Pathan Protest: पठान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद सुबह के शो रद्द

15 19
Pathan Protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2023 06:56 PM
bookmark
Pathan Protest: इंदौर (मध्यप्रदेश)। शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म "पठान" को बुधवार को परदे पर उतरते ही इंदौर में दक्षिणपंथी संगठनों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा जिससे स्थानीय सिनेमाघरों को इस शाहकार के सुबह के कुछ शो रद्द करने पड़े।

Pathan Protest

चश्मदीदों ने बताया कि शहर के सपना-संगीता सिनेमाघर में जुटे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फिल्म "पठान" के विरोध में भगवा झंडे फहराए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। चश्मदीदों के मुताबिक इनमें से कुछ प्रदर्शनकारियों के पास लाठियां भी थीं। कुछ प्रदर्शनकारी सिनेमाघर में घुसे और उन्होंने दर्शकों को बाहर निकल जाने को कहा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे सिनेमाघर में "पठान" नहीं चलने देंगे। इस बीच, शहर के कस्तूर सिनेमाघर में बजरंग दल ने "पठान" के खिलाफ प्रदर्शन किया और शाहरुख खान के खिलाफ नारेबाजी की। दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध प्रदर्शनों के मद्देजनर दोनों सिनेमाघरों में पुलिस बल तैनात किया गया था। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) दिशेष अग्रवाल ने बताया, "हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म पठान का विरोध कर रहे हैं। इसलिए फिल्म के सुबह के कुछ शो रद्द किए गए।" फिल्म "पठान" के आगामी शो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इस बारे में उचित फैसला किया जाएगा। गौरतलब है कि खान की फिल्म "पठान", इसके "बेशरम रंग" गाने में सह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को "भगवा" बिकनी में दिखाने के कुछ दिन पहले सामने आए विवाद के कारण दक्षिणपंथी समूहों के निशाने पर है। इंदौर में हिन्दू जागरण मंच और अन्य दक्षिणपंथी संगठन सिनेमाघरों में इस फिल्म के प्रदर्शन से पहले भी सड़कों पर उतरकर तीखा विरोध जता चुके हैं।

Bharat Jodo Yatra : जम्मू कश्मीर के रामबन में बारिश के बीच आगे बढ़ी राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Bharat Jodo Yatra : जम्मू कश्मीर के रामबन में बारिश के बीच आगे बढ़ी राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’

Bharat 1
Rahul's 'Bharat Jodo Yatra' goes ahead amid rain in Ramban, Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2023 06:42 PM
bookmark
रामबन/जम्मू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बारिश के बीच बुधवार को रामबन से अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को आगे बढ़ाया और अब वह बनिहाल की ओर जा रहे हैं।

Bharat Jodo Yatra : Rahul Gandhi

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन से बनिहाल की यात्रा चुनौतीपूर्ण हो सकती है। कश्मीर को बाकी देश से जोड़ने वाले इस 270 किलोमीटर लंबे और एकमात्र राजमार्ग पर पंथियाल, मेहर तथा मगरकोट जैसे अनेक हिस्से हैं, जहां बारिश के बीच पहाड़ों से पत्थरों के गिरने की आशंका है।

Noida News: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश का चौथाई योगदान जनपद का

रामबन जिले में भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर पत्थर गिरने के बाद बुधवार को राजमार्ग पर यातायात निलंबित कर दिया गया। पत्थर गिरने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जहांजैब सिरवाल ने बताया कि यात्रा भारी बारिश के कारण एक घंटे की देरी से बाठी से सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई और अपने 131वें दिन यह सुगमता से बढ़ रही है।

Bharat Jodo Yatra : Rain and Snow

अपनी पहचान बन चुकी सफेद टी-शर्ट पहनकर ही यात्रा शुरू करने वाले राहुल ने बाद में एक काला रेनकोट पहन लिया। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक हाथों में तिरंगा लेकर राहुल के स्वागत के लिए रास्ते पर जमा हुए हैं। जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष विकार रसूल वानी को राहुल गांधी के साथ चलते हुए और अनेक नेताओं से उनका परिचय कराते हुए देखा गया।

Jammu and kashmir कश्मीर में तेज बर्फबारी, श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं प्रभावित

यात्रा के लांबर शिविर स्थल में कुछ इंच तक बर्फ गिरी है, वहीं बनिहाल में रातभर तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। इसने पंजाब से होते हुए बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर में प्रवेश किया। बनिहाल में विश्राम के बाद यात्रा 27 जनवरी की सुबह कश्मीर के लिए रवाना होगी। राहुल गांधी बनिहाल में गणतंत्र दिवस मना सकते हैं। इस अवसर पर वह राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं। यात्रा के अंत में राहुल गांधी का 30 जनवरी को श्रीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida   #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Jammu and kashmir कश्मीर में तेज बर्फबारी, श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं प्रभावित

12 16
Jammu and kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2023 06:16 PM
bookmark

Jammu and kashmir: श्रीनगर। कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर ताजा बर्फबारी से दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई, जिससे घाटी में बुधवार को विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने दिन बढ़ने पर बारिश की तीव्रता कम होने का पूर्वानुमान लगाया है।

Jammu and kashmir

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों की आवाजाही में विलंब हुआ। हालांकि हवाई अड्डे पर अधिक बर्फ एकत्रित नहीं हुई है, लेकिन दृश्यता के 500 मीटर पर पहुंचने से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ।

उन्होंने बताया कि दृश्यता के कम से कम 1000 मीटर होने पर विमानों का संचालन बहाल किया जाएगा।

यातायात विभाग के मुताबिक, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ जगहों पर बारिश के दौरान पत्थर गिरने की कुछ घटनाएं हुईं, लेकिन यातायात सुचारु रहा। लोगों को नाशरी और बनिहाल के बीच राजमार्ग पर तब तक जाने से बचने को कहा गया है, जब तक कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ वहां से गुजर न जाए।

यातायात विभाग ने कहा, ‘‘ भारत जोड़ो यात्रा के रामबन से बनिहाल की ओर जाने के मद्देनजर, काजीगुंड से बनिहल-रामबन की ओर और नाशरी से रामबन-बनिहल की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।’’

इस बीच, घाटी में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। काजीगुंड में तापमान शून्य से नीचे 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में तापमान शून्य से नीचे 0.7 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में शून्य से नीचे 4.6 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में शून्य से नीचे 2.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को कुछ इलाकों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बर्फबारी या बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।

कश्मीर में अभी ‘चिल्लई-कलां’ का दौर जारी है। यह 40 दिन तक चलता है, जिसमें कश्मीर घाटी में शीतलहर चलने के साथ ही तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाती है। इस अवधि में बर्फबारी की प्रबल संभावना रहती है, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है।

‘चिल्लई-कलां’ का दौर 30 जनवरी को समाप्त होगा और उसके बाद 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द’ शुरू होगा, जिसमें भी कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी रहेगी। फिर 10 दिन का ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर रहेगा, तब घाटी में ठंड में कमी आने लगेगी।

Political News : अनिल एंटनी के इस्तीफे के बाद भाजपा ने कहा, कांग्रेस ‘चमचों का दरबार’

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच