New Delhi: दिल्ली एनसीआर में हवा हुई दमघोंटू

Pollution
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:48 AM
bookmark

नई दिल्ली। दिल्ली और इससे सटे आसपास के राज्यों के इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब रिकार्ड किया जा रहा है। aqicn.org के ताजा आंकड़े इस चिंता को और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सुबह से ही हवा में बेहद बारीक जानलेवा कण जिनको पीएम 2.5 कहा जाता है बेहद अधिक रिकार्ड किए गए हैं। मंगलवार 16 नवंबर की सुबह 7 बजे दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 11 में एक्यूआई का स्तर 999 रिकार्ड किया गया है जो बेहद खतरनाक है। यहां के ही सेक्टर 30 में इसका लेवल 330 पाया गया है। गुरुग्राम में 310, मानेसर में 351 रिकार्ड किया गया है। इसी तरह से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा के नालेज पार्क-3 में इसका स्तर 309, नालेज पार्क-5 में 469, नोयडा के सेक्टर 116 में 376, नोयडा 125 में 308, नोएडा सेक्टर 1 में 304 और सेक्टर 62 नोएडा में 465 रिकार्ड किया गया है। गाजियाबाद जिले के वसुंधरा में 350, संजय नगर में 343 रिकार्ड किया गया है। ऐसे ही यूपी के हापुड़ में सुबह सात बजे एक्यूआई का स्तर 384, मेरठ के पल्लवपुरम में 401, बागपत में 363 रिकार्ड किया गया है।

अगली खबर पढ़ें

अब लन्दन के स्थायी निवासी Permanent resident बन जाएँगें मुकेश अंबानी

Mukesh Ambani 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:48 AM
bookmark

साल भर पहले मुंबई गया था । टैक्सी वाला हमें एयरपोर्ट से नवीं मुंबई ले जा रहा था । हमें अजनबी जान कर वह खुद ही आसपास के इलाकों के बारे में बताने लगा । पता नहीं रास्ता उधर से ही था या ड्राइवर गाड़ी घुमा कर ले गया मगर थोड़ी देर बाद उसने हमें बताया कि हम अब मुकेश अंबानी के घर के पास पहुंच गए हैं । मुझे समझते देर नहीं लगी कि दुनिया का दूसरा सबसे महंगा यह घर भी अब टूरिस्ट प्लेस है और फिल्मी सितारों के बंगलों की तरह लोग बाग इसे भी देखने आते होंगे । अब जिन्हे इस घर का पता मालूम है ,वह स्वत: आ जाते होंगे और बाकी लोग पूछते पाछते यहां पहुंच जाते होंगे । कहने की जरूरत नहीं कि हम हिन्दुस्तानियों की यह खास अदा है कि बीहड़ से बीहड़ जगह भी जाना हो तो हम पता पूछते पूछते पहुंच ही जाते हैं । मगर मुल्क के ताज़ा हालात बताते हैं कि किसी का पता पूछना भी अब जुर्म हो चला है। मुकेश अंबानी के घर का पता पूछने के ऐसे ही एक मामले में अब दो आम हिन्दुस्तानी खबरों में हैं और आजकल स्थानीय पुलिस के सवालों से जूझ रहे हैं ।

समझ नहीं आ रहा कि तीन दिन से जिस बात के लिए समाचारों में हो हल्ला मचा है , उससे संबंधित सामान्य से सवाल भी पुलिस अथवा अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने खुद से क्यों नही किए ? क्या कोई आतंकी वारदात की साजिश होती तो क्या आतंकी पता पूछते पूछते मुकेश अंबानी के घर जाते ? क्या उनके पास पहले से घर के आसपास ही नही घर के भीतर का भी नक्शा नहीं होता ? क्या आतंकी इतने लल्लू होते हैं कि वे अपने फोन पर गूगल मैप चलाना भी नहीं जानते होंगे ? इंटरनेट पर मुकेश अंबानी के घर के बाबत जब वह जानकारी भी उपलब्ध है , जो अंबानी को भी नहीं पता होगी फिर भला कोई उसका पता पूछ कर वहां वारदात करने जायेगा ? खबरें आ रही हैं कि पुलिस ने एक टैक्सी वाले से अंबानी के घर का पता पूछने वाले एक आदमी को अब हिरासत में ले लिया है । जैसा कि उम्मीद की ही जानी चाहिए थी , वह सामान्य पर्यटक ही था और जिज्ञासावश इस भव्य घर को देखना चाहता था । आप कहेंगे कि चलो बात खत्म हुई मगर पता नहीं क्यों मुझे ऐसा नहीं लगता । बात इतनी सामान्य नहीं हो सकती जितनी कि दिख रही है । इसके पीछे कोई बड़ा आइस बर्ग हो , इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता ।

पूरी दुनिया को पता चल गया है कि मुकेश अंबानी ने लंदन के पास तीन सौ एकड़ में फैला 592 करोड़ का एक घर और खरीदा है । खबर फैली थी कि मुकेश अंबानी अब मुंबई की बजाय लंदन में रहेंगे । हालांकि उनकी कंपनी ने इसका खंडन कर दिया है मगर इस खबर से मुकेश अंबानी और उनके चहेतों की बहुत किरकिरी हुई है । माना जाता है कि मोदी सरकार में अडानी के बाद सर्वाधिक फायदा जिस उद्यमी को हुआ वह मुकेश ही हैं । मोदी शासन में उनकी संपत्ति में हुई बेतहाशा वृद्धि भी कुछ यही चुगली करती है । इस मामले में सोशल मीडिया पर तो यह तक कहा गया कि देश को दो गुजराती बेच रहे हैं और दो खरीद रहे हैं । इस तरह की चर्चाओं का केंद्र व्यक्ति अचानक जब मुल्क छोड़ कर चला जाएगा तो यकीनन उसकी ही नहीं वरन उसकी खैर ख्वाह सरकार पर भी उंगलियां उठेंगी । पिछली बार अंबानी के घर के बाहर एक इसयूवी गाड़ी में मिले विस्फोटक और मुकेश को जेड प्लस और उनकी पत्नी को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा से भी जोड़ कर देखा गया था । एक बार फिर मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा का मुद्दा हवा में उछला है । कहीं ऐसा तो नहीं कि मुकेश अंबानी के लंदन शिफ्ट होने की तैयारी को उचित ठहराने के लिए कोई खेल किया जा रहा हो ? मुआफ़ कीजिए मैं कोई आरोप नही लगा रहा मगर यह तो आप भी मानेंगे कि इस देश में अब हो कुछ भी सकता है ।

अगली खबर पढ़ें

New Delhi News:ढलते सूर्य को आज दिया जाएगा अर्घ्य

Chhath Pooja 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:12 AM
bookmark

नई दिल्ली। आज छठ पूजा होगी और शाम को ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर संतान के सुखी जीवन की कामना की जाएगी। छठ पूजा के लिए विभिन्न घाटों को चमकाया गया है। इससे पहले छठ पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना कर छठ मइया की आराधना की। सूर्यास्त के समय रसियाव खाकर व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत धारण कर लिया है। संतान के सुखी जीवन के लिए सूर्यदेव और छठी मइया की आराधना का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार से शुरू हो चुका है। मंगलवार सुबह से ही खरना के लिए लोग ने तैयारी शुरू कर दी थी। गुड़ व गाय के दूध से बनी खीर का प्रसाद तैयार कर छठ मइया एवं अपने कुल देव को भोग लगाया। साथ ही सूर्यदेव को अघ्र्य देकर व्रत रखा गया।