Noida News: सपा प्रत्याशी सुनील चौैधरी के लिए किया प्रचार

SP 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Jan 2022 07:41 PM
bookmark
Noida : नोएडा । समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी सुनील चौधरी की धर्मपत्नी प्रीति चौधरी ने सपा के वरिष्ठ नेता रवि शर्मा एवं सपा महानगर महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल व उपाध्यक्ष दिलबर सिंह रावत आदि के नेतृत्व में कई सेक्टरों में जनसंपर्क कर प्रत्याशी सुनील चौधरी के लिए वोट मांगा। इस दौरान नोएडा महानगर के सचिव कुलदीप शर्मा, मंडल अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद रतूड़ी व अन्य साथियों के साथ सेक्टर 22 के घर -घर जाकर लोगों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रीति चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में व नोएडा में समाजवादी पार्टी की लहर है। चुनाव बाद भारी बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। सेक्टरों का जो भी विकास  रुक सा गया था। सरकार आने पर सारे विकास कार्य पूरे किए जाएंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रवि शर्मा ने कहा कि इस बार प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है क्योंकि यह सरकार सभी जाति धर्म को एक साथ लेकर चलने वाली सरकार होगी।  उन्होंने कहा कि लोगों की सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि इस बार सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी भारी अंतर से नोएडा से जीतने जा रहे हैं और लोगों की हर उम्मीद को जीतने के बाद पूरा करने का काम करेंगे।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: पांच वर्षों में काफी बदली जेवर की तकदीर व तस्वीर: धीरेन्द्र सिंह

Dhirendra Singh 1 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:52 AM
bookmark
Jewar: जेवर। जेवर विधायक व प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने ग्राम थोरा फलैदा, मौहबलीपुर, चांचली, दयौरार, भवोकरा, हिमायुंपुर, थोरा गढ़ व थोरा में दौरा किया तथा अपने समर्थन में वोट मांगे। जनसंपर्क के दौैरान भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने कहा कि विगत 5 वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अपने खोए हुए वैभव व गौरवशाली इतिहास को पुन: हासिल किया है। विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश में हर जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। पहले यह विकास कार्य एक-दो जिलों में ही सिमट कर रह जाया करता था। योगी जी के नेतृत्व में गुंडाराज का खात्मा हुआ है। श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन माफियाओं के चलते बहन-बेटियां व गरीब घरों से नहीं निकल पाते थे, उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया जाता था। अब योगी आदित्यनाथ ने ऐसे माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाएं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से जेवर के विकास के लिए आशीर्वाद तथा समर्थन मांगा।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है भाजपा: अखिलेश

FJYz5UYXEAo5WIL 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:23 AM
bookmark
Lucknow: लखनऊ (एजेंसी)।  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (Uttar Pradesh Assembly Election-2022) में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। राजनैतिक दलों के नेताओं द्वारा विपक्षी नेताओं पर जमकर जुबानी हमले तेज कर दिये हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि आपराधिक छवि के उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा टिकट देने में भाजपा आगे है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट किया, बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़- 'भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है। Jayant Chaudhary 'जयंत का शाह पर निशाना राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने शाह का बगैर नाम लिए कहा, 'देश के बड़े नेता मेरी इतनी चिंता कर रहे हैं। अच्छा लगता है। इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूं।   [caption id="attachment_15784" align="alignnone" width="300"] Aparna Yadav[/caption] 'अखिलेश भैया के खिलाफ भी लड़ सकती हूं चुनाव: अपर्णा कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'अगर कहेगी तो मैं मैनपुरी की करहल सीट से भी चुनाव लड़ लूंगी। लखनऊ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं। अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी। पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या करना है।