Ind vs WI:वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा की हुई वापसी, कुलदीप यादव को मिला मौका

703957 kuldeep yadav l and rohit
(Rohit Sharma and Kuldeep Yadav) Source: DNA India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:52 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच होने जा रही 3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। फिट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है। दूसरी ओर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा 21 वर्षीय युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार टी-20 और वनडे दोनों टीम का हिस्सा बना लिया गया है। दीपक हुड्डा को भी वनडे टीम में खेलने का मौका मिला है।

वनडे में कुलदीन यादव हुए टीम में शामिल

पिछले साल खराब फॉर्म की वजह से चाइनामैन गेंदबाज (Bowler) कुलदीप यादव को वनडे और टी-20 टीम से ड्रॉप किया गया था, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्होंने वापसी की है। कुलदीप को टी-20 वर्ल्ड कप और अफ्रीकी दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच (One day Match) पिछले साल श्रीलंका दौरे पर खेला था।

बुमराह-शमी को दिया गया है आराम

वेस्टइंडीज सीरीज (WestIndies) के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं होंगे। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी टी-20 टीम में मौका मिला है। भुवनेश्वर कुमार को भी केवल टी-20 सीरीज के लिए चुन लिया गया है। https://twitter.com/BCCI/status/1486385548063555584?s=20

रवि बिश्नोई को हुनर दिखाने का मिला मौका

टीम में जोधपुर के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार नेशनल टीम में खेलने का मौका मिलेगा। 2020 में टीम इंडिया (Team India) के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके बिश्नोई ने कम समय में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। अंडर-19 WC में उन्होंने 6 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 17 विकेट लिया था। भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को खेला जाएगा और तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे। वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर और शार्दूल ठाकुर। टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान. हर्षल पटेल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर।
अगली खबर पढ़ें

Rohit Sharma:कप्तान रोहित शर्मा लग रहे हैं फिट, वेस्टइंडीज दौरे पर संभाल सकते हैं कप्तानी

Rohit Sharma 6 1
(Rohit Sharma) Source: CricketAddictor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:10 AM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिट लग रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज में कप्तानी (Captaincy) की जिम्मेदारी संभालते हुए दोबारा नजर आने वाले हैं। 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज अहमदाबाद में होने वाली है। वहीं 3 टी-20 मैचों की सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) की जल्द ही घोषणा हो सकती है। साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे से पहले कोहली से वनडे की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई थी। उससे पहले विराट के टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें टी-20 का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। हालांकि रोहित चोट की वजह से अफ्रीकी दौरे पर शामिल नहीं हो सके। उनकी जगह पर केएल राहुल ने टीम की कप्तानी किया था। रोहित ने काफी समय से एनसीए में जमकर अभ्यास किया है, जो भारत के लिए काफी अच्छा संकेत है। जानकारी के मुताबिक रोहित वेस्टइंडीज के भारत दौरे (Indian Tour) के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्हें एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट भी आसानी से मिलने वाला है।

बीसीसीआई ने फिटनेस पर ध्यान देने की दी सलाह

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी रोहित को फिटनेस पर फोकस करने की सलाह दिया है। रोहित शर्मा कई बार अपनी फिटनेस और वजन को लेकर ट्रोल किए जा चुके हैं। इसके अलावा अनफिट होने से उनको सीरीज भी छोड़ना पड़ता है। इस समय भारतीय टीम में रोहित का शामिल होना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एनसीए में रहते हुए ट्रेनर्स के सुझाव पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वजन भी कम किया है। उन्होंने सख्त डाइट गाइड लाइन का पालन किया और साथ ही फिजिकल ट्रेनिंग में भी काफी ध्यान दिया है। रोहित ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने ट्रेनर के साथ खड़े नजर आए।
अगली खबर पढ़ें

Neeraj Chopra: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को मिला परम विशिष्ट सेवा मेडल

Neeraj Chopra Param Vashistha Seva Medal Thumbnail
Neeraj Chopra Param Vashistha Seva Medal-Thumbnail
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2022 10:53 PM
bookmark
Neeraj Chopra Param Vishistha Seva Medal: गणतंत्र दिवस (Republic day) की पूर्व संध्या पर ओलंपियन नीरज चोपड़ा (Olympian Neeraj Chopra) को "परम विशिष्ट सेवा मेडल (Param Vishistha Seva Medal)" से सम्मानित किया जाएगा। नीरज चोपड़ा 2021 के ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक (Tokyo Olympic 2021 Gold Medal Winner Neeraj Chopra) जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं। भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President of India Ram Nath Kovind) मंगलवार शाम राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में 384 रक्षा कर्मियों (The Defense Personnel) को वीरता/ शौर्य पदक (Gallantry Medals) और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। >> यह जरूर पढ़े:- Republic Day 2022: गणतंत्र दिन का महत्व क्या है, कैसे मनाया जाता है गणतंत्र दिवस? [caption id="" align="aligncenter" width="468"]Param Vashistha Seva Medal Param Vashistha Seva Medal[/caption] पुरस्कारों में 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा पदक, चार उत्तम युद्ध सेवा पदक, 53 अति विशिष्ट सेवा पदक, 13 युद्ध सेवा पदक, तीन बार से विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं। घोषणा के मुताबिक, इस में 12 शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) और 29 परम सेवा विशिष्ट सेवा मेडल (Param Seva Vishisht Seva Medal), 13 युद्ध सेवा मेडल (Yudh Seva Medal), 122 विशिष्ट सेवा मेडल (Vishisht Seva Medal), 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल (Uttam Yudh Seva Medal) और 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल (Ati Vishisht Seva Medal), आदि पुरस्कार शामिल हैं। >> यह जरूर पढ़े:- Republic Day Celebrations: राजपथ पर पहली बार 75 एयरक्राफ्ट,17 जगुआर का प्रदर्शन होगा . [caption id="" align="aligncenter" width="800"]Neeraj Chopra Param Vashistha Seva Medal Neeraj Chopra Param Vashistha Seva Medal[/caption] आपको बता दू की, घोषणा के मुताबिक कुल 384 लोगों को वीरता पुरस्कार (Gallantry Awards) देने का ऐलान किया गया है। टोक्यो ओलिंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जितने वाले नीरज चोपड़ा ने 2016 में सेना की सबसे पुरानी राइफल रेजिमेंट (Rifle Regiments) और उनकी मूल इकाई - 4 राजपूताना राइफल्स (4 Rajputana Rifles) में से एक के तहत जूनियर कमीशंड ऑफिसर (Junior Commissioned Officer -JCO) और नायब सूबेदार (Naib Subedar) के रूप में भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती हुए। नायब सूबेदार एक ऐसा रैंक है जो 20 साल की सेवा के बाद Junior Commissioned Officer -JCO तक पहुंचता है। नीरज चोपड़ा को एशियाई खेलों (Asian Games) के प्रदर्शन के बाद पदोन्नति मिली और वर्तमान में सूबेदार के पद पर हैं। >> यह जरूर पढ़े:- Republic Day 2022: प्रतिबंधों के बीच इस बार अलग होगा गणतंत्र दिवस का जश्‍न, यहां जानिए सब