Mira Road Murder: मीरा रोड मर्डर केस में 'पोर्न साइट' का नया एंगल, झगड़े का था ये सबसे बड़ा कारण!

Mira Road Murder: मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस में कई खुलासे हो रहे हैं। मीरा-भाईंदर की रहने वाली 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य को उसके लिव-इन-पार्टनर मनोज साने ने मारा और फिर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। अब कहा जा रहा है कि मनोज साने और सरस्वती वैद्य के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे क्योंकि वह उसे "खुश और संतुष्ट" नहीं रख पा रहा था।
Mira Road Murder
रिपोर्ट के मुताबिक 56 वर्षीय मनोज साने कथित तौर पर अक्सर पोर्न साइटों पर जाता था। लेकिन उसको उन पोर्न साइटों के नाम याद नहीं रहते थे इसलिए उसने एक कागज पर सात-आठ पोर्न साइटों के नाम नोट कर लिए थे।
रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है कि पोर्न साइट पर किसी अन्य महिला को देखने की वजह से सरस्वती वैद्य गुस्सा करती थी। सरस्वती वैद्य और मनोज साने में इन बातों को लेकर अक्सर झगड़े होते थे। मनोज साने ने भी दावा किया है कि पोर्न साइट देखने को लेकर सरस्वती बहुत झगड़ा करती थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनोज साने की ब्राउजिंग हिस्ट्री में भी इन पोर्न साइटों के लिंक मिले हैं। पुलिस ने वह कागज भी जब्त कर लिया है जिसमें मनोज साने ने पोर्न साइट्स के नाम और लिंक लिककर रखे थें।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरोपी मनोज साने ने माना है कि सरस्वती वैद्य उसके साथ खुश नहीं थी क्योंकि वह उसे खुश और संतुष्ट नहीं रख पाता था।
बॉडी कम्पोज कैसे करें...? इंटरनेट पर किया था सर्च
पुलिस ने यह भी बताया है कि सरस्वती वैद्य की हत्या के बाद मनोज साने ने इंटरनेट पर सर्च किया था कि बॉडी को कैसे कम्पोज किया जाए। मनोज साने कि ब्राउजिंग हिस्ट्री से पुलिस को पता लगा है कि हत्या वाले दिन 4 जून को उसने बॉडी कम्पोज कैसे करें...? इंटरनेट पर सर्च किया था। उसने यह भी सर्च किया था कि शव को सड़ने से कैसे रोका जाए? शव से गंध ना आए, इसको कैसे रोका जाए...?
पुलिस ने पहले खुलासा किया था कि मनोज साने ने एक पेड़ काटने वाली आरी से बॉडी को काटा था। और शरीर के अंगों से स्मेल ना आए...इसके लिए उसे उबाला था।
UP News : खराब कर दी विधवा की जिंदगी, बेटी पर डाली नजर तो महिला ने उठाया ये कदम
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।Mira Road Murder: मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस में कई खुलासे हो रहे हैं। मीरा-भाईंदर की रहने वाली 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य को उसके लिव-इन-पार्टनर मनोज साने ने मारा और फिर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। अब कहा जा रहा है कि मनोज साने और सरस्वती वैद्य के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे क्योंकि वह उसे "खुश और संतुष्ट" नहीं रख पा रहा था।
Mira Road Murder
रिपोर्ट के मुताबिक 56 वर्षीय मनोज साने कथित तौर पर अक्सर पोर्न साइटों पर जाता था। लेकिन उसको उन पोर्न साइटों के नाम याद नहीं रहते थे इसलिए उसने एक कागज पर सात-आठ पोर्न साइटों के नाम नोट कर लिए थे।
रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है कि पोर्न साइट पर किसी अन्य महिला को देखने की वजह से सरस्वती वैद्य गुस्सा करती थी। सरस्वती वैद्य और मनोज साने में इन बातों को लेकर अक्सर झगड़े होते थे। मनोज साने ने भी दावा किया है कि पोर्न साइट देखने को लेकर सरस्वती बहुत झगड़ा करती थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनोज साने की ब्राउजिंग हिस्ट्री में भी इन पोर्न साइटों के लिंक मिले हैं। पुलिस ने वह कागज भी जब्त कर लिया है जिसमें मनोज साने ने पोर्न साइट्स के नाम और लिंक लिककर रखे थें।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरोपी मनोज साने ने माना है कि सरस्वती वैद्य उसके साथ खुश नहीं थी क्योंकि वह उसे खुश और संतुष्ट नहीं रख पाता था।
बॉडी कम्पोज कैसे करें...? इंटरनेट पर किया था सर्च
पुलिस ने यह भी बताया है कि सरस्वती वैद्य की हत्या के बाद मनोज साने ने इंटरनेट पर सर्च किया था कि बॉडी को कैसे कम्पोज किया जाए। मनोज साने कि ब्राउजिंग हिस्ट्री से पुलिस को पता लगा है कि हत्या वाले दिन 4 जून को उसने बॉडी कम्पोज कैसे करें...? इंटरनेट पर सर्च किया था। उसने यह भी सर्च किया था कि शव को सड़ने से कैसे रोका जाए? शव से गंध ना आए, इसको कैसे रोका जाए...?
पुलिस ने पहले खुलासा किया था कि मनोज साने ने एक पेड़ काटने वाली आरी से बॉडी को काटा था। और शरीर के अंगों से स्मेल ना आए...इसके लिए उसे उबाला था।








Unique Wedding[/caption]