Monday, 13 January 2025

Ind Vs SA: टी 20 सीरीज में राहुल और कुलदीप नहीं होंगे टीम का हिस्सा, ऋषभ पंत को पहली बार मिली कप्तानी

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बात करें तो 5 टी-20 मैचों की सीरीज से एक दिन पहले टीम इंडिया…

Ind Vs SA: टी 20 सीरीज में राहुल और कुलदीप नहीं होंगे टीम का हिस्सा, ऋषभ पंत को पहली बार मिली कप्तानी

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बात करें तो 5 टी-20 मैचों की सीरीज से एक दिन पहले टीम इंडिया (Ind Vs SA) को काफी नुकसान हो गया है। रोहित शर्मा की बात करें तो गैरहाजिरी में कप्तान बनाए जाने वाले केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा नहीं होने जा रहे हैं।

वो भी चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया (Ind Vs SA) की कप्तानी करने वाले हैं। वहीं, हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान बनाया दिया गया है। राहुल और कुलदीप की जगह किसको मौका मिलना है, इसका ऐलान नहीं हुआ है।

पंत IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनाए गए थे। राहुल के बाहर होने से देखा जाए तो टीम इंडिया की ओर से ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन को ओपनिंग का मौका मिलने जा रहा है। पहले इन दोनों में से कोई एक राहुल के साथ पारी की शुरू करने जा रहे थे।

इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो तैयारियों के तौर पर देखा जा चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है।

बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में यह जानकारी साझा किया है कि भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल मंगलवार को नेट सेशन में बैटिंग करते समय दाईं जांघ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। इस वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ गया था। वहीं, बैटिंग के दौरान देखा जाए तो नेट्स में कुलदीप यादव के दाएं हाथ में गेंद लग गई थी, जिस कारण वह चोटिल हो गए और उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ गया।

ऋषभ पंत टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में देखा जाए तो भारत के 8वें कप्तान होने जा रहे हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन इस फॉर्मेट में भारत की संभाल चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में पंत भारत के 42वें कप्तान होंगे।

 

 

Related Post