Indian Heritage : हमारा देश परंपरा,संसकृति और सभ्यताओं का अनोखा देश है ।हमारे देश मे अनेक संसकृति धरोहरे है जो अपनी भव्यता की कहानी कह रहे है ।हमारे देश की संसकृति विश्व प्रसिद्ध है । आज हम इन्ही दरोहरो मे एक संसकृति धरोहर के बारे मे बताने जा रहे है ।
Indian Heritage :
ये है भारत का लेपाकक्षी मंदिर,ये मन्दिर अपने आप मे रहस्यमय और अनोखा है ।लेपाक्षि एक तेलगु शब्द है जिसका अर्थ होता है “उदय पक्षी “।ये भारत के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मन्दिरों मे एक है ।ये आँध्रप्रदेश के अनन्तपुर जिले मे है ।इस मन्दिर की खासियत यह है कि इसका एक खंभा हवा मे लटका हुआ है ।इसे हैंगिंग पिलर टेंपल के नाम से भी जाना जाता है ।इस मन्दिर मे कुल 70 खंभे है जिसमे से एक खंभा हवा मे लटका हुआ है ।येह खंभा हवा मे लटका हुआ है ।कहते हैं कि एक ब्रिटिश इंजीनियर ने यह जानने की कोशिश की खंभे कैसे टिके हुए है तो खंभे को हिलाने की कोशिश की तो और दूसरे खंभे भी हिलने लगे।ऐसी मान्यता है की मन्दिर के इन खम्भों के नीचे से कुछ निकलने से घर मे समृध्दि आती है । इस मन्दिर मे भगवान शिव का क्रूर रूप वीरभद्र विराजमान है।येह मौजूद माताको भद्रकाली कहा जाता है ।इस मन्दिर का जिक्र रामायण मे भी मिलता है ।