Political News : अगले साल लोकसभा चुनाव में संप्रग-तीन की काफी संभावना है : सिब्बल

21 20
There is a lot of possibility of UPA-3 in Lok Sabha elections next year: Sibal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:55 AM
bookmark
नयी दिल्ली। राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को कहा कि 2024 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)-तीन की काफी संभावनाएं हैं। बशर्ते विपक्षी दलों के पास समान मकसद हो और इसे प्रतिबिंबित करने वाला एक एजेंडा हो। वे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए उम्मीदवारों को खड़ा करते समय कुछ पाने और कुछ देने के लिए तैयार रहें।

Political News

Saharanpur News : फर्जी इनकम टैक्स अफसरों ने कपड़ा व्यापारी से की एक लाख की ठगी

दलों को करनी चाहिए नई सोच पर बात विपक्ष की एक प्रमुख आवाज और कांग्रेस के पूर्व नेता सिब्बल ने कहा कि साझा न्यूनतम कार्यक्रम के बजाय विपक्षी दलों को भारत के लिए नयी सोच पर बात करनी चाहिए। सिब्बल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की अहम बैठक होगी, जिसकी मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अखिल भारतीय कांग्रेस समेटी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा विरोधी गठबंधन बनाने को लेकर विचार-विमर्श करेंगे।

Political News

Amaranth Yatra 2023: सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में होगी यात्रा, संयुक्त बैठक आयोजित

भाजपा को हराया जा सकता है सिब्बल ने एक साक्षात्कार में कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत इस बात का उदाहरण है कि भाजपा को हराया जा सकता है, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव अलग आधारों पर लड़ा जाता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि 2024 की चुनावी लड़ाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नहीं, बल्कि उस विचारधारा के खिलाफ है जिसे वह बनाए रखना चाहते हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : CM योगी ने Twitter पर बना डाला महा रिकॉर्ड, जानें क्या किया

08 14
Yogi Adityanath
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:58 AM
bookmark

UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का सोशल मीडिया पर जलवा लगातार बरकार है। सोशल मीडिया साइट पर उनके फॉलोवर्स की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। यदि माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter की बात करें तो सीएम योगी आदित्यनाथ के फॉलावर्स की संख्या 25 मिलियन या 2.5 करोड़ हो गई है। यूपी ही नहीं देश के बड़े-बड़े दिग्गज नेता भी इस संख्या पर नहीं पहुंच सके हैं। इतने ज्यादा फॉलोवर्स वाले योगी आदित्यनाथ पहले सीएम बन गए हैं।

UP News

आपको बता दें कि ट्विटर पर इतने ज्यादा फॉलोवर्स वाले योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। यह आंकड़ा उन्होंने 8 साल बाद पाया है। सितंबर 2015 में योगी पहली बार ट्विटर पर आए थे। तब वे सांसद हुआ करते थे। 2017 में यूपी के सीएम बनने के बाद उन्होंने कानून व्यवस्था और सुशासन को लेकर कई काम किए। जिसके बाद उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ। वे अपनी कार्यशैली और एक्शन को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। यूपी ही नहीं दूसरे राज्यों के युवा उन्हें खूब पसंद करते हैं। दूसरी बार यूपी का मुख्यमंत्री बन उन्होंने यह बता दिया कि जनता में उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।

मोदी-शाह क्लब में शामिल हुए योगी

ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ ने 2.5 करोड़ फॉलोअर्स (CM Yogi Twitter Followers) का आंकड़ा छू लिया है। ऐसा कर वे पीएम मोदी और अमित शाह के क्लब में शामिल हो गए हैं। सीएम योगी की पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर ही नहीं ऑफलाइन भी है। वे ट्विटर के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम और कू ऐप पर काफी एक्टिव रहते हैं। सबसे एक्टिव सीएम और नेता में उनकी गिनती होती है। अक्सर अपने एक्शन को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सुर्खियों में रहते हैं।

Political News : कांग्रेस के बिना भाजपा विरोधी कोई मोर्चा नहीं हो सकता प्रभावी : रालोद

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political News : मोदी सरकार का मजबूत पहलू वादों को पूरा करना है : जयशंकर

12 22
The strong aspect of the Modi government is the fulfillment of promises: Jaishankar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:43 PM
bookmark
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि लोगों से वादे हर कोई करता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार का मजबूत पहलू यह है कि वह दी गई समयसीमा में सेवाएं उपलब्ध कराती है और परियोजनाओं को पूरा करती है। उन्होंने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोगों तक पहुंचने के अभियान ‘संपर्क से समर्थन’ के तहत यहां बदरपुर में आयोजित एक समारोह में यह बात कही।

Political News

मोदी सरकार में पूरी हो रहीं परियोजनाएं जयशंकर ने बदरपुर में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के तापीय विद्युत संयंत्र क्षेत्र में विकसित किए जा रहे इको पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा ​कि चुनाव के बाद, वे लोगों से किए वादों को भूल जाते हैं, लेकिन मोदी सरकार में लोग आज सेवाओं को उपलब्ध होते और परियोजनाओं को पूरा होते देख रहे हैं।

Noida News : देखते ही देखते बाइक को काटकर कर देता था जुगाड़ में तब्दील, जानें पूरा मामला

दिसंबर में हो सकता है ईको पार्क का उद्घाटन दक्षिण दिल्ली से सांसद और भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि इको पार्क का उद्घाटन दिसंबर में किए जाने की योजना है। जयशंकर ने इस परियोजना के लिए एनटीपीसी और इस तरह की हरित परियोजना पर काम करने के लिए पार्टी सांसदों और स्थानीय नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह इको पार्क दिल्ली के लिए नए फेफड़े की तरह होगा। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो इस परियोजना का हिस्सा हैं। यह न केवल प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा, बल्कि इसके आसपास आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर लोगों के जीवन को भी आसान बनाएगा। मोदी सरकार सिर्फ वादे नहीं करती। यह जो काम शुरू करती है उसे एक निश्चित समयसीमा में पूरा करती है।

Political News

भाजपा ने किया विकास तीर्थ यात्रा का आयोजन भाजपा ने विकास तीर्थ यात्रा का आयोजन किया है, जो बदरपुर के इको पार्क से शुरू हुई और जयशंकर तथा भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता इसमें शामिल हुए। मंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि बदरपुर के लोग यह भी देखेंगे कि कौन सी सरकार काम करती है और कौन सी सरकार केवल वादे करती है।

Cyclone Biparjoy : बिपारजॉय के बाद कच्छ में सामान्य हो रही स्थिति, सड़कें की गईं साफ

सर्वोत्तम तरीकों को भारत लाना चाहती है सरकार उन्होंने कहा कि एक विदेश मंत्री के रूप में मैं आपसे कह सकता हूं कि मैं दुनियाभर के देशों की यात्रा करता हूं, कई शहरों और राजधानियों को देखता हूं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तौर-तरीकों को भारत में लाया जाए। जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का भी दृष्टिकोण यही है कि जब भी वह विदेश में कोई ऐसा काम देखते हैं, जैसे नदी की सफाई या स्टेशन का निर्माण या नयी तकनीक को अपनाना, तो वह उन सर्वोत्तम तरीकों को भारत में भी लाना चाहते हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।