Sunday, 27 April 2025

दिल्ली पुलिस ने धर लिया सुपर चोर बंटी को 500 से ज्यादा चोरी खुली Super Chor of India

Super Chor of India : चोरों के बारे में आपने कई किस्से और कहानी सुने होंगे। लेकिन आज जिस चोर…

दिल्ली पुलिस ने धर लिया सुपर चोर बंटी को 500 से ज्यादा चोरी खुली Super Chor of India

Super Chor of India : चोरों के बारे में आपने कई किस्से और कहानी सुने होंगे। लेकिन आज जिस चोर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उसकी कहानी सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यह एक ऐसा चोर है, जिसे दिल्ली पुलिस ने “सुपर चोर” का नाम दिया है। देश के इस सुपर चोर का नाम असली नाम देवेंदर सिंह है लेकिन अधिकतर लोग उसे बंटी के नाम से जानते हैं।

Super Chor of India

मूल रुप से दिल्ली का रहने वाला देवेंदर सिंह बचपन से ही उद्दंड स्वभाव का रहा। पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगा तो घर पर मार खाता। एक बार 9वीं में फेल हुआ तो पिता ने डांट दिया और फिर बंटी ने घर छोड़ दिया। साल 1993 में 14 साल के बंटी ने पहली चोरी की थी और जब पुलिस ने पकड़ा तो चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद तो देश के अलग-अलग राज्यों समेत विदेशों में भी चोरियों को अंजाम दिया।

किसी इंसान को चोट नहीं पहुंचाई

पुलिस के अनुसार, बंटी अक्सर रात में 2 बजे के बाद चोरी को अंजाम देता था। बंटी रेकी में माहिर रहा और जिस घर में घुसा वहां से खाली हाथ नहीं लौटा। इन्हीं वारदातों के बीच बंटी को महंगी गाड़ियों और एंटिक चीजों का शौक लग गया। बताया जाता है कि बंटी ने सिर्फ एक पेचकस के दम पर 500 से ज्यादा चोरियों को अंजाम दिया। हालांकि, उसने कभी किसी वारदात में इंसान को चोट नहीं पहुंचाई।

साल 2003 में जब बंटी को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से करोड़ों की कीमत का सामान बरामद हुआ था। वह खुद को सेलिब्रिटी समझता है और चोरी के सारे पैसे अय्याशी और शौक पूरे करने में खर्च कर देता था। बंटी ने भारत के अलावा श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश जैसे देशों में चोरी की थी। हालांकि, उसे 2007 में उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था।

सुपर चोर पर बन चुकी है फिल्म

इसके बाद बंटी के ऊपर साल 2008 में एक फिल्म ओए लकी लकी ओए (Oye Lucky! Lucky Oye!) भी आई। 2010 में जब बंटी जेल से बाहर आया तो वह कंगाल हो चुका था। जब घर गया तो किसी ने मदद नहीं की फिर वह पुलिस वाले के पास पहुंचा, जिसने उसे गिरफ्तार किया गया। जहां उसे दोबारा अपराध न करने की शर्त पर थोड़ी मदद भी दी गई, ताकि गुजर-बसर हो जाए।

इसी साल वह चर्चित रियलिटी शो “बिग बॉस” के चौथे सीजन में पहुंचा, लेकिन उसकी हरकतों से तंग आकर उसे वहां से भी निकाल दिया गया। बिग बॉस के बाद बंटी गायब हो गया और तीन साल बाद उसका नाम केरल के एक कारोबारी के घर में हुई चोरी में आया। साल 2013 में चोरी 1 महीने बाद उसे पुणे से अरेस्ट किया गया और जेल भेज दिया। इसके बाद साल 2017 में उसे ‘हैबिचुअल चोर’ करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई गई।

UP me Ka ba : नोएडा आएंगी नेहा सिंह राठौर, फिर गाएंगी ‘यूपी में का बा’

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post