GoodBye - आज रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुडबाय', रिलीज के दिन ही हुआ अभिनेता का निधन

Picsart 22 10 07 11 16 00 281
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:20 AM
bookmark
GoodBye Movie- अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना, शिविन नारंग, नीना गुप्ता और अरुण बाली स्टारर फिल्म 'गुड बाय (GoodBye) आज सिनेमाघर में रिलीज हुई है। लेकिन इसके साथ ही एक दुखद खबर भी सामने आई है। और वो है, फिल्म के रिलीज के दिन ही इस फिल्म में काम करने वाले एक खास अभिनेता का इस दुनिया से अलविदा कह देना। आज सुबह 4:30 बजे बॉलीवुड व टीवी जगत के पॉपुलर अभिनेता अरुण बाली का निधन हो गया। 79 वर्षीय अभिनेता लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। अभिनेता अरुण बाली अमिताभ बच्चन की आज रिलीज हुई फिल्म गुड बाय (Arun Bali in GoodaBye) में भी नजर आए हैं।

क्या है फिल्म गुड बाय की कहानी -

आज सिनेमाघर में रिलीज़ हुई फ़िल्म गुड बाय एक पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। विकास बहल द्वारा लिखी गई और उन्हीं के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, शिविन नारंग, आशीष विद्यार्थी मुख्य किरदार में नजर आए हैं। यह फिल्म चंडीगढ़ में रहने वाले हरीश भल्ला (Amitabh Bachchan) उनकी पत्नी गायत्री (Neena Gupta) और चार बच्चों की कहानी है। हरीश की बेटी तारा मुंबई में वकील है दो बेटे विदेश में मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं। जबकि एक बेटा माउंटेनियर है। जिंदगी से भरपूर गायत्री की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो जाती है सभी बच्चे अपनी मां की अंतिम विदाई के लिए चंडीगढ़ पहुंचते हैं और यहां से शुरू होती है इस फिल्म की कहानी। यह फिल्म एक फैमिली इमोशनल फिल्म है। यह फिल्म कभी इमोशनल राइड पर ले कर जाती है तो कभी हंसी के फव्वारों पर। फिल्म की कहानी ऐसी है कि हर इंसान इस फिल्म से आसानी से अपने आपको जोड़ लेगा। यूं कह सकते हैं कि एक लंबे समय के बाद दर्शकों को एक बेहतरीन पारिवारिक फिल्म देखने को मिल रही है।
Arun Bali- बॉलीवुड व टीवी जगत के पॉपुलर अभिनेता अरुण बाली का निधन, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
अगली खबर पढ़ें

Arun Bali- बॉलीवुड व टीवी जगत के पॉपुलर अभिनेता अरुण बाली का निधन, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Picsart 22 10 07 10 29 12 672
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Oct 2022 04:02 PM
bookmark
मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड व टीवी जगत के पॉपुलर अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) का निधन हो गया है। 79 वर्षीय अरुण बाली लंबे समय से बीमार थे 7 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 4:30 पर उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। खबरों के मुताबिक अरुण बाली (Arun Bali is no more) पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें मायस्थेनिया ग्रेविस बीमारी थी जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस बीमारी के चलते उनके नर्व्स और मसल के बीच बैरियर हो गया था। बीमारी के चलते आज उनका निधन हो गया। अरुण बाली (Arun Bali Career) का जन्म 23 दिसंबर 1942 को हुआ था। इन्होंने अपने कैरियर में कई अलग अलग तरह के किरदार निभाए हैं। टीवी के पॉपुलर सीरियल कुमकुम में इन्होंने दादा जी का किरदार निभाया था। टीवी जगत में इन्होंने चाणक्य, मर्यादा, आरोहण व कुमकुम जैसे बेहतरीन सीरियल में शानदार किरदार निभाए। टेलीविजन के अलावा बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों जैसे 3 ईडियट्स, पीके, केदारनाथ, जमीन, सौगंध जैसे सुपरहिट फिल्मों में भी यह नजर आए।
Greater Noida Crime : आखिर खुद ही गोली मारकर अपनी जान क्यों ले ली मुबारकपुर के जवान ने
अगली खबर पढ़ें

Pankaj Tripathi - चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन बने पंकज त्रिपाठी

Picsart 22 10 04 12 05 41 906
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:45 PM
bookmark
मिर्जापुर वेब सीरीज के माध्यम से प्रसिद्धि हासिल करने वाले बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बन गए हैं, भारतीय चुनाव आयोग के नेशनल आइकन। बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अब चुनाव के वक्त विज्ञापन और कैंपेन के जरिए मतदाताओं से वोट देने की अपील करते दिखाई देंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने सोमवार को पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Is now National Icon for indian election Committee) का नाम नेशनल आइकन के रूप में घोषित किया है वहीं दूसरी तरफ अभिनेता ने भी एक वीडियो के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है कि वह कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन की जिम्मेदारियां निभाना शुरू करेंगे। अभिनेता ने ट्वीट के माध्यम से भारतीय चुनाव आयोग को उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि -"आभार @ECISVEEP कान निष्ठा पूर्वक जिम्मेदारी निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।" गौरतलब है बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहद उम्दा कलाकारों में से एक हैं। इंटरटेनमेंट जगत में इन्होंने लगभग 18 साल का एक लंबा सफर तय कर लिया है। इन्होंने बॉलीवुड की गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान, फुकरे, बरेली की बर्फी, मिमी, लूडो, स्त्री जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज मिर्जापुर से इन्हें जबरदस्त पहचान मिली इस वेब सीरीज को करने के बाद पंकज त्रिपाठी कालीन भैया (Pankaj Tripathi as Kaleen bhaiya) के नाम से मशहूर हुए। मूल रूप से बिहार के रहने वाले पंकज त्रिपाठी ने बहुत स्ट्रगल के बाद यह मुकाम हासिल किया है।
Himachal Pradesh Election : विकास के दम पर मिल रहा लोगों का विश्वास: विपिन सिंह परमार