Ind Vs SA: टी 20 सीरीज में राहुल और कुलदीप नहीं होंगे टीम का हिस्सा, ऋषभ पंत को पहली बार मिली कप्तानी

Images 12
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:07 AM
bookmark
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बात करें तो 5 टी-20 मैचों की सीरीज से एक दिन पहले टीम इंडिया (Ind Vs SA) को काफी नुकसान हो गया है। रोहित शर्मा की बात करें तो गैरहाजिरी में कप्तान बनाए जाने वाले केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा नहीं होने जा रहे हैं। वो भी चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया (Ind Vs SA) की कप्तानी करने वाले हैं। वहीं, हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान बनाया दिया गया है। राहुल और कुलदीप की जगह किसको मौका मिलना है, इसका ऐलान नहीं हुआ है। पंत IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनाए गए थे। राहुल के बाहर होने से देखा जाए तो टीम इंडिया की ओर से ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन को ओपनिंग का मौका मिलने जा रहा है। पहले इन दोनों में से कोई एक राहुल के साथ पारी की शुरू करने जा रहे थे। इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो तैयारियों के तौर पर देखा जा चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। https://twitter.com/BCCI/status/1534523444900990978?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1534523444900990978%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=about%3Asrcdoc बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में यह जानकारी साझा किया है कि भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल मंगलवार को नेट सेशन में बैटिंग करते समय दाईं जांघ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। इस वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ गया था। वहीं, बैटिंग के दौरान देखा जाए तो नेट्स में कुलदीप यादव के दाएं हाथ में गेंद लग गई थी, जिस कारण वह चोटिल हो गए और उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ गया। ऋषभ पंत टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में देखा जाए तो भारत के 8वें कप्तान होने जा रहे हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन इस फॉर्मेट में भारत की संभाल चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में पंत भारत के 42वें कप्तान होंगे।    
अगली खबर पढ़ें

Mithali Raj: मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Mithali raj
Mithali Raj
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jun 2022 09:28 PM
bookmark

Mithali Raj : भारत की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकी हैं। मिताली राज ने बुधवार की दोपहर को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। इसी के साथ मिताली ने 23 साल के अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है।

Mithali Raj

मिताली राज ने 39 साल की उम्र में संन्यास लेने का ऐलान किया। मिताली राज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं एक छोटी बच्ची थी जब मैंने ब्लू जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। ये सफर काफी लंबा रहा, जिसमें हर तरह के पल देखने को मिले। पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक थे। हर सफर की तरह ये सफर भी खत्म हो रहा है और आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं।'

मिताली राज भारत की सबसे सफल महिला बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैचों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए। मिताली राज ने टीम इंडिया के लिए 232 वनडे मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 7805 रन निकले। मिताली राज के नाम वनडे में 64 अर्धशतक और 7 शतक दर्ज हैं, इस दौरान उनका औसत 50.68 का रहा। मिताली राज ने 89 टी20 मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए।

मिताली राज के नाम हैं ये रिकॉर्ड मिताली राज के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। मिताली राज भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तानी करने वाली कप्तान भी हैं। मिताली राज ने 155 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी, जिसमें से टीम को 89 मैचों में जीत मिली और 63 में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने 8 टेस्ट मैच और 32 टी20 मैचों में भी कप्तानी की थी।

अगली खबर पढ़ें

Sunil Gavaskar Inning: एक पारी की वजह से ये महान खिलाड़ी हुआ बदनाम, ये जानकार आप भी होंगे हैरान

WhatsApp Image 2022 06 07 at 12.49.21 PM
Pic Source: newswaali
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:48 PM
bookmark
नई दिल्ली: लिटिल मास्टर, रन बनाने में माहिर समझे जाते हैं कई महान पारियां खेल चुके हैं लेकिन एक पारी से सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar Inning) काफी बदनाम हुए थे। ये है आज के दिन गावस्कर द्वारा खेली गई पारी काफी यादगार हो गई थी। उस पारी के बारे में याद कर गावस्कर कभी अफसोस नहीं करना चाहते है। और दुनिया उसको कभी भूलने नहीं वाली है। सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे और उन्हें खेल के महान खिलाड़ियों में से एक समझा जाता था। उन्होंने सीमित ओवरों (Sunil Gavaskar Inning) के मुकाबले देखा जाए तो वनडे में काफी नाम कमा चुके हैं। लेकिन वे वनडे में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी किया था। उन्होंने अपने करियर में एक शतक और 27 अर्धशतक के साथ 35.13 की औसत से 108 एकदिवसीय मैचों में 3092 रन पूरा कर लिया था। लेकिन 47 साल पहले खेली गई पारी में काफी कुछ यादगार रहा है जिसको कोई भी भूलना नहीं चाहता। उनकी एक पारी को ज्यादातर गलत कारण से काफी याद करते हैं। मुंबई के सबसे बेहतरीन तकनीकी बल्लेबाज माने जा रहे इस क्रिकेटर ने 1975 के विश्व कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी जबरदस्त बल्लेबाजी किया था। लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 174 गेंदों पर केवल 36 रन की पारी खेली थी। माइक डेनिस की अगुवाई में बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। और 60 ओवर में 334/4 का बड़ा स्कोर बनाने में में कुछ हद तक कामयाब हो गए थे। अंग्रेजों के सलामी बल्लेबाज डेनिस एमिस ने 18 चौकों की सहायता से बात करें तो 147 गेंदों में 137 रनों की बेहतरीन पारी खेल लिया था। ऐसी पारियां उस जमाने में काफी तेज समझी जाती है। इसके अलावा कीथ फ्लेचर और क्रिस ओल्ड ने भी काफी सही समय पर अर्धशतक लगाया था। भारतीय बल्लेबाजों में से देखा जाए तो तेज खेलकर रन चेज को लेकर जोर लगाने की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन वे शुरू से ही अपने खोल में चलना शुरू हो गई थे और कभी भी इससे बाहर नहीं निकल पाए। दुनिया से मानों बेखबर गावस्कर आखिर तक नाबाद बने हुए थे क्योंकि भारत ने अपनी पारी 132/3 पर समाप्त कर दिया था। जिससे टीम इंडिया क्रिकेट के घर में 202 रनों के बड़े अंतर से मैच में हार का सामना करना पड़ा। गावस्कर ने 20.68 की स्ट्राइक-रेट से खेल लिया था, इस परी को लेकर सबने अनुभवी बल्लेबाज की बहुत आलोचना हो गई थी। वैसे गावस्कर विश्व कप के पहले संस्करण में भारत के प्रमुख रन-स्कोरर हो गए थे, जिन्होंने नाबाद 65 के शीर्ष स्कोर बनाने के साथ 113 की औसत से 113 रन की पारी खेली थी।