Rajsthan News : शादी के बाद रूम में सोने गए दूल्हा-दुल्हन लेकिन तभी हुआ ऐसा कि मची चीख पुकार

27 4
Rajsthan News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:08 AM
bookmark

Rajsthan News : राजस्थान के नागौर शहर से शॉक कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां निकाह के बाद कमरे में सोने गए दूल्हा-दुल्हन के साथ कुछ ही देर में बड़ी घटना हो गई। दूल्हे को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर है लेकिन करीब 1 महीने का बेड रेस्ट बताया गया है। जिस समय घटना हुई है उससे कुछ घंटे पहले दुल्हन बेड से उठ कर गई थी। मामला नागौर जिले के मकराना क्षेत्र के गोडाबास इलाके का है। पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई है और पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है।

Rajsthan News

नागौर में दूल्हे के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

पुलिस ने बताया कि 28 साल के इकराम की शादी 24 साल की जन्नत के साथ कल हुई थी। शादी के रिवाजों के बाद पति पत्नी अपने घर आ गए। शनिवार सवेरे रिवाज के अनुसार जन्नत अपने पिता के घर चली गई। दोपहर में इकराम कमरे में अकेला सो रहा था। इसी दौरान चीखने चिल्लाने की आवाज आई। परिवार के लोग अंदर गए तो देखा छत का पंखा टूट कर इकराम के ऊपर पड़ा था। उसकी गर्दन और हाथ पर गंभीर घाव हो रहे थे और पूरा पलंग खून से सन गया था।

छत से गिरे पंखे से कटी युवक की गर्दन

तुरंत इकराम को मकराना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसके 26 टांके आए हैं। पुलिस ने बताया कि इकराम पंजाब के अंबाला में मार्बल का काम करता है। इस हादसे की सूचना जैसे ही ससुराल पक्ष को लगी वहां से कई लोग अस्पताल में आ पहुंचे। देखते ही देखते अस्पताल में भीड़ लग गई। डॉक्टर का कहना था कि गनीमत रही जान नहीं गई, नहीं तो गले के नजदीक से गुजरने वाली खून की नसें कट गई है। जान भी जा सकती थी।

इकराम के पिता का कहना था कि पंखे को बदलवाने वाले थे, वह काफी पुराना हो गया था, लेकिन निकाह के दौरान इसका ध्यान ही नहीं रहा। गनीमत रही कि दुल्हन उस समय मौजूद नहीं थी नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था। उधर पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की अपने तरीके से जांच पड़ताल कर रही है। Rajsthan News

Noida News : खेलते-खेलते बैडमिंटन कोर्ट में हो गई व्यक्ति की मौत, वीडियो वायरल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Mira Road Murder: मीरा रोड मर्डर केस में 'पोर्न साइट' का नया एंगल, झगड़े का था ये सबसे बड़ा कारण!

23 11
Mira Road Murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:22 AM
bookmark

Mira Road Murder: मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस में कई खुलासे हो रहे हैं। मीरा-भाईंदर की रहने वाली 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य को उसके लिव-इन-पार्टनर मनोज साने ने मारा और फिर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। अब कहा जा रहा है कि मनोज साने और सरस्वती वैद्य के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे क्योंकि वह उसे "खुश और संतुष्ट" नहीं रख पा रहा था।

Mira Road Murder

रिपोर्ट के मुताबिक 56 वर्षीय मनोज साने कथित तौर पर अक्सर पोर्न साइटों पर जाता था। लेकिन उसको उन पोर्न साइटों के नाम याद नहीं रहते थे इसलिए उसने एक कागज पर सात-आठ पोर्न साइटों के नाम नोट कर लिए थे।

रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है कि पोर्न साइट पर किसी अन्य महिला को देखने की वजह से सरस्वती वैद्य गुस्सा करती थी। सरस्वती वैद्य और मनोज साने में इन बातों को लेकर अक्सर झगड़े होते थे। मनोज साने ने भी दावा किया है कि पोर्न साइट देखने को लेकर सरस्वती बहुत झगड़ा करती थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनोज साने की ब्राउजिंग हिस्ट्री में भी इन पोर्न साइटों के लिंक मिले हैं। पुलिस ने वह कागज भी जब्त कर लिया है जिसमें मनोज साने ने पोर्न साइट्स के नाम और लिंक लिककर रखे थें।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरोपी मनोज साने ने माना है कि सरस्वती वैद्य उसके साथ खुश नहीं थी क्योंकि वह उसे खुश और संतुष्ट नहीं रख पाता था।

बॉडी कम्पोज कैसे करें...? इंटरनेट पर किया था सर्च

पुलिस ने यह भी बताया है कि सरस्वती वैद्य की हत्या के बाद मनोज साने ने इंटरनेट पर सर्च किया था कि बॉडी को कैसे कम्पोज किया जाए। मनोज साने कि ब्राउजिंग हिस्ट्री से पुलिस को पता लगा है कि हत्या वाले दिन 4 जून को उसने बॉडी कम्पोज कैसे करें...? इंटरनेट पर सर्च किया था। उसने यह भी सर्च किया था कि शव को सड़ने से कैसे रोका जाए? शव से गंध ना आए, इसको कैसे रोका जाए...?

पुलिस ने पहले खुलासा किया था कि मनोज साने ने एक पेड़ काटने वाली आरी से बॉडी को काटा था। और शरीर के अंगों से स्मेल ना आए...इसके लिए उसे उबाला था।

UP News : खराब कर दी विधवा की जिंदगी, बेटी पर डाली नजर तो महिला ने उठाया ये कदम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Unique Wedding : शाकाहारी दुल्हन तलाशने के लिए दूल्हे ने किया ये अजीब काम

07 9
Unique Wedding
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:14 AM
bookmark

Unique Wedding / मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अनूठी शादी (Unique wedding) प्रकाश में आई है। अनूठी इसलिए कि एक शाकाहारी दुल्हन तलाशने के लिए एक युवक ने कई साल गुजार दिए और जब मिली तो दुल्हन को लाने के लिए न तो कार की और न ही कोई दूसरा लग्जरी वाहन। दूल्हा बेहद ही सादे तरीके से एक ऐसे वाहन पर अपनी दुल्हन को बैठाकर अपने घर लाया, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

Unique Wedding

आपको बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई एक शादी बेहद ही चर्चा का विषय बनी हुई है। यह शादी 9 जून को देखने मिली। इंदौर के खंडवा रोड स्थित साईं बाग कालोनी निवासी अमोल वाधवानी साइकिल से 3 किमी. दूर खातीवाला टैंक क्षेत्र में डिम्पल भाटिया के घर अपनी बारात लेकर पहुंचे थे।

रेडिमेट गारमेंट्स बिजनेसमैन है दूल्हा, दुल्हन एमबीए पास

पेशे से रेडिमेड गारमेंट्स बिजनेसमैन अमोल की दुल्हन डिम्पल भाटिया MBA पास हैं। साइकिल के जरिये बारात ले जाने का आइडिया अमोल और डिम्पल दोनों का था। ऐसा शाकाहार को प्रमोट करने, स्वच्छता और हरियाली का संदेश देने के मकसद से किया गया।

15 दिन तक दुल्हन को कचरा निकालते देखा

अमोल बेहतर साइकिलिस्ट हैं। वे रोज सुबह साइकिलिंग करते हैं। अमोल की डिम्पल से मुलाकात भी अजीब ढंग से हुई। वे साइकिलिंग करते हुए डिम्पल की कालोनी जाते थे। यहां उन्होंने डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी के लोगों से पहचान की। अमोल ने 15 दिन डिम्पल के घर से कचरा निकलते देखा। वे यह देखना चाहते थे कि डिम्पल शाकाहारी है या मांसाहारी।

[caption id="attachment_94516" align="alignnone" width="700"]Unique Wedding Unique Wedding[/caption]

कपल की शादी में 80 से अधिक बाराती शामिल हुए। वे साइकिल के आगे-पीछे नाचते-गाते जा रहे थे। अमोल ऐसी लड़की से ही शादी करना चाहते थे, जो शुद्ध शाकाहारी हो। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई।

साइकिल पर सवार होकर आए थे बाराती

इस बारात में ज्यादातर साइकिलिस्ट थे। इनमें अमोल के कई दोस्त दूसरे शहरों से आए थे। इंदौर की इस अनूठी शादी में 'द पेडल एंथूसियास्ट क्लब' के कुछ साइकिलिस्ट गुड़गांव, मुंबई और बेंगलुरु से वर्चुअली बारात में शामिल हुए।

इस अनूठी बारात के जरिये अमोल-डिम्पल ने एनवायरनमेंट और एनिमल्स के प्रति दया भाव रखने का संदेश दिया। अमोल ने इससे पहले वेलेंटाइन-डे पर इंदौर में 117 किमी साइकिलिंग की थी। Unique Wedding

World Eye Donation Day 2023: दूसरों की अंधेरी जिंदगी में उजाला करने का सही अवसर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।