संसकृति और सभ्यताओं का अनोखा देश है ।हमारे देश मे अनेक संसकृति धरोहरे है जो अपनी भव्यता की कहानी कह रहे है ।हमारे देश की संसकृति विश्व प्रसिद्ध है । आज हम इन्ही दरोहरो मे एक संसकृति धरोहर के बारे मे बताने जा रहे है ।

Indian Heritage :

  ये है  भारत का लेपाकक्षी मंदिर,ये मन्दिर अपने आप मे रहस्यमय और अनोखा है ।लेपाक्षि  एक तेलगु शब्द है  जिसका अर्थ होता है "उदय पक्षी "।ये भारत के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मन्दिरों मे एक है ।ये आँध्रप्रदेश के अनन्तपुर जिले मे है ।इस मन्दिर की खासियत यह है कि इसका एक खंभा हवा मे लटका हुआ है ।इसे हैंगिंग पिलर टेंपल के नाम से भी जाना जाता है ।इस मन्दिर मे कुल 70 खंभे है जिसमे से एक खंभा हवा मे लटका हुआ है ।येह खंभा हवा मे लटका हुआ है ।कहते हैं कि एक ब्रिटिश इंजीनियर ने यह जानने की कोशिश की खंभे कैसे टिके हुए है तो खंभे को हिलाने की कोशिश की तो और दूसरे खंभे भी हिलने लगे।ऐसी मान्यता है की मन्दिर के इन खम्भों के नीचे से कुछ निकलने से घर मे समृध्दि आती है । इस मन्दिर मे भगवान शिव का क्रूर रूप वीरभद्र विराजमान है।येह मौजूद माताको भद्रकाली कहा जाता है ।इस मन्दिर का जिक्र रामायण मे भी मिलता है ।

Hyderabad News : तेलंगाना सरकार ने मेडिकल छात्रा के परिवार को 10 लाख की घोषणा

अगली खबर पढ़ें

Hyderabad News : तेलंगाना सरकार ने मेडिकल छात्रा के परिवार को 10 लाख की घोषणा

Screenshot 2023 02 27 120414
Hyderabad News : Telangana government announced 10 lakhs to the family of the medical student
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Feb 2023 05:36 PM
bookmark
Hyderabad News : तेलंगाना सरकार ने उस मेडिकल छात्रा के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, जिसने पांच दिन पहले वरिष्ठ पुरुष चिकित्सक द्वारा “परेशान” किए जाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था और वारंगल के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। छात्रा की मौत को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक बताते हुए राज्य के पंचायत राज मंत्री एर्राबेल्ली दयाकर राव ने रविवार रात एक विज्ञप्ति में कहा कि सरकार मृतका के परिवार के साथ खड़ी है।

Hyderabad News :

  उन्होंने छात्रा के परिवार को सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पंचायत राज मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।दयाकर राव ने कहा कि घटना की जांच चल रही है और आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, मेडिकल छात्रा के पिता ने रविवार देर रात अस्पताल में संवाददाताओं से कहा कि दयाकर राव ने उन्हें आश्वासन दिया है कि परिवार को 20 लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि दयाकर राव ने यह भी भरोसा दिलाया है कि परिवार के एक सदस्य को राजपत्रित अधिकारी रैंक की सरकारी नौकरी दी जाएगी।पुलिस ने बताया कि वारंगल जिले के एक सरकारी अस्पताल में स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष की छात्रा ने पिछले साल 22 दिसंबर को उसी कॉलेज में अपने वरिष्ठ पुरुष चिकित्सक द्वारा “परेशान” किए जाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था। आरोपी को 24 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Zwigato Trailer- कपिल शर्मा की फिल्म ‘Zwigato’ 17 मार्च को होगी रिलीज