SHANTANU कौन है शांतनु जो लड़ेंगे मधेपुरा से चुनाव

Shantanu
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Jan 2023 05:20 PM
bookmark

SHANTANU AND SUBHASHINI : समाजवाद और लोहिया के सिद्धांतों पर राजनीति करने वाले शरद यादव कभी विपक्षी मोर्चे को एकजुट करने में धुरंधर माने जाते थे। विपक्ष को एक मंच पर जुटाने के लिए वे हमेशा एक मजबूत कड़ी के रूप में नजर आते थे।वे एक ऐसे नेता थे जिनका हर दल में सम्मान था। शरद यादव तो राजनीति का चर्चित चेहरा रहे लेकिन उन्होंने लंबे समय तक अपने परिवार को राजनीति से दूर ही रखा। कुछ समय पहले तक उनके बच्चों और परिवार के बारे में लोग कम ही जानते थे । लेकिन नीतीश कुमार द्वारा पार्टी से दरकिनार किए जाने और अपने गिरते हुए स्वास्थ्य को देख कर आखिरकार वह भी अपने बच्चों को राजनीति में ले आए ।शरद यादव की विरासत उनकी बेटी सुभाषिनी यादव और अब बेटा शांतनु संभाल रहे हैं ।शरद यादव लंबे समय से बिहार के मधेपुरा लोक सभा सीट से चुनाव लड़ते रहे कई बार जीते कभी हारे भी ।

SHANTANU AND SUBHASHINI

नितीश से धोखा खा कर टूट गए थे शरद 

जेडीयू से बाहर होने के बाद उनके राजनीतिक जीवन में एक समय ऐसा भी आया कि जब वह चाह कर भी मधेपुरा से चुनाव नहीं लड़ पा रहे थे ,टिकट का संकट था। नीतीश का साथ छोड़ने के बाद उनके लिए मधेपुरा में अपने अस्तित्व को बचाए रखने की चुनौती थी। आपको बता दें लालू और नीतीश का लंबे समय तक साथ निभाने वाले शरद यादव की बेटी सुभाषिनी को  विधानसभा का टिकट दिया था कोंग्रेस पार्टी ने। सुभाषिनी विधानसभा चुनाव से  ठीक  पहले  2020 में कांग्रेस में शामिल हुई और मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था ,लेकिन वह हार गई थी।

बेटा शांतनु है आरजेडी मे, बेटी शुभाषिनी कांग्रेस में 

शरद यादव चाहते थे कि मधेपुरा से उनके परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़े तब कांग्रेस ने उनकी बेटी को टिकट दिया था।  (Sharad Yadav son and daughter) 2020 से शरद यादव की बेटी उनकी विरासत को संभाल रही हैं अब उनके बेटे शांतनु भी राजनीति में सक्रिय हो गए हैं । एक बार फिर जब शरद यादव की नजदीकी लालू प्रसाद और नीतीश कुमार से बढ़ी तो वह तो सक्रिय रूप में उनकी पार्टी में शामिल नहीं हुए लेकिन उनका पुत्र शांतनु आरजेडी में में शामिल हो गया और अब वे बिहार की राजनीति में सक्रिय दिखाई देते हैं। कहा यह जा रहा है की शांतनु आने वाले लोकसभा चुनाव में मधेपुरा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

Tribute to Sharad Yadav : अखर गया सियासी शिल्पी का यूं चले जाना

अगली खबर पढ़ें

PM नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में Tent City का उदघाटन किया

06 11
Tent City In Varanasi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Jan 2023 05:05 PM
bookmark

Tent City In Varanasi :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में टेंट सिटी (Tent City In Varanasi) का उद्घाटन किया और 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

Tent City In Varanasi

क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं का दोहन करने के लिए गंगा नदी के तट पर टेंट सिटी की परिकल्पना की गई है। यह परियोजना शहर के घाटों के सामने विकसित की गई है जो विशेष रूप से काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद से वाराणसी में रहने की सुविधा प्रदान करेगी। इसे सार्वजनिक निजी भागीदारी के प्रारूप में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है।

पर्यटक आसपास के विभिन्न घाटों से नावों द्वारा टेंट सिटी पहुंचेंगे। टेंट सिटी का संचालन हर साल अक्टूबर से जून तक किया जाएगा और बारिश के मौसम में नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण तीन महीने के लिए इसे हटाया जाएगा।

वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भी संबोधित किया।

Auto Expo 2023 : कारों के मेले में लग रहा है कार प्रेमियों का ताँता

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Chhattisgarh Coal Levy Scam : ED ने विभिन्न राज्यों में की छापेमारी

05 12
Chhattisgarh Coal Levy Scam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 12:34 AM
bookmark

Chhattisgarh Coal Levy Scam : नयी दिल्ली/रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित कोयला लेवी घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Chhattisgarh Coal Levy Scam

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ में राजधानी रायपुर, कोरबा, दुर्ग और रांची (झारखंड) तथा बेंगलुरु (कर्नाटक) में छापेमारी की जा रही है। आईएएस अधिकारी एवं छत्तीसगढ सरकार में सचिव अंबालागन पी. से जुड़े परिसरों में भी छापेमारी की जा रही है।

संघीय एजेंसी ने छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में काम कर रहे 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी समीर विश्नोई के खिलाफ छापेमारी के बाद अक्टूबर में कथित घोटाले में धन शोधन की जांच शुरू की। विश्नोई पूर्व में भूतत्व एवं खनन विभाग के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं और मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम (सीएमडीसी) के प्रबंध निदेशक थे।

एजेंसी के अनुसार, ईडी की जांच ‘‘एक बड़े घोटाले से जुड़ी है, जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, कारोबारियों, नेताओं और बिचौलियों के एक गिरोह द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रत्येक टन कोयले पर 25 रुपये की अवैध उगाही की जा रही थी।’’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया, आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी, उनके एक रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी और एक अन्य कारोबारी सुनील अग्रवाल को अभी तक मामले में गिरफ्तार किया है।

Auto Expo 2023 : कारों के मेले में लग रहा है कार प्रेमियों का ताँता

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

News uploaded from Noida