Delhi : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की

24 11
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:13 AM
bookmark

Delhi News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे मुलाकात की।

Delhi News

सूत्रों ने कहा कि कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे।

इससे कुछ घंटे पहले कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

कुमार ने खरगे, गांधी और यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम देश में अधिक से अधिक पार्टियों को एकजुट करने के लिए सभी प्रयास करेंगे। हम सब मिलकर काम करेंगे।” उन्होंने कहा ' आज के निर्णयों के अनुसार हम आगे कदम बढ़ाएंगे। जो सहमत हैं उनके साथ बैठकर आगे की कार्रवाई तय करेंगे। '

कुमार विपक्षी नेताओं से मिलने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे थे।

UP News : ”बेटी मर चुकी है” पिता को फोन कर ससुराली फरार

UP News : नीचे 250 पेटी शराब ऊपर तरबूज, कानपुर में पकड़ी ‘पुष्पा’ स्टाइल में शराब तस्करी

Kolkata : कोलकाता मेट्रो ने रचा इतिहास, पानी में दौड़ा दी मेट्रो ट्रेन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kolkata : कोलकाता मेट्रो ने रचा इतिहास, पानी में दौड़ा दी मेट्रो ट्रेन

21 11
Kolkata News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Apr 2023 12:34 AM
bookmark

Kolkata News : कोलकाता मेट्रो ने बुधवार को उस समय इतिहास रच दिया जब उसकी एक ट्रेन ने देश में पहली बार एक नदी में बनी सुरंग में दौड़ लगाई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

Kolkata News

मेट्रो की इस ट्रेन में केवल अधिकारी और इंजीनियर सवार थे। यह हुगली नदी के नीचे से होती हुई कोलकाता से हावड़ा पहुंची।

अधिकारी ने कहा कि कोलकाता और इसके उपनगरों के लोगों को आधुनिक परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने की दिशा में यह एक 'क्रांतिकारी कदम' है।

मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कोलकाता के महाकरण स्टेशन से हावड़ा मैदान स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा की।

कोलकाता में शुरु हुई थी देश की पहली मेट्रो

देश की पहली मेट्रो रेलवे कोलकाता में ही 1984 में शुरू की गई थी। इसके बाद दिल्ली में 2002 में शुरू की गई थी और अब कई शहरों में इसकी शुरुआत हो चुकी हैं। वहीं कोलकाता की उपलब्धि में एक और अंडरवाटर मेट्रो जुड़ने जा रही है। भारत में अपनी तरह की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन की तुलना यूरोस्टार से की गई है, जो लंदन और पेरिस को जोड़ती है। ये हुंगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे होकर ये मेट्रो ट्रेन गुजरेगी। इसके शुरू होने से लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी.। हावड़ा स्टेशन सबसे ज्यादा 33 मीटर तक गहरा होगा, अभी हौज खास 29 मीटर तक सबसे ज्यादा गहरा स्टेशन है। सुरंग को बनाने में प्रति किलोमीटर 120 करोड़ रुपये तक का खर्च बताया जा रहा है।

Big News : आखिर एकजुट हुए राहुल और नीतीश, 2024 के लिए खाई ये कसम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Land for Job : ED ने लालू प्रसाद की बेटी रागिनी से पूछताछ की

19 12
Land for Job
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:42 PM
bookmark

Land for Job : नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेलवे में नौकरी पाने के बदले जमीन देने के कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव का बयान दर्ज किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रागिनी यादव पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश हुईं और धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। घोटाला उस समय हुआ था जब प्रसाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)-1 सरकार में रेल मंत्री थे।

Land for Job

एजेंसियों का आरोप है कि 2004-09 की अवधि के दौरान भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी के पदों पर विभिन्न व्यक्तियों को नियुक्त किया गया था और इसके बदले में संबंधित व्यक्तियों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और इस मामले में एक लाभार्थी कंपनी ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दी थी।

एजेंसी ने इस साल मार्च में रागिनी यादव, उनकी बहनों चंदा यादव और हेमा यादव और पूर्व राजद विधायक अबू दोजाना के पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई स्थित परिसरों पर छापे मारे थे।

ईडी ने सोमवार को इस मामले में रागिनी यादव के भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया था। लालू प्रसाद की पुत्री एवं राजद सांसद मीसा भारती से भी ईडी ने 25 मार्च को इस मामले में पूछताछ की थी। उसी दिन तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश हुए थे।

दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने हाल ही में मामले में कार्रवाई शुरू की है। सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी तथा बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की और ईडी ने राजद प्रमुख के परिवार के यहां छापेमारी की है।

ईडी ने छापेमारी के बाद कहा था कि उसने एक करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त की है और अपराध से अर्जित 600 करोड़ रुपये का पता लगाया है। ईडी का कहना है कि प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों की ओर से विभिन्न स्थानों पर रियल एस्टेट समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए निवेश का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Big News : आखिर एकजुट हुए राहुल और नीतीश, 2024 के लिए खाई ये कसम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।