कुश्ती संघ में बृजभूषण का दबदबा बरकार, साक्षी मलिक ने लिया संन्यास

Capture 7 3
Sakshi Malik Quits Wrestling
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Dec 2023 11:10 PM
bookmark
Sakshi Malik : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) का चुनाव संपन्न होने के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने रोते हुए कहा कि ‘मैं कुश्ती से संन्यास ले रही हूं’। वहीं रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि मैं युवा एथलीटों से कहना चाहती हूं, कि अन्याय का सामना करने के लिए तैयार रहें। कुश्ती का भविष्य अंधकार में है। साक्षी मलिक ने कहा WFI चुनाव में बृजभूषण जैसा ही जीत गया है। साक्षी मलिक रोते हुए ने कहा कि हम 40 दिनों तक सड़कों पर सोए और देश के कई हिस्सों से बहुत सारे लोग हमारा समर्थन करने आए। बूढ़ी महिलाएं आईं, ऐसे लोग भी आए, जिनके पास खाने-कमाने के लिए नहीं है। हम नहीं जीत पाए, लेकिन आप सभी का धन्यवाद।  

अनीता श्योराण को हराकर संजय सिंह बने WFI के अध्यक्ष, बृजभूषण के है करीबी

  https://twitter.com/SakshiMalik/status/1737803756069167542?t=A4pWTeyeHIef9ZyszOTreQ&s=08 Sakshi Malik

WFI News कौन है WFI के नए अध्यक्ष संजय सिंह?

भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव जीतने वाले संजय सिंह मूल रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के रहने वाले हैं। इस समय वह वाराणसी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। संजय सिंह उर्फ बबलू पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से कुश्ती संघ से जुड़े हैं, और बृजभूषण शरण सिंह के काफी नजदीकी माने जाते हैं। संजय सिंह साल 2008 से ही वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष हैं। संजय सिंह का 2009 में प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष के रूप में चयन हुआ था।

कौन हैं अनीता श्योराण?

WFI के चुनाव में हारने वाली अनीता श्योराण को बृजभूषण शरण सिंह का विरोधी माना जाता है। अनिता श्योराण हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली हैं। आपको बता दे कि अनीता ने पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में भी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भी गवाही दी थी। अनीता श्योराण कुश्ती के मैदान में भी बड़ी सफलता हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। अगर अनीता श्योराण ये चुनाव जीत जाती तो वह WFI का चुनाव जीतने वाली पहली महिला पहलवान बन जाती। Sakshi Malik Quits Wrestling : असल में एक बार फिर वही हुआ जिसका सबको डर था। भारतीय कुश्ती संघ यानि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष पद पर चर्चित आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के चेहते नेता की ताजपोशी हो गई है।  WFI का चुनाव समपन्न पोते ही देश की प्रसिद्ध महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्त के खेल से संन्यास लेने की घोषणा तक दी है। सबको पता है कि साक्षी मलिक भारत ही नहीं दुनिया की प्रसिद्ध पहलवान है। साक्षी मलिक की अनुपस्थिती में भारतीय महिला पहलवानोंकी स्थिती काफी कमजोर हो गई है।
अगली खबर पढ़ें

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 108 फुट लम्बी अगरबत्ती से महकेगी अयोध्या नगरी

Capture 4 7
Gujarat News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 12:14 AM
bookmark
Gujarat News : इस समय पूरी दुनिया की निगाह अयोध्या पर लगी हुई है। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा व भव्य श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन होगा। श्रीराम की प्रणा प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या नगरी को खुशबू से महकाने की खास व्यवस्था की गई है। 22 जनवरी को अयोध्या में 108 फुट लम्बी अगरबत्ती जलाई जाएगी। यह विशेष अगरबत्ती 3500 किलोग्राम की है। यह अगरबत्ती लगातार डेढ़ महीने तक जलती रहेगी।

Gujarat News

गुजरात में बनी है अदभुत अगरबत्ती

आपको बता दे कि अयोध्या में भगवानश्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर के लिए गुजरात के बडोदरा शहर में 108 फुट लम्बी अगरबत्ती बनाई गई है। अस अगरबत्ती को 110 फुट लंबे रथ के द्वारा अयोध्या लाया जाएगा।यह अगर बत्ती विशेषतौर से भगवान श्रीराम के मंदिर के लोकार्पण (उद्घाटन) व प्रण प्रतिष्ठा पर पूरी अयोध्या में खुशबू फैलैने के लिए बनाई गई है। इस अगरबत्ती में 3500 किलोग्राम वजन है। अयोध्या के लिए तैयार की गई अगरबत्ती को बनाने में पूरे 6 महीने का समय लगा है।

Gujarat News खास किस्म की होगी खुशबू

आपको ये भी बता दे कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या में विशेष प्रकार की खुशबू फैलाने के लिए 108 फुट लंबी अगरबत्ती का निर्माण किया गया है। इस अगरब्ती को बनाने पर पांच लाख रूपये का खर्च आया है। अयोध्या में जलाई जाने वाली अगरबत्ती बडोदरा शहर के रहने वाले विहा भरवाड़ की देखरेख में बनाई गई है। श्री भरवाड़ ने बताया कि अयोध्या में जलाई जाने वाली विशेष अगरबत्ती को पंचगथ, हवन में प्रयोग होने वाली जड़ी बुटी तथा गऊ माता के गोबर से तैयार किया गया है। इस अगरबत्ती के जलने से विशेष किस्म की खुशबू पूरे वातावरण में पैलेगी। इस अगरबत्ती को बनाने के लिए किसी ने विहा भरवाड़ को ठेका या धन नही दिया है। भगवान राम की भक्ति के वशीभूत होकर उन्होने अयोध्या में जलाने के लिए इस विशेष किस्म की अगरबत्ती का निर्माण किया है।

मुजफ्फरनगर में छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने मांगा जवाब

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नौकरी से निकाले गए सीएचए (CHA) कर्मियों को अब राजस्थान की नयी सरकार से उम्मीद

कोरोना महामारी को लेकर इतना हड़कंप मच गया था कि उस समय देश में अनेक राज्‍यों में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की भर्ती कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए की गई थी।

013 3
Rajasthan News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Dec 2023 01:34 AM
bookmark
Rajasthan News  : कोरोना महामारी को लेकर इतना हड़कंप मच गया था कि उस समय देश में अनेक राज्‍यों में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की भर्ती कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए की गई थी। उस समय इन स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना मरीजों की देखभाल में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था। इस कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2021 में राज्यभर में पैरामेडिकल 25000 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की थी। इन्हें राजस्‍थान के हर जिला अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर आदि पर नियुक्ती दी गई। जिनका नाम कोविड हेल्थ असिस्टेंट (CHA) रखा। उस दौरान तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान 10 महीने चिकित्सा विभाग में सभी कार्य कराए और वैक्सीन आदि लगवाई। बाद में इन कोविड हेल्थ असिस्टेंट (CHA) की 31 मार्च 2022 में सेवा समाप्त कर दी गई। अब वही कोविड हेल्थ असिस्टेंट जिनकी सेवा समाप्‍त हो गई वे लगातार सरकार से नौकरी वापस पाने की गुहार लगा रहे हैं।

Rajasthan News in hindi

बहाली के लिए लड़ी लंबी लड़ाई

इन तमाम कोरोना वीरों जो सीएचए के रूप में उस समय भर्ती किए गए थे और जब महामारी समाप्‍त हो गई तो उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया था। वे जगह जगह एकत्र होकर अपनी बहाली के लिए संघर्षरत हैं। इन सीएचए (CHA) कर्मियों ने जयपुर शहीद स्मारक पर 93 दिनों तक धरना दिया। ये लोग कई पार्टी के नेताओं से मिले और उन्‍होंने नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक उन्हें नौकरी नहीं दी गई। जयपुर से जहां धरना चल रहा था वहां से बेहरमी से पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें हटवा दिया। अलग अलग थानों में बंद कर दिया। अभी भी कई लोगों पर मुकदमे दर्ज हैं। जयपुर में किरोड़ीलाल मीणा पूर्व राज्यसभा सांसद के नेत्तृव में धरना दिया गया था। जयपुर में धरना देने की परमिशन मांगी पर सरकार ने नहीं दी।

नयी बीजेपी सरकार से नौकरी मिलने की उम्मीद

सीएचए (CHA) कर्मियों ने बताया कि हम कोविड हेल्थ असिस्टेंट (CHA) को राजस्थान में चुनी गइ नयी बीजेपी सरकार से नौकरी मिलने की उम्मीद है। हम उनके सामने अपनी समस्‍या रखेंगे। राजस्थान में चिकित्सा विभाग में नर्सिंग स्टाफ की बहुत सारे पद रिक्त हैं। 16000 कोविड हेल्थ असिस्टेंट (CHA) जिनकी महामारी के बाद नौकरी चली गई है वे चाहते हैं​ कि बगैर आंदोलन के बीजेपी सरकार उन्‍हें नियुक्ति दे। ताकि उन्‍हें पहले की तरह दर दर भटकना ना पड़े।

बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी, रजत शर्मा ने भरा नामांकन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।