Uttar Pradesh News ‘अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार’

12b
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:40 PM
bookmark

Uttar Pradesh News / लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आलू को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। आलू किसानों की समस्याओं को मुद्दा बनाते हुए अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए सरकार बदलने का दावा किया है।

Uttar Pradesh News

वहीं, शिवपाल सिंह ने भी आलू किसानों की समस्याओं को मुद्दा बनाते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए लिखा, ‘650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का फरमान नाकाफी है श्रीमान!’ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में आलू किसानों को लेकर 5 बिंदु लिखे हैं।

भाजपा सरकार में आलू उत्पादक परेशान

उन्होंने लिखा कि ‘भाजपा सरकार में उप्र के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं, आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना, कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल, भंडारण के लिए टोकन न मिलना, कोल्ड स्टोरेज के बाहर रातें बिताना, एमएसपी की माँग का भाजपा सरकार द्वारा लगातार ठुकराना। इन बिंदुओं का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने दावा किया ‘अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार’।

आलू खरीदने का फरमान नाकाफी

वहीं, सपा महासचिव शिवपाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा कि ‘सरकार का 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का फरमान नाकाफी है श्रीमान! 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बीज खरीदने वाले किसान के लिए यह समर्थन मूल्य मजाक है।

Noida News : नोएडा में रोजाना लाखों कारों की धुलाई में बर्बाद किया जा रहा ‘गंगाजल’

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : मुख्तार अंसारी गिरोह को लेकर हाईकोर्ट ने कही ये खतरनाक बात

10 11
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:58 AM
bookmark

UP News / प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य और दुर्दांत अपराधी रामू मल्लाह की जमानत अर्जी खारिज करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट इस गिरोह को देश का सबसे दुर्दांत गिरोह करार दिया है।

UP News

हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी याचिकाकर्ता एक दुर्दांत अपराधी और भारत के सबसे दुर्दांत अपराधी गिरोह मुख्तार अंसारी गिरोह का सदस्य है। उस पर कई जघन्य अपराध के मुकदमे चल रहे हैं।

आरोपी याचिकाकर्ता की जमानत की अर्जी का विरोध करते हुए अपर शासकीय अधिवक्ता रतेंदु कुमार सिंह ने अदालत को बताया कि गवाहों के मुकरने की वजह से आरोपी याचिकाकर्ता बरी हो सका।

गवाहों को लेकर कही ये बात

अदालत ने कहा कि यदि सरकार गवाहों को सुरक्षा नहीं देती है तो मुकदमे की निष्पक्ष सुनवाई और निष्पक्ष गवाही संभव नहीं है। भारत में देखा गया है कि गवाहों को जान से मारने या उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धमकी से गवाह मुकर जाते हैं और आरोपी बरी हो जाता है।

अपराधिक इतिहास खत्म नहीं होता

अदालत ने एक मार्च को पारित आदेश में कहा कि कुछ मामलों में गवाहों के मुकरने से आरोपी यदि बरी हो गया तो इससे उसका आपराधिक इतिहास खत्म नहीं हो जाता। अदालत ने कहा कि यदि एक अपराधी को जेल से बाहर आने दिया जाता है तो वह गवाहों को प्रभावित करने की स्थिति में होगा और सही गवाही असंभव होगी। इसलिए मुझे आरोपी याचिकाकर्ता के वकील की इस दलील में कोई दम नजर नहीं आता कि चूंकि आरोपी बरी हो चुका है, इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए। इस तरह से, जमानत की अर्जी खारिज की जाती है।

UP News: परिजनों ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम

Land for Job Scam : CBI ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए तलब किया

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News: परिजनों ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम

09 9
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:33 AM
bookmark

UP News / मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुढाना थाना क्षेत्र के बुआना गांव में परिजनों द्वारा शादी से अनुमति देने इनकार करने पर एक प्रेमी जोड़े ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

UP News

पुलिस के मुताबिक, बुआना गांव में परिवार द्वारा शादी की अनुमति देने से इनकार करने पर बंजारा जाति के गगन (23) और शिवानी (21) ने अपने-अपने घर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विनी गौतम ने बताया कि गगन को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। गौतम के मुताबिक बाद में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती शिवानी को भी मृत घोषित कर दिया गया।

बताया जाता है कि दोनों ने यह कदम तब उठाया जब उनके परिवारों ने उनकी आपस में शादी करने से मना कर दिया। सीओ विनी गौतम ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

Greater Noida : किशोरी को युवक ले आया अपने फ्लैट पर और पार की दरिंदगी की हदें

Delhi News : दिल्ली वालों को फ्री बिजली मिलेगी या नहीं, 15 दिन में होगा फैसला

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।