G20 Countries: जी20 देश भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण करेंगे चर्चा : जितेंद्र सिंह

28 17
G20 Countries
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:03 PM
bookmark

G20 Countries: नई दिल्ली। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि जी20 देश बुधवार से शुरू हो रही भ्रष्टाचार रोधी कार्यकारी समूह की बैठक के दौरान चोरी हुई संपत्तियों की वसूली के अलावा भगोड़े आर्थिक अपराधियों को अधिक तेजी से पकड़ने तथा उन्हें प्रत्यार्पित करने के तरीकों पर विचार करेंगे।

G20 Countries

उन्होंने कहा कि भारत गुरुग्राम में होने वाली बैठक के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ कतई बर्दाश्त न करने की नीति सुनिश्चित करने तथा दुनियाभर में भ्रष्टाचार से निपटने की ओर प्रतिबद्धताओं को गहरा करने के वास्ते एक साथ मिलकर कदम उठाने पर जोर देगा।

जी20 की एक से तीन मार्च तक भ्रष्टाचार रोधी कार्यकारी समूह (एसीडब्ल्यूजी) की पहली बैठक के मद्देनजर जारी एक बयान में सिंह ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता के समय अभूतपूर्व आर्थिक, भूराजनीतिक और जलवायु चुनौतियां हैं।

इसमें कहा गया कि भारत की अध्यक्षता में जी20 देश भगोड़े आर्थिक अपराधियों को अधिक तेजी से पकड़ने तथा उन्हें प्रत्यर्पित करने तथा उनकी संपत्तियों को कुर्क करने जैसी भविष्य की कार्रवाई पर भी विचार-विमर्श करेंगे।

सिंह ने कहा कि भारत की अध्यक्षता का मकसद भ्रष्टाचार तथा आर्थिक अपराधों के खिलाफ कार्रवाई और चोरी हुई संपत्तियों की वसूली के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत करना है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए पारदर्शी नियामक रूपरेखा और प्रभावी आंतरिक नियंत्रण तंत्र वक्त की जरूरत है।

भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत की जी20 अध्यक्षता के साथ आगे बढ़ते हुए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भ्रष्टाचार रोधी कार्यकारी समूह की पहली बैठक आयोजित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय बैठक के दौरान 20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और नौ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 90 प्रतिनिधि भ्रष्टाचार रोधी अंतरराष्ट्रीय तंत्र को मजबूत करने पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श करेंगे।

Greater Noida: दादरी में अचानक हुआ जोरदार धमाका, चारों तरफ मची चीख पुकार Video वायरल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पुलिस प्रमुखों की नियुक्ति पर हमेशा के लिये एक बार में ही फैसला करेगा न्यायालय

26 19
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Feb 2023 12:24 AM
bookmark

Delhi News: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह हमेशा के लिये इस कानूनी मुद्दे पर फैसला करेगा कि क्या राज्यों में पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तय करने संबंधी शीर्ष अदालत के पहले के फैसले दिल्ली और अन्य शहरों पर भी लागू होंगे।

Delhi News

सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि जहां तक अस्थाना की नियुक्ति से संबंधित याचिकाओं की बात है, अधिकारी के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण ये याचिकाएं निरर्थक हो गई हैं।

प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के एक हिस्से पर गौर किए जाने की जरूरत है क्योंकि उसके आवर्ती प्रभाव हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि प्रकाश सिंह मामले में शीर्ष अदालत का फैसला केवल राज्य के पुलिस महानिदेशकों पर लागू होता है और दिल्ली जैसे शहरों तथा पुलिस आयुक्त के चयन पर नहीं।

पीठ ने कहा कि इस मामले को अप्रैल में सूचीबद्ध किया जाए। हाईकोर्ट ने एनजीओ ‘सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन’ (सीपीआईएल) की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि प्रकाश सिंह मामले में शीर्ष अदालत का फैसला, जिसमें कुछ पुलिस अधिकारियों के लिए न्यूनतम कार्यकाल और चयन से पहले यूपीएससी का एक पैनल का गठन अनिवार्य है, दिल्ली के पुलिस आयुक्त की नियुक्ति के लिए लागू नहीं था।

न्यायालय की पीठ ने कहा कि इस टिप्पणी (दिल्ली हाईकोर्ट की) पर ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि इस मुद्दे का आवर्ती प्रभाव है...हम तदनुसार इस एसएलपी (विशेष अनुमति याचिका) को अप्रैल में सूचीबद्ध करेंगे ताकि इस मुद्दे का समाधान हो सके।

पीठ में न्यायमूर्ति पी.एस.नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे.बी.पारदीवाला भी शामिल हैं। गैर सरकारी संगठन सीपीआईएल की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि जब तक दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले से उत्पन्न इस मुद्दे से निपटा नहीं जाता है, यह बार-बार सामने आता रहेगा।

इस पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि हम एक बार में हमेशा के लिये इसका फैसला करेंगे।

इस बीच, पीठ ने सिक्किम में एक नए डीजीपी की नियुक्ति की मांग वाली एक अन्य याचिका का निस्तारण कर दिया। न्यायालय को उसे बताया गया कि शीर्ष अदालत द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुरूप ही नियुक्ति की गई है।

अडाणी मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए हुई सिसोदिया की गिरफ्तारी : आप

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Telangana: तेलंगाना में इंजीनियरिंग की छात्रा ने की आत्महत्या

25 21
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:41 AM
bookmark

Telangana News: हैदराबाद। तेलंगाना के वारंगल में एक इंजीरियरिंग की छात्रा ने एक पुरुष मित्र द्वारा उसकी व्यक्तिगत तस्वीरों को दूसरों के साथ साझा करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Telangana News

पुलिस ने बताया कि छात्रा की एक स्नातक छात्र से दोस्ती थी, जो उससे प्यार करता था। उन्होंने बताया कि बाद में उसकी जान पहचान एक अन्य इंजीनियरिंग छात्र से हुई।

उन्होंने बताया कि युवती और स्नातक छात्र के बीच मतभेद पैदा हो गए और बाद में इस छात्र ने उसकी कुछ व्यक्तिगत तस्वीरों को अपने अन्य दोस्तों के साथ कथित तौर पर साझा किया।

पुलिस ने बताया कि इससे छात्रा परेशान हो गई और उसने रविवार शाम अपने एक रिश्तेदार के घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

छात्रा के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उसने दो पुरुषों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण इतना बड़ा कदम उठाया और अब वे पुलिस हिरासत में हैं।

एक अन्य घटनाक्रम में वारंगल जिले के एक सरकारी अस्पताल में स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष की छात्रा ने पिछले साल 22 दिसंबर को उसी कॉलेज में अपने वरिष्ठ पुरुष चिकित्सक द्वारा “परेशान” किए जाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था और इलाज के दौरान रविवार रात यहां उसकी मौत हो गई थी।

Delhi Road Block: सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरी आप; दिल्ली में अव्यवस्था

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।