Punjab:पंजाब में कांग्रेस चन्नी को घोषित नहीं करेगी सीएम का चेहरा

WhatsApp Image 2021 09 29 at 2.41.17 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Dec 2021 03:52 PM
bookmark

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली। पंजाब में दलित चेहरा चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi)को मुख्यमंत्री बनाने के बावजूद कांग्रेस पार्टी (Congress Party)आगामी विधानसभा चुनाव(Assembly Election) में किसी भी नेता को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर मैदान में नहीं उतरेगी। माना जा रहा है कि चुनाव पूर्व किसी भी संभावित बगावत को थामने के लिए यह फैसला लिया गया है।

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस आलाकमान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह(Capt Amrinder Singh) की पार्टी से विदाई के बाद बहुत फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। वह नहीं चाहता कि किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर पार्टी में किसी और को बगावत का मौका दे। इसलिए सामूहिक नेतृत्व में चुनाव में उतरने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पार्टी ने इस बार यह भी तय किया है कि एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा। गौरतलब है कि गुरुवार को पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी। इस दौरान राज्य में चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बतादें कि पंजाब में कांग्रेस का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी से होता दिखाई पड़ रहा है। जबकि भाजपा अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव की मुख्य धारा में उतरने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा से गठबंधन खत्म होने के बाद अकाली दल इस बार अकेले ही मैदान में उतर सकती है।

अगली खबर पढ़ें

Astro Tips for Money: नव वर्ष में बनना है धनवान तो 2022 से पहले घर में रखें ये खास चीज

Jyotish
Astro Tips for Money
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:21 PM
bookmark
Astro Tips for Money: नव वर्ष 2022 के आगमन में अब केवल 4 दिन का समय ही बचा है। वर्ष 2021 धन आगमन को लेकर कई लोगों के लिए खराब रहा है। 2022 को लेकर हर किसी की कामना है कि इसमें धन को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। अगर धन की देवी लक्ष्मी से जुड़े कुछ खास उपाय अगर किेए जाएं तो नए साल में मां लक्ष्मी का कृपा बनी रहेगी। आइये जानते हैं कि तिजोरी या धन स्थान (Astro Tips for Money) पर किन चीजों को रखने से आने वाला पूरा साल खुशहाल रहेगा। 1. शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखें। इसके साथ-साथ थोड़ी हल्दी की गांठें भी रखें। 2. लाल चंदन को पानी में घोलकर बिना टूटे हुए भोजपत्र पर मोर पंख से 'श्रीं' लिखें। इसके बाद इस भोजपत्र को तिजोरी में रखें दें। मां लक्ष्मी जल्द ही कृपा बरसाएंगी। साथ ही पैसा भी बढ़ता जाएगा। Noida Property News: नोएडा प्रॉपर्टी बाजार में तेजी, वरदान साबित होगा जेवर एयरपोर्ट- खार्या 3. ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की को तिजोरी या धन स्थान पर रखें। इन दोनों में से किसी भी एक यंत्र को विधिवत पूजन के बाद धन वाले स्थान पर या तिजोरी में रख दें। इस उपाय से तिजोरी कभी भी खाली नहीं रहेगी। साथ भी और धन में बरकत भी होगी। 4. दक्षिणावर्ती शंख का संबंध देवी लक्ष्मी से माना जाता है। इसे तिजोरी में रखने पर मां लक्ष्मी खुद इसकी ओर आकर्षित होती हैं और धन से जुड़ी तमाम समस्यायों का समाधान हो जाता है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है। 5. पूजा की सुपारी को गौरी-गणेश का रूप माना गया है। घर में इसकी पूजा कर तिजोरी या धन स्थान पर रखें। माना जाता है कि जहां गणेश जी का वास होता है, वहीं मां लक्ष्मी भी निवास करती हैं। इस उपाय से घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती हैं। यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी
अगली खबर पढ़ें

Covid Vaccine for Children-देश में बच्चों को कैसे और कौन सी लगेगी वैक्सीन, यहां जानें सब

Picsart 21 12 26 12 21 37 842
भारत में अब बच्चों को भी लगेगी कोरोना की वैक्सीन
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar30 Nov 2025 04:03 PM
bookmark
Covid vaccine for children in india-  का प्रकोप तो आप सभी को अच्छे से पता ही है। जब से कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है, तब से लोग थोड़ा और सतर्क होने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए भी वैक्सीन ड्राइव (Covid vaccine for children) की घोषणा कर दी है। 3 जनवरी से इसका आगाज कर दिया जाएगा। अब जब से ये खबर सामने आई है तब से सभी पेरेंट्स ये जानने के लिए काफी ज्यादा बेताब हैं कि वैक्सीन कैसे लगेगी और किस तरह से रजिस्ट्रेशन होगा? क्या जैसे वयस्कों को वैक्सीन लगी थी उसी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा? इन सब सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है। अभी इस बात का प्रधानमंत्री के द्वारा कोई एलान नहीं किया गया है कि बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं अगर बात करें तो DCGI ने बच्चों को Covaxin को लगाने की अनुमति दी है। ये वैक्सीन सिर्फ उन्हीं बच्चों को प्रदान की जाएगी जिनकी उम्र 12 वर्ष से अधिक है। साथ ही ये वैक्सीन (Covid Vaccine) इमरजेंसी में दी जा सकेगी। अभी इस बात का सरकार के द्वारा कोई जिक्र नहीं किया गया है कि वैक्सीन कितने चरणों में या किस प्रक्रिया को फॉलो करते हुए दी जाएगी। लेकिन हां बच्चों की वैक्सीन का आर्डर भारत बायोटेक को दिया गया है। एक बात और हम आप सभी को बता दें कि बच्चों को Covaxin दिए जाने से पहले जायडस कैडिला नाम की वैक्सीन को देने का विचार किया जा रहा था। लेकिन उसमें 2 की जगह 3 डोज़ की अनिवार्यता होती है, साथ ही उसमें किसी भी प्रकार के कोई सिरिंज का भी इस्तेमाल नहीं होता है। खैर फिलहाल के लिए तो इमरजेंसी की स्तिथि में बच्चों को Covaxin प्रदान की जाएगी।

वैक्सीन के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

अभी का जो वैक्सीन लगने का प्रोसेस है वो तो आप सभी को पता ही है। आपको सबसे पहले Cowin एप पर जाकर वहां रजिस्ट्रेशन करना होता है। उसके बाद आपको स्लॉट्स दिए जाते हैं, फिर आप उन स्लॉट में जाकर के वैक्सीनशन करवा लेते हैं। बुकिंग के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता होती है। अब यहां यह भी समस्या आती है कि कई ऐसे बच्चे हैं जिनके पास आधार कार्ड ही नहीं है। ऐसे में बच्चों को स्कूल में वैक्सीन दी जाएगी या फिर उनके लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा ताकि जो संक्रमण का खतरा अभी चल रहा है, बच्चे उससे सुरक्षित रह सकें। बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी एक और खास बात यह है कि बच्चों की वैक्सीनेशन डोज़ के बीच 90 दिनों का गैप रखा गया है। यानी कि अगर बच्चों के एग्जाम मार्च से अप्रैल के बीच में होते हैं तो उनके वैक्सीनेशन की जो डेट होगी वो नज़दीक होगी और बच्चों को पहली डोज तो लग ही चुकी होगी जिससे संक्रमण का खतरा थोड़ा सा कम रहेगा।

Read This Also-

Omicron: 17 राज्‍यों में फैल चुका है ओमिक्रॉन, यहां जानें अपने प्रदेश का हाल