Indian Army : सेना के जवानों को मिलेगी अब सेंसर, जीपीएस, इंटीग्रेटेड सिस्टम युक्त जैकेट

WhatsApp Image 2023 04 14 at 1.59.27 PM
Indian Army: Army soldiers will now get jackets with sensors, GPS, integrated systems
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Apr 2023 07:35 PM
bookmark
Indian Army : सेना के जवानों को अब दुर्गम इलाको मे दुश्मनों से मुठभेड़ के दौरान घायल होने और स्वास्थ्य बिगड़ने पर लोकेशन भेजने के लिये मशक्कत नही करनी पड़ेगी।आने वाले दिनो मे सेना के जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट और सेंसर जीपीएस तकनीक मिलेगी। आईआईटी मद्रास और रक्षा मंत्रालय की डिफेंस पीएसयू ट्रूप कम्फर्टर्स लिमेटेड कंपनी ने सेंसर जीपीएस और इंटीग्रेटेड  सिस्टम पर अनुसंधान के लिये एमओयू किया है ।आईआईटी मद्रास और टीसीएल के बीच दो चरण की बातचीत हो चुकी है ।बुलेटप्रूफ जैकेट और सेंसर ऑपरेशन के दौरान सैनिकों की तबियत बिगड़ने पर जैकेट पर लगा सिस्टम हृदय गति  और तापमान दर्ज करेगा।इसकी वजह से कमांडर ऑपरेशन के दौरान सैनिकों की निगरानी कर सकेंगे।

Indian Army :

  आईआईटी मद्रास के वैज्ञानिक और टीसीएल के इंजीनियर मिलकर एक ऐसी इंटीग्रेटेड सिस्टम युक्त बुलेटप्रूफ जैकेट तैयार करेंगे जिसमे सेंसर भी लगा होगा जो सैनिकों को गोली लगने पर कंट्रोल रुम मे बैठी टीम को तुरंत लोकेशन भेज सकेगी।लोकेशन मिलते ही रेस्क्यू टीम फौरन रवाना हो जायेगीं । एमओयू के तहत स्वदेशी सेंसर जीपीएस व इंटीग्रेटेड बुलेटप्रूफ जैकेट सिस्टम का प्रोटोटाइप जून माह तक बनाये जाने की उम्मीद है ।सिस्टम तैयार होने के बाद कमांडरो का आपरेशन मे गये सैनिकों की दर से ही निगरानी करना आसान होगा। अभी तक भारतीय सेना के पास ब्यूरो इंडियन स्टैंडर्ड लेवल पाँच की बुलेटप्रूफ जैकेट है ।ये जैकेट पहन कर ही सेना के जवान आपरेशन मे जाते है ।अब देश मे पहली बार रक्षा मंत्रालय के संस्थान टीसीएल ने नये अनुसंधान की शुरुआत की है ।

Noida : वीडियो लिंक पर क्लिक करते समय रहें सावधान, गायब हो सकती है आपकी गाढ़ी कमाई

अगली खबर पढ़ें

Exclusive : विपक्षी एकता की मुहिम के बीच भाजपा नेता ने नीतीश को बनाया ‘PM’

12 16
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:49 AM
bookmark

Exclusive On Nitish Kumar : नई दिल्ली/पटना। बिहार की राजनीति को ठीक से जानने वाले सभी लोग जानते हैं कि एक जमाने के आईएएस अधिकारी व पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर.सी.पी. सिंह अब भाजपा के नेता हैं। किसी जमाने में श्री सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे ‘खास’ हुआ करते थे। राज्यसभा की सांसदी के विवाद में वे नीतीश कुमार व उनकी पार्टी जनता दल (यू) जेडीयू से छिटक गए थे।

Exclusive On Nitish Kumar

क्या है पीएम वाला मामाला ?

दरअसल नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी एकता का अभियाान चला रहे हैं। इस अभियन के द्वारा वे पूरे विपक्ष को एकजुट करके भाजपा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध एक बड़ा विकल्प खड़ा करना चाहते हैं। इसी मुहिम के बीच भाजपा नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री RCP Singh ने एक ट्वीट करके नीतीश कुमार को कहा है कि नीतीश बाबू आप पहले भी PM थे अब भी PM हैं और आगे भी PM ही रहेंगे। अपने इस लम्बे ट्वीट के अंत में RCP ने PM शब्द की फुलफॉर्म भी बताई है। उन्होंने लिखा है P यानि पलटी M यानि मार, PM यानि पलटीमार। उन्होंने फिर दोहराया है कि नीतीश बाबू आप पहले भी पलटीमार (PM)  थे, अब भी पलटी मार (PM)  हैं और आगे भी पलटीमार (PM) ही रहेंगे।

क्या कहा है भाजपा नेता ने उसे पूरा पढ़ें !

नीतीश कुमार के सबसे खास रह चुके भाजपा नेता RCP Singh ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, नीतीश बाबू आप पीएम थे, पीएम हैं और पीएम रहेंगे ! आपका दिल्ली प्रवास व्यस्त रहा। कई दलों के नेताओं, उनके परिवार के सदस्यों से आपकी बड़ी ही स्नेहिल मुलाक़ात रही। प्रेस कांफ्रेंस भी हुआ, फोटो सेशन भी रहा। स्वाभाविक है जब इतना हुआ तो कुछ बातें भी अवश्य हुई होंगी। बातचीत के मध्य में विपक्षी एकता का मुद्दा रहा। और इसका नेतृत्व कौन करेगा इसपर अन्य दलों के नेता एवं आप ख़ुद भी असहज दिखे।

राजद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि जितना शीघ्र हो आप पीएम पद के उम्मीदवार/ विपक्षी एकता के संयोजक या फिर और किसी नाम के बैनर के तहत बिहार से बाहर निकलें और मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने उपमुख्यमंत्री को सौंप दें। आप क्या करेंगे वो आप ही जानते होंगे !

कांग्रेस पार्टी का कऱीब 138 वर्षों का इतिहास रहा है। इस दल में एक ही वंश के तीन तीन प्रधानमंत्री हुए एवं आज पाँचवी पीढ़ी के छठे नेता पार्टी के सर्वे सर्वा हैं। आज भी कुछ प्रदेशों में इनकी सरकारे हैं। इस परिस्थिति में नीतीश बाबू आप ही समझें कि कांग्रेस पार्टी विपक्षी एकता की कमान किन परिस्थितियों में आपको सौंपेगी। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो आपके नेतृत्व को कैसे देखते हैं यह आप भली भांति जानते हैं।

वाम दलों के नेताओं ने भी आपका स्वागत किया परंतु आप पर उनका कितना विश्वास है यह आप ही समझें। नीतीश बाबू आप मानें या ना मानें विभिन्न दलों के नेता एवं कार्यकर्ता आपको संशय (suspicion) की नजऱ से देखते हैं । आपकी साख (credibilty) समाप्त हो चुकी है और आपकी विश्वसनीयता (Reliability) बची ही नहीं। ऐसे में कोई दल कैसे आप पर विश्वास कर देश की बागडोर आपको दे सकता है ?

नीतीश बाबू राजनीति में आप काफ़ी अनुभवी हैं पर आप जानते ही हैं कि इस देश में 1977 से लेकर 1999 तक कुल 12 प्रधानमंत्री हुए। मतलब कि 22 वर्षों में 12 प्रधानमंत्री!

आश्चर्य मत करिए इनमें भी सर्व श्री मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह ,वीपी सिंह ,देवेगौड़ा जी और गुजराल साहब का कार्यकाल कुल मिलाकर 6 वर्षों और 58 दिनों का रहा।इनमें सबसे छोटा कार्यकाल चौधरी चरण सिंह का 170 दिनों का तथा सबसे लंबा कार्यकाल मोरारजी देसाई जी का 2 वर्षों एवं 126 दिनों का रहा। नीतीश बाबू अब जऱा सोचिए उस समय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की क्या स्थिति थी तथा राजनीतिक अस्थिरता के चलते देश रसातल में जा चुका था।

आज तो और दिलचस्प स्थिति रहेगी आप लोग कहते हैं कि 20 दल एक साथ आएंगे मतलब कि 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री पद के विपक्षी दलों के कम से कम 20 उम्मीदवार प्रधानमंत्री बनने के लिए अपने मन में चाह रखेंगे। स्पष्ट है कि 5 वर्षों का कार्यकाल में 20 लोगों की प्रधानमंत्री की दावेदारी। समझ लीजिए कि एक प्रधानमंत्री का कार्यकाल कऱीब 3 महीने का होगा।इसका देश पर क्या प्रभाव पड़ेगा? आज भारतवर्ष जी-20 का प्रेसिडेंट है। दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। लोग क्या कहेंगे, इसे समझिए नीतीश बाबू।

वैसे भी आप तो यही चाहते हैं कि आप पीएम बनें। आप पीएम थे। आप पीएम हैं। एवं आप पीएम रहेंगे। हाँ मैं सही कह रहा हूँ।

Exclusive - पीएम का मतलब समझिए

P - पलटी M - मार PM = पलटी मार आप तो समझ ही गए होंगे आपका भविष्य उज्ज्वल हो यही मेरी कामना है ! कुर्सीवाद जि़ंदाबाद! कुर्सीवाद जि़ंदाबाद ! वंशवाद जि़ंदाबाद ! वंशवाद जि़ंदाबाद ! पलटीमारवाद जि़ंदाबाद ! पलटीमारवाद जि़ंदाबाद ! शुक्रिया।

Exclusive On Nitish Kumar

UP me Ka ba : नोएडा आएंगी नेहा सिंह राठौर, फिर गाएंगी ‘यूपी में का बा’

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दिल्ली पुलिस ने धर लिया सुपर चोर बंटी को 500 से ज्यादा चोरी खुली Super Chor of India

07 copy
Super Chor of India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Apr 2023 05:54 PM
bookmark

Super Chor of India : चोरों के बारे में आपने कई किस्से और कहानी सुने होंगे। लेकिन आज जिस चोर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसकी कहानी सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यह एक ऐसा चोर है, जिसे दिल्ली पुलिस ने “सुपर चोर" का नाम दिया है। देश के इस सुपर चोर का नाम असली नाम देवेंदर सिंह है लेकिन अधिकतर लोग उसे बंटी के नाम से जानते हैं।

Super Chor of India

मूल रुप से दिल्ली का रहने वाला देवेंदर सिंह बचपन से ही उद्दंड स्वभाव का रहा। पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगा तो घर पर मार खाता। एक बार 9वीं में फेल हुआ तो पिता ने डांट दिया और फिर बंटी ने घर छोड़ दिया। साल 1993 में 14 साल के बंटी ने पहली चोरी की थी और जब पुलिस ने पकड़ा तो चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद तो देश के अलग-अलग राज्यों समेत विदेशों में भी चोरियों को अंजाम दिया।

किसी इंसान को चोट नहीं पहुंचाई

पुलिस के अनुसार, बंटी अक्सर रात में 2 बजे के बाद चोरी को अंजाम देता था। बंटी रेकी में माहिर रहा और जिस घर में घुसा वहां से खाली हाथ नहीं लौटा। इन्हीं वारदातों के बीच बंटी को महंगी गाड़ियों और एंटिक चीजों का शौक लग गया। बताया जाता है कि बंटी ने सिर्फ एक पेचकस के दम पर 500 से ज्यादा चोरियों को अंजाम दिया। हालांकि, उसने कभी किसी वारदात में इंसान को चोट नहीं पहुंचाई।

साल 2003 में जब बंटी को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से करोड़ों की कीमत का सामान बरामद हुआ था। वह खुद को सेलिब्रिटी समझता है और चोरी के सारे पैसे अय्याशी और शौक पूरे करने में खर्च कर देता था। बंटी ने भारत के अलावा श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश जैसे देशों में चोरी की थी। हालांकि, उसे 2007 में उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था।

सुपर चोर पर बन चुकी है फिल्म

इसके बाद बंटी के ऊपर साल 2008 में एक फिल्म ओए लकी लकी ओए (Oye Lucky! Lucky Oye!) भी आई। 2010 में जब बंटी जेल से बाहर आया तो वह कंगाल हो चुका था। जब घर गया तो किसी ने मदद नहीं की फिर वह पुलिस वाले के पास पहुंचा, जिसने उसे गिरफ्तार किया गया। जहां उसे दोबारा अपराध न करने की शर्त पर थोड़ी मदद भी दी गई, ताकि गुजर-बसर हो जाए।

इसी साल वह चर्चित रियलिटी शो “बिग बॉस” के चौथे सीजन में पहुंचा, लेकिन उसकी हरकतों से तंग आकर उसे वहां से भी निकाल दिया गया। बिग बॉस के बाद बंटी गायब हो गया और तीन साल बाद उसका नाम केरल के एक कारोबारी के घर में हुई चोरी में आया। साल 2013 में चोरी 1 महीने बाद उसे पुणे से अरेस्ट किया गया और जेल भेज दिया। इसके बाद साल 2017 में उसे 'हैबिचुअल चोर' करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई गई।

UP me Ka ba : नोएडा आएंगी नेहा सिंह राठौर, फिर गाएंगी ‘यूपी में का बा’

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।