Saturday, 16 November 2024

Saurav Ganguly: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा ? शाह ने बयान देकर साझा की जानकारी

नई  दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष (Saurav Ganguly) पद…

Saurav Ganguly: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा ? शाह ने बयान देकर साझा की जानकारी

नई  दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष (Saurav Ganguly) पद से इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं। गांगुली ने अक्टूबर 2019 में इस पद को संभाल लिया था। गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बन गए है।

दरअसल, गांगुली (Saurav Ganguly) बुधवार को ही एक ट्वीट कर सनसनी मचाकर रख दिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बनाने जा रहा हूं। जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करने जा रहा है। मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करते ही आप समर्थन जारी रखने जा रहे हैं।

सौरव के इस ट्वीट को जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की चर्चा शुरू कर दी गई थी। हालांकि इसी बीच जय शाह ने देखा जाए तो एएनआई से कहा कि गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया गया है।

सौरव गांगुली की बात करें तो BCCI की कमान संभालते ही 65 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। दरअसल, सौरव गांगुली 65 साल बाद देखा जाए तो ऐसे पहले टेस्ट क्रिकेटर हो चुके हैं, जो बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर काबिज हो गए थे। इससे पहले टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर ‘विज्जी’ के नाम से मशहूर महाराजा कुमार विजयनगरम बीसीसीआई का अध्यक्ष बन गए थे, जो 1954 से 1956 तक इस पद पर बने हुए थे।

बीसीसीआई प्रेसिडेंट को देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेटर सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव भी इस पद पर बने हुए थे। लेकिन 2014 में गावस्कर और शिवलाल दोनों अंतरिम अध्यक्ष थे। एन. श्रीनिवासन के बाद उनकी नियुक्ति कर दी गई थी।

 

Related Post