UP News : शक में पहले पत्नी व पत्नी-बच्चों का रेता गला, फिर फंदे पर झूला

04 copy
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Apr 2023 04:14 PM
bookmark

UP News / कानपुर। यूपी के कानपुर देहात में बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी व दो बच्चों की दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी। इससे पहले युवक ने पत्नी के चेहरे व गले पर दरांती से कई वार करने के साथ डंडे से पिटाई भी की। इसके बाद में खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी पर आईजी व एसपी ने मौके का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। युवक के मोबाइल में मिले एक वीडियो में पत्नी के चरित्र पर शक के चलते वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस ने दरांती व डंडा बरामद कर लिया है।

UP News

तीनों शवों को चादर से ढका

हाजीपुर गांव निवासी इंद्रपाल निषाद (40) गुजरात के सूरत में एक साड़ी कारखाने में नौकरी करता था। चार दिन पहले ही वह सूरत से घर आया था। इंद्रपाल ने पत्नी निशा (36), बेटे प्रवेश (12), बेटी जाह्नवी (8) की दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी। तीनों के शवों को एक जगह रखकर चादर से ढक दिया। इसके बाद इंद्रपाल ने दुपट्टे से फंदा लगा लिया। एक ग्रामीण महिला ने इंद्रपाल का शव फंदे से लटका देख सूचना दी। जानकारी पर बरौर पुलिस, आईजी कानपुर प्रशांत कुमार व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी गांव पहुंचे।

पत्नी के चरित्र पर शक में उठाया कदम

पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि इंद्रपाल पत्नी के चरित्र पर शक करता था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि इंद्रपाल का घटना से पहले पत्नी से विवाद हुआ था। घर से वारदात में प्रयुक्त दरांती और डंडा बरामद हो गया है। फिलहाल गांव में बरौर, राजपुर व डेरापुर समेत कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों से बात कर घटना की वजह पता करने की कोशिश की। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बस्ती से दूर बना इंद्रपाल का घर

हाजीपुर गांव सेंगुर नदी किनारे है। गांव की आबादी से दूर इंद्रपाल ने अपना घर बनाया था। वहां आसपास कोई और घर नहीं है। उसका परिवार गांव में ही रहता था। गांव के बाहर घर होने के चलते इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी। घटना की जानकारी पर जब ग्रामीण इंद्रपाल के घर पहुंचे, तो मां-बेटी व बेटे का शव खून से लथपथ मिला। तीनों के शरीर पर जख्म के निशान देख ग्रामीण सन्न रह गए।

UP News मुकेश ने बर्बाद कर दिया परिवार

पत्नी व दो बच्चों की हत्या करने के बाद इंद्रपाल ने एक वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने यह वीडियो जांच में शामिल किया है। वीडियो में इंद्रपाल कह रहा है कि मुकेश व गोलू दो लोग है, जो मेरे घर आते थे। मुकेश बाल बच्चे वाला है, तब भी उसकी पत्नी के पास आता रहा। उसने मेरा पूरा परिवार बर्बाद कर दिया। वहीं, इंद्रपाल के भाई ने भी अपनी भाभी के चरित्र पर सवाल उठाए हैं। उसने भी पुलिस को बताया कि भाभी के चरित्र की वजह से ही ये दर्दनाक घटना हो गई है।

एसपी बीबीजीटीएस ने कहा कि घटना की गहनता से जांच चल रही है। दो फोरेंसिक टीमें लगाई हैं। ग्रामीणों व परिवार के लोगों से बात करके घटना की जानकारी जुटाई जा रही है, जो वीडियो सामने आया है। उसे जांच में शामिल किया गया है। सबूत जूटाकर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। UP News

Atiq Asharaf Murder : अपनी मौत को लेकर अतीक ने 19 साल पहले की थी ये भविष्यवाणी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Atiq Asharaf Murder : अपनी मौत को लेकर अतीक ने 19 साल पहले की थी ये भविष्यवाणी

Atiq 1
Atiq had made this prediction about his death 19 years ago
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Apr 2023 03:59 PM
bookmark
लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। शनिवार की रात तीन हमलावरों ने प्रयागराज में हॉस्पिटल के बाहर दोनों को गोली मारी। अतीक को इस बात का आभास काफी पहले हो गया था कि उसका अंत गोली से होगा। 19 साल पहले ही उसने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी।

Atiq, Asharaf Murder : कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल, ये तो कानून के शासन की हत्या

Atiq Asharaf Murder

पुलिस मारेगी या अपनी बिरादरी (अपराधी) का सिरफिरा

2004 में फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान उसने एक रिपोर्टर से इस बारे में बात की थी। उसने कहा था कि एनकाउंटर होगा। पुलिस मारेगी, या कोई अपनी बिरादरी (अपराधी) का सिरफिरा, सड़क के किनारे पड़े मिलब। अतीक ने कहा था कि सबको पता होता है अंजाम क्या होना है। कब तक टाला जा सकता है। ये सब (चुनाव लड़ना) इसकी ही जद्दोजहद है। फूलपुर सीट से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने चुनाव लड़ा था। इस पर अतीक ने कहा था कि पंडित जी की तरह हम नैनी जेल में भी रहे हैं। वो किताब लिखे वहां, हमें अपनी हिस्ट्रीशीट की वजह से जाना पड़ा था।

Atiq Ahmed Death News: अतीक की हत्या को लेकर हत्यारों ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या बोले

Atiq Asharaf Murder

मायावती ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या किए जाने को लेकर बसपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया कि गुजरात जेल से अतीक अहमद और बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में खुलेआम गोली मारकर हत्या हुई। यह उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह है। यह घटना यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था और उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देशभर में चर्चित इस अतिगंभीर और अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर। वैसे भी उत्तर प्रदेश में कानून द्वारा कानून के राज के बजाय, अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित है? सोचने की बात है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Atiq Ahmed : मरने से पहले अतीक की जुबान पर था यह नाम, पत्नी शाइस्ता अब कर सकती है सरेंडर

03 14
Atiq murder case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Apr 2023 03:53 PM
bookmark

Atiq Ahmed Death News : प्रयागराज। पुलिस हिरासत में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रदेश को हिला देने वाली सबसे बड़ी घटना कहा जा रहा है। इस हत्याकांड के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता सरेंडर कर सकती है। वहीं मरने से पहले अतीक अहमद की जुबान पर गुड्डू मुस्लिम का नाम था। अतीक गुड्डू मुस्लिम को लेकर बात कर रहा था कि उसकी कनपटी से सटाकर गोली चला दी गई।

Atiq Ahmed Death News

माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता के सरेंडर को लेकर भी चर्चाएं की जा रही हैं। माना जा रहा है कि अतीक और अशरफ की मौत के बाद माफिया अतीक की पत्नी खुद ही सामने आकर सरेंडर करेंगी।

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मेरठ में उसके करीबियों की नींद भी उड़ी हुई है। वहीं इस बीच संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर एसटीएफ भी अलर्ट मोड पर है। भवानी नगर स्थित डॉ. अखलाक के आवास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। अतीक और उसके करीबियों के परिवार पर पुलिस की पैनी नजर है। इस बीच एसटीएफ के निशाने पर इस समय गुड्डू मुस्लिम है। शूटर गुड्डू मुस्लिम की तलाश के लिए पुलिस लगातार लगी हुई है। जिस दौरान अतीक को गोली मारी गई उस समय उसकी जुबान पर गुड्डू मुस्लिम का नाम ही था। अतीक मीडिया से गुड्डू मुस्लिम को लेकर बात कर रहा था तभी उसकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी गई।

विधायक बनने पर कई गुना बढ़ गई माफिया की ताकत

अतीक अहमद के द्वारा अपराध से मिली पहचान के जरिए ही राजनीति में एंट्री की गई थी। 28 साल पहले जब वह कम उम्र में विधायक बना तो उसकी ताकत और भी दोगुनी हो गई थी। उसके सामने जो भी आया तो वह ज्यादा समय तक टिका नहीं रह चुका।

44 साल पहले दर्ज हुआ था पहला केस

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई का अंत फिल्मी अंदाज में हुआ। सांसद और चार बार से विधायक रहे माफिया पर 44 साल पहले पहला केस दर्ज हुआ था। उसके बाद से अभी तक उस पर 100 से अधिक केस दर्ज हुए। हालांकि उसे पहली बार सजा उमेश पाल अपहरण कांड में सुनाई गई थी। उसके बाद से ही अतीक के बुरे दिनों की शुरुआत हुई थी। अतीक ने अपराध के दम पर ही अपनी पहचान बनाई थी।  Atiq Ahmed

Atiq Ahmed Death News: अतीक की हत्या को लेकर हत्यारों ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या बोले

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। दिल्ली एनसीआरकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।