Bilkis Bano Case: दोषियों की रिहाई पर SC पहुंची बिल्किस बानो

Sc 1
Joshimath Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 04:51 AM
bookmark

Bilkis Bano Case: वर्ष 2002 में हुए बिलकिस रेप मामले में आरोपियों की रिहाई पर पुनर्विचार करने की मांग को लेकर बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बिलकिस ने 13 मई को दिए गए आदेश पर दुबारा विचार किए जाने की मांग की है। जिस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उनके वकील द्वारा सीजेआई के समक्ष आज मामले का उल्लेख किए जाने के बाद वह याचिका पर गौर करेंगे।

Bilkis Bano Case

आपको बता दें कि वर्ष 2002 के गैंगरेप मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाले 11 दोषियों की जल्द रिहाई की देशव्यापी आलोचना हुई और गुजरात सरकार के फैसले पर सवाल उठाने वाली कई याचिकाएं शीर्ष अदालत में दायर की गईं। जैसा कि मामलों की सुनवाई चल रही है, बिलकिस बानो के वकील ने बुधवार को सजा में कमी को चुनौती देते हुए एक रिट याचिका दायर की।

बिलकिस बानो ने कोर्ट के मई में दिए उस आदेश के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल की है, जिसमें रिहाई का फैसला गुजरात सरकार पर छोड़ा गया था। इसके अलावा बिलकिस बानो ने सभी दोषियों की रिहाई के खिलाफ भी याचिका दाखिल की है।

2002 के गोधरा दंगों के दौरान बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के लिए 11 लोगों को दोषी ठहराया गया। जिसके बाद इसी साल 15 अगस्त को सभी आरोपियों को जेल से रिहा कर दिया गया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने छूट के खिलाफ दायर पहले की याचिकाओं पर सुनवाई की, जिसमें गुजरात सरकार ने कहा कि उनके अच्छे व्यवहार के कारण उन्हें छूट दी गई थी।

Noida News : पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने विधिवत रूप से संभालाी नोएडा पुलिस की कमान

अगली खबर पढ़ें

Karnataka News: प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार कुंबले का निधन

Kambalashwa 040
Karnataka News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:00 AM
bookmark
Karnataka News मंगलुरु। कर्नाटक के प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार कुंबले सुंदर राव का निधन हो गया। उन्होंने बुधवार सुबह मंगलुरु में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह 88 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। राव को यक्षगान की ‘थेनकुथिट्टू’ शैली में महारत हासिल थी। उन्होंने कर्नाटक राज्य यक्षगान और बयालता अकादमी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। मैंगलोर विश्वविद्यालय के पी दयानंद पाई और पी सतीश पाई यक्षगान अध्ययन केंद्र ने उन्हें वर्ष 2018-19 के यक्षमंगल पुरस्कार से सम्मानित किया था। राव ने 1994 से 1999 तक कर्नाटक की दसवीं विधानसभा में सुरथकल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी किया था। उन्होंने भाजपा के टिकट पर सुरथकल से विधानसभा चुनाव जीता था। राव के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मंगलुरु में पंपवेल के पास उनके आवास पर रखा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि राव का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को किया जाएगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राव ने सुरथकल और धर्मस्थल मेलों में सेवा दी थी और कला क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के जरिये घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। बोम्मई ने कहा कि यक्षगान अकादमी के अध्यक्ष और एक विधायक के रूप में उनकी सेवाएं उल्लेखनीय थीं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से राव के परिजनों और प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
अगली खबर पढ़ें

National News : बीएस-4 वाहन घोटाला : ईडी ने पूर्व तेदेपा विधायक की करोड़ों की संपत्ति जब्त की

Ed
West Bengal Teacher Recruitment 'Scam': ED attaches bank deposits, fixed deposits of TMC MLA in West Bengal teacher recruitment 'scam'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 01:11 PM
bookmark
National News : नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने बीएस-4 वाहनों के एक कथित घोटाले से जुड़े मामले में आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के पूर्व विधायक जेसी प्रभाकर रेड्डी और उनके सहयोगियों एवं कंपनियों की 22 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। रेड्डी अभी आंध्र प्रदेश की अनंतपुर जिले की तड़ीपत्री नगरपालिका के अध्यक्ष हैं।

National News :

ईडी ने एक बयान में कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय के मार्च 2017 के एक फैसले से उपजा है, जिसके तहत शीर्ष अदालत ने आदेश दिया था कि भारत में कोई भी वाहन निर्माता या डीलर एक अप्रैल 2017 से बीएस-4 उत्सर्जन नियमों का पालन न करने वाले किसी भी वाहन की बिक्री नहीं करेगा। इसी तारीख से ऐसे वाहनों के पंजीकरण पर भी रोक लगा दी गई थी। ईडी ने आरोप लगाया कि रेड्डी के ‘नियंत्रण’ वाली जाटधारा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (जेआईपीएल) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके अशोक लेलैंड लिमिटेड से किफायती दाम पर बीएस-3 वाहन खरीदे और जाली बिलों के जरिये इन्हें ‘धोखे से’ बीएस-4 वाहन के तौर पर पंजीकृत कराया।

Business News : सैमसंग इंडिया की आईआईटी, अन्य संस्थानों से 1,000 इंजीनियरों की नियुक्ति की योजना

संघीय एजेंसी ने बताया कि जांच में पाया गया कि कुछ वाहनों को नगालैंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में पंजीकृत कराया गया। ईडी ने कहा कि इन वाहनों को खरीदने/चलाने या बेचने से अर्जित आय 38.36 करोड़ रुपये पाई गई है।

National News :

जेसी प्रभाकर रेड्डी, उनके परिवार के सदस्य, उनके द्वारा नियंत्रित कंपनियों जैसे कि दिवाकर रोड लाइंस और जाटधारा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड तथा सी गोपाल रेड्डी और उनके परिवार की 6.31 करोड़ रुपये की चल संपत्ति धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत जब्त की गई है। चल संपत्ति में बैंक में जमा राशि, नकदी और आभूषण शामिल हैं। जब्त की गई संपत्ति का कुल मूल्य 22.10 करोड़ रुपये है। ईडी ने कहा कि इस पूरे घोटाले में अशोक लेलैंड की भूमिका समेत अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।