भारत से हारते ही स्टीव स्मिथ ने लिया सन्यास, नए खिलाड़ियों को मौका

Steev smith 1
Champions Trophy 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:02 PM
bookmark
Champions Trophy 2025 : आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से 4 विकेट से मिली हार के बाद स्मिथ ने यह बड़ा फैसला लिया। उन्होंने कहा कि वनडे प्रारूप को अलविदा कहने का यह सही समय है ताकि नए खिलाड़ियों को मौका मिल सके और टीम 2027 विश्व कप की बेहतर तैयारी कर सके।

स्टीव स्मिथ का शानदार वनडे करियर

स्मिथ ने अपने वनडे करियर में कुल 170 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5,800 रन बनाए। उनका औसत 43.28 का रहा, और उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक जड़े। स्मिथ 2015 और 2023 में आॅस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे और अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

संन्यास का कारण और भविष्य की योजनाएँ

स्टीव स्मिथ ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, मैंने वनडे क्रिकेट में शानदार सफर तय किया है, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह प्रारूप छोड़ने का सही समय है। इससे टीम को नए खिलाड़ियों को तैयार करने का अवसर मिलेगा। हालांकि, स्मिथ ने यह स्पष्ट किया कि वे टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और इन प्रारूपों में आॅस्ट्रेलिया के लिए योगदान देते रहेंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की प्रतिक्रिया

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने स्मिथ के योगदान की सराहना करते हुए कहा, स्टीव स्मिथ वनडे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 2015 और 2023 के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और कई अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाई। हमें खुशी है कि वे टेस्ट और टी20 में खेलना जारी रखेंगे। स्मिथ के संन्यास के बाद अब आॅस्ट्रेलिया को मध्यक्रम में एक अनुभवी बल्लेबाज की कमी खलेगी। आने वाले महीनों में आॅस्ट्रेलियाई टीम को नए खिलाड़ियों को मौका देना होगा और 2027 विश्व कप के लिए रणनीति बनानी होगी।

क्या स्मिथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलेंगे?

चूंकि स्मिथ टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिलेगी। उनके अनुभव और तकनीकी क्षमता को देखते हुए वे अभी भी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। स्टीव स्मिथ का वनडे संन्यास क्रिकेट फैंस के लिए एक भावुक क्षण है। उन्होंने इस प्रारूप में कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं और आॅस्ट्रेलिया को दो विश्व कप जीतने में मदद की। हालांकि, वे टेस्ट और टी20 क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरते रहेंगे और क्रिकेट प्रशंसक उनकी क्लासिक बल्लेबाजी का आनंद उठाते रहेंगे। Champions Trophy 2025

IND vs AUS: सेमीफाइनल में काली पट्टी पहन कर मैदान में उतरी टीम इंडिया, वजह इमोशनल कर देने वाली

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 

अगली खबर पढ़ें

IND vs AUS: पूरा हुआ विश्व कप 2023 का बदला, ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Picsart 25 03 04 22 38 27 438
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:17 AM
bookmark
Champions Trophy 2025: आज पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही खास पल है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पहली फाइनलिस्ट बन चुकी है। आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। और इसी के साथ साल 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल का बदला भी पूरा हो गया।

पूरा हुआ वर्ल्ड कप 2023 का बदला:

19 नवंबर 2023 का दिन कोई भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी आज तक नहीं भूल पाया है। इस दिन अहमदाबाद स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल का मैच हुआ था। जिसमें भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी, और इसी के साथ 100 करोड़ भारतवासियों का वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा था। हालांकि इसके बाद T20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने अपनी हार का बदला ले लिया था, लेकिन फिर भी एक कसक हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में थी। और शायद वो कसक किसी एकदिवसीय श्रृंखला के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद ही पूरी होती। आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से जीत हासिल करने के बाद लगभग हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के दिल को ठंडक मिली है।

बहुत ही दिलचस्प रहा आज का मैच:

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच बहुत ही रोमांचक और दिलचस्प रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 265 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत ने दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए पहले 10 ओवर में ही अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला, और टीम को एक मजबूत पोजीशन पर लाकर खड़ा किया। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। हालांकि श्रेयश अपना अर्थ शतक बनाने से चूक गए और 45 रन के स्कोर पर आउट हो गए। श्रेयश के आउट होने के बाद भी किंग कोहली मैदान पर डटे रहे और भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचाया। बाद में 80 रन के निजी स्कोर पर एडम जंपा की बॉल पर कोहली अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने मोर्चा संभालते हुए भारत को जीत के और करीब पहुंचाया। लेकिन बाद में जब मात्र 6 रनों की जरूरत थी उसी समय हार्दिक पांड्या का भी विकेट गिर गया। हार्दिक के आउट होने के बाद मैक्सवेल की बॉल पर छक्का लगाकर केएल राहुल ने भारतीय टीम को जीत दिलाई। और इसी के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रॉफी की पहली फाइनलिस्ट बन गई। IND vs AUS: सेमीफाइनल में काली पट्टी पहन कर मैदान में उतरी टीम इंडिया, वजह इमोशनल कर देने वाली
अगली खबर पढ़ें

IND vs AUS: सेमीफाइनल में काली पट्टी पहन कर मैदान में उतरी टीम इंडिया, वजह इमोशनल कर देने वाली

Picsart 25 03 04 18 26 52 815
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Mar 2025 12:05 AM
bookmark
IND vs AUS: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के मैदान में खेला जा रहा है। मैच की पहली इनिंग समाप्त हो गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन का स्कोर खड़ा किया है। अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए 265 रन बनाने हैं। लेकिन इस मैच में एक खास बात देखने को मिली। फील्डिंग के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम के हाथों पर काली पट्टी बंधी दिखी। जी हां आज भारतीय टीम मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरी है। इसके पीछे की वजह उदास करने वाली है।

IND vs AUS: मैदान में काली पट्टी बांधकर उतरी इंडियन टीम -

आज दुबई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने उतरी भारतीय टीम के हाथों पर काली पट्टी बंधी दिखी। रोहित और उनकी टीम आज एक बड़े खिलाड़ी के सम्मान में मैदान में काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम है पद्माकर शिवाल्कर। अपने समय में ये विश्व स्तरीय लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाज रह चुके हैं। 3 मार्च 2025 को लंबी बीमारी के चलते 84 वर्षीय पद्माकर शिवाल्कर का देहांत हो गया। आज उन्हीं के सम्मान में भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान में काली पट्टी बांधकर उतरे हैं।

आज मिलेगा पहला फाइनलिस्ट, भारत की राह में ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती