New Delhi: दिल्ली एनसीआर में हवा हुई दमघोंटू

नई दिल्ली। दिल्ली और इससे सटे आसपास के राज्यों के इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब रिकार्ड किया जा रहा है। aqicn.org के ताजा आंकड़े इस चिंता को और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सुबह से ही हवा में बेहद बारीक जानलेवा कण जिनको पीएम 2.5 कहा जाता है बेहद अधिक रिकार्ड किए गए हैं। मंगलवार 16 नवंबर की सुबह 7 बजे दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 11 में एक्यूआई का स्तर 999 रिकार्ड किया गया है जो बेहद खतरनाक है। यहां के ही सेक्टर 30 में इसका लेवल 330 पाया गया है। गुरुग्राम में 310, मानेसर में 351 रिकार्ड किया गया है। इसी तरह से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा के नालेज पार्क-3 में इसका स्तर 309, नालेज पार्क-5 में 469, नोयडा के सेक्टर 116 में 376, नोयडा 125 में 308, नोएडा सेक्टर 1 में 304 और सेक्टर 62 नोएडा में 465 रिकार्ड किया गया है। गाजियाबाद जिले के वसुंधरा में 350, संजय नगर में 343 रिकार्ड किया गया है। ऐसे ही यूपी के हापुड़ में सुबह सात बजे एक्यूआई का स्तर 384, मेरठ के पल्लवपुरम में 401, बागपत में 363 रिकार्ड किया गया है।
अगली खबर पढ़ें
नई दिल्ली। दिल्ली और इससे सटे आसपास के राज्यों के इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब रिकार्ड किया जा रहा है। aqicn.org के ताजा आंकड़े इस चिंता को और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सुबह से ही हवा में बेहद बारीक जानलेवा कण जिनको पीएम 2.5 कहा जाता है बेहद अधिक रिकार्ड किए गए हैं। मंगलवार 16 नवंबर की सुबह 7 बजे दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 11 में एक्यूआई का स्तर 999 रिकार्ड किया गया है जो बेहद खतरनाक है। यहां के ही सेक्टर 30 में इसका लेवल 330 पाया गया है। गुरुग्राम में 310, मानेसर में 351 रिकार्ड किया गया है। इसी तरह से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा के नालेज पार्क-3 में इसका स्तर 309, नालेज पार्क-5 में 469, नोयडा के सेक्टर 116 में 376, नोयडा 125 में 308, नोएडा सेक्टर 1 में 304 और सेक्टर 62 नोएडा में 465 रिकार्ड किया गया है। गाजियाबाद जिले के वसुंधरा में 350, संजय नगर में 343 रिकार्ड किया गया है। ऐसे ही यूपी के हापुड़ में सुबह सात बजे एक्यूआई का स्तर 384, मेरठ के पल्लवपुरम में 401, बागपत में 363 रिकार्ड किया गया है।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






