UP News : शक में पहले पत्नी व पत्नी-बच्चों का रेता गला, फिर फंदे पर झूला

UP News / कानपुर। यूपी के कानपुर देहात में बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी व दो बच्चों की दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी। इससे पहले युवक ने पत्नी के चेहरे व गले पर दरांती से कई वार करने के साथ डंडे से पिटाई भी की। इसके बाद में खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी पर आईजी व एसपी ने मौके का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। युवक के मोबाइल में मिले एक वीडियो में पत्नी के चरित्र पर शक के चलते वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस ने दरांती व डंडा बरामद कर लिया है।
UP News
तीनों शवों को चादर से ढका
हाजीपुर गांव निवासी इंद्रपाल निषाद (40) गुजरात के सूरत में एक साड़ी कारखाने में नौकरी करता था। चार दिन पहले ही वह सूरत से घर आया था। इंद्रपाल ने पत्नी निशा (36), बेटे प्रवेश (12), बेटी जाह्नवी (8) की दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी। तीनों के शवों को एक जगह रखकर चादर से ढक दिया। इसके बाद इंद्रपाल ने दुपट्टे से फंदा लगा लिया। एक ग्रामीण महिला ने इंद्रपाल का शव फंदे से लटका देख सूचना दी। जानकारी पर बरौर पुलिस, आईजी कानपुर प्रशांत कुमार व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी गांव पहुंचे।
पत्नी के चरित्र पर शक में उठाया कदम
पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि इंद्रपाल पत्नी के चरित्र पर शक करता था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि इंद्रपाल का घटना से पहले पत्नी से विवाद हुआ था। घर से वारदात में प्रयुक्त दरांती और डंडा बरामद हो गया है। फिलहाल गांव में बरौर, राजपुर व डेरापुर समेत कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों से बात कर घटना की वजह पता करने की कोशिश की। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बस्ती से दूर बना इंद्रपाल का घर
हाजीपुर गांव सेंगुर नदी किनारे है। गांव की आबादी से दूर इंद्रपाल ने अपना घर बनाया था। वहां आसपास कोई और घर नहीं है। उसका परिवार गांव में ही रहता था। गांव के बाहर घर होने के चलते इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी। घटना की जानकारी पर जब ग्रामीण इंद्रपाल के घर पहुंचे, तो मां-बेटी व बेटे का शव खून से लथपथ मिला। तीनों के शरीर पर जख्म के निशान देख ग्रामीण सन्न रह गए।
UP News मुकेश ने बर्बाद कर दिया परिवार
पत्नी व दो बच्चों की हत्या करने के बाद इंद्रपाल ने एक वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने यह वीडियो जांच में शामिल किया है। वीडियो में इंद्रपाल कह रहा है कि मुकेश व गोलू दो लोग है, जो मेरे घर आते थे। मुकेश बाल बच्चे वाला है, तब भी उसकी पत्नी के पास आता रहा। उसने मेरा पूरा परिवार बर्बाद कर दिया। वहीं, इंद्रपाल के भाई ने भी अपनी भाभी के चरित्र पर सवाल उठाए हैं। उसने भी पुलिस को बताया कि भाभी के चरित्र की वजह से ही ये दर्दनाक घटना हो गई है।
एसपी बीबीजीटीएस ने कहा कि घटना की गहनता से जांच चल रही है। दो फोरेंसिक टीमें लगाई हैं। ग्रामीणों व परिवार के लोगों से बात करके घटना की जानकारी जुटाई जा रही है, जो वीडियो सामने आया है। उसे जांच में शामिल किया गया है। सबूत जूटाकर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। UP News
Atiq Asharaf Murder : अपनी मौत को लेकर अतीक ने 19 साल पहले की थी ये भविष्यवाणी
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।UP News / कानपुर। यूपी के कानपुर देहात में बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी व दो बच्चों की दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी। इससे पहले युवक ने पत्नी के चेहरे व गले पर दरांती से कई वार करने के साथ डंडे से पिटाई भी की। इसके बाद में खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी पर आईजी व एसपी ने मौके का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। युवक के मोबाइल में मिले एक वीडियो में पत्नी के चरित्र पर शक के चलते वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस ने दरांती व डंडा बरामद कर लिया है।
UP News
तीनों शवों को चादर से ढका
हाजीपुर गांव निवासी इंद्रपाल निषाद (40) गुजरात के सूरत में एक साड़ी कारखाने में नौकरी करता था। चार दिन पहले ही वह सूरत से घर आया था। इंद्रपाल ने पत्नी निशा (36), बेटे प्रवेश (12), बेटी जाह्नवी (8) की दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी। तीनों के शवों को एक जगह रखकर चादर से ढक दिया। इसके बाद इंद्रपाल ने दुपट्टे से फंदा लगा लिया। एक ग्रामीण महिला ने इंद्रपाल का शव फंदे से लटका देख सूचना दी। जानकारी पर बरौर पुलिस, आईजी कानपुर प्रशांत कुमार व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी गांव पहुंचे।
पत्नी के चरित्र पर शक में उठाया कदम
पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि इंद्रपाल पत्नी के चरित्र पर शक करता था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि इंद्रपाल का घटना से पहले पत्नी से विवाद हुआ था। घर से वारदात में प्रयुक्त दरांती और डंडा बरामद हो गया है। फिलहाल गांव में बरौर, राजपुर व डेरापुर समेत कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों से बात कर घटना की वजह पता करने की कोशिश की। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बस्ती से दूर बना इंद्रपाल का घर
हाजीपुर गांव सेंगुर नदी किनारे है। गांव की आबादी से दूर इंद्रपाल ने अपना घर बनाया था। वहां आसपास कोई और घर नहीं है। उसका परिवार गांव में ही रहता था। गांव के बाहर घर होने के चलते इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी। घटना की जानकारी पर जब ग्रामीण इंद्रपाल के घर पहुंचे, तो मां-बेटी व बेटे का शव खून से लथपथ मिला। तीनों के शरीर पर जख्म के निशान देख ग्रामीण सन्न रह गए।
UP News मुकेश ने बर्बाद कर दिया परिवार
पत्नी व दो बच्चों की हत्या करने के बाद इंद्रपाल ने एक वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने यह वीडियो जांच में शामिल किया है। वीडियो में इंद्रपाल कह रहा है कि मुकेश व गोलू दो लोग है, जो मेरे घर आते थे। मुकेश बाल बच्चे वाला है, तब भी उसकी पत्नी के पास आता रहा। उसने मेरा पूरा परिवार बर्बाद कर दिया। वहीं, इंद्रपाल के भाई ने भी अपनी भाभी के चरित्र पर सवाल उठाए हैं। उसने भी पुलिस को बताया कि भाभी के चरित्र की वजह से ही ये दर्दनाक घटना हो गई है।
एसपी बीबीजीटीएस ने कहा कि घटना की गहनता से जांच चल रही है। दो फोरेंसिक टीमें लगाई हैं। ग्रामीणों व परिवार के लोगों से बात करके घटना की जानकारी जुटाई जा रही है, जो वीडियो सामने आया है। उसे जांच में शामिल किया गया है। सबूत जूटाकर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। UP News







